हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक नए लेख में जहाँ पर हम Best Business Ideas Ideas in Hindi। Business Ideas Hindi 2024 बिज़नेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में जानने वाले हैं.
ऐसे में अगर आप इंटरनेट पर Business Ideas in Hindi with low investment। Business Ideas in Hindi 2024। Best Business Ideas in Hindi। New Business Ideas in Hindi। Top Business Ideas in Hindi या फिर कौन सा बिज़नेस करें? को सर्च कर रहें है तो ज़ाहिर सी बात है की आप कोई न कोई बिज़नेस जरूर शुरू करना चाहते हैं, और आपका बिज़नेस में बहुत ज्यादा इन्ट्रेस्ट भी है, ऐसे में अगर इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ पॉवरफुल बिज़नेस आईडियाज से आपकी थोड़ी सी भी मदद कर पाते है तो यह हमारे लिए बहुत ही ज्यादा ख़ुशी की बात होगी.
तो दोस्तों जैसा हम सब जानते है की जॉब और बिज़नेस में सबसे ज्यादा पैसा बिज़नेस में होता है, चाहे हम जॉब ही क्यों ना कर रहे हो पर हमारे दिमाग में कहीं न कहीं बिज़नेस करनें की धारणा चलती रहती है, क्योंकि हम यह अच्छे से जानते हैं की एक बिज़नेसमैन हमेशा ही एक जॉब वाले बन्दे से ज्यादा पैसे कमाता है, और एक अच्छी लाइफ़ जीता है.
लेकिन ज्यादातर लोग एक अच्छा बिज़नेस आईडिया और बड़ा इन्वेस्टमेंट न होने की वजह से बिज़नेस करने की इच्छा को अपने मन में ही दबाये रखतें हैं, पर हमें यह पता होना चाहिए की बहुत सारे ऐसे भी बिज़नेसस है जो कम इन्वेस्टमेंट में भी शुरू किये जा सकते है, और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमाए जा सकते है. ऐसे में काफ़ी रिसर्च और मेहनत के बाद हम आपके लिए कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज लेकर आये है जिसके ज़रिये आप बिज़नेस तो स्टार्ट कर सकते हैं साथ में कंपनी भी बना सकते है, इंटरनेट पर काफ़ी खोजनें के बाद हम कुछ ही फ्यूचरिस्टिक बिज़नेस आइडियाज को छांटकर आपके बीच लेकर आये है.
अगर इन बिज़नेस आइडियाज को आप गंभीरता से लेते हैं और पूरी स्ट्रेटजी और प्लानिंग के साथ कड़ी मेहनत करते हैं तो आज से कुछ साल बाद यह कम्पनी के रूप में भी तब्दील हो सकती है, लेकिन इसके लिए ज़रूरी होगी बराबर प्लानिंग की, लेकिन जैसा की हम सभी जानते हैं की शुरुआत में थोड़ा कम मुनाफ़ा होता है इसलिए ज्यादातर लोग शुरुआत में ही हार मान जाते है, लेकिन ध्यान रहे बिज़नेस अगर को बहुत ज्यादा दूर तक ले जाना है तो मेहनत ज्यादा करना ही पड़ता है.
क्योंकि बिज़नेस में अगर पैसा बहुत ज्यादा है तो मेहनत भी बहुत ही ज्यादा है, लेकिन अगर कंसिस्टेंसी और प्लानिंग के साथ किसी भी काम को किया जाए तो पहाड़ को भी छेनी हथौड़ी से तोड़ा जा सकता है, जिसका उदाहरण माउंटेन मैन दशरथ मांझी जी है, जिसनें जिद्द किया और 56 किलोमीटर का पहाड़ छेनी हथौड़ी से 22 साल में तोड़ दिया.
ऐसे में अब रही बात कॉम्पीटिशन की तो आप चाहे किसी जॉब के लिए तैयारी करें या फिर बिज़नेस करें आपको कॉम्पीटिशन का सामना तो करना ही पड़ेगा, लेकिन मैंने आपसे पहले ही कहा की अगर आप प्रॉपर प्लानिंग और स्ट्रेटजी के साथ मेहनत करते हैं तो आप सबसे आगे निकल सकते है.
इन बिज़नेस आइडियाज में कुछ ऐसे भी बिज़नेस है जो बहुत ही जबदस्त है, इसको कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है, और सबसे बड़ी बात तो यह है की अगर इसे आप ध्यान से पढतें हैं तो आपको सीख के साथ यह आईडिया भी मिलेगा की किस बिज़नेस में कितना स्कोप है.
तो चलिए जानतें है वो [10] पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज जिससे करोड़ो की कंपनी बन सकती है। Business Ideas Hindi 2024
10 Powerful Business Ideas in Hindi
अक्सर पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज में Low Investment Business Ideas in Hindi यानी Low Cost Business Ideas Hindi के बारें में लोग ज्यादा जानना चाहतें है ऐसे में आइये पूरी डिटेल्स के साथ जानते हैं.
1. शेयर बाजार में बिज़नेस
शेयर बाजार में बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए विश्वास, साहस, और ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है. भारतीय शेयर बाजार व्यापार दुनिया के सबसे बड़े और अधिक लाभदायक बाजारों में से एक है. यहां कई भारतीय अपने पैसे को निवेश करते हैं और कई लोगों के लिए यहां एक अच्छा कारोबार का स्रोत भी है. निवेश के अलावा शेयर मार्केट, बिजनेस का भी अवसर प्रदान करता है.
शेयर बाजार व्यापार में दो तरह के व्यवसायिक विकल्प हैं – सब-ब्रोकर व्यवसाय और म्यूचुअल फंड एजेंट व्यवसाय.
सब-ब्रोकर बिजनेस:
सब-ब्रोकर व्यापार शेयर बाजार में वित्तीय सलाहकारों की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस व्यापार में उन्हें अधिक ज्ञान और विशेषता के साथ नए ग्राहकों को जुटाने और उन्हें विभिन्न निवेश उत्पादों के बारे में सलाह देने का काम होता है. व्यक्ति अपनी इच्छा और क्षमता के अनुसार या तो एक सब-ब्रोकर बन सकता है या फिर अपनी सब-ब्रोकर फ्रैंचाइजी खोल सकता है।
सब-ब्रोकरशिप (sub brokership) बिज़नेस को शुरू करनें के लिए व्यक्ति को दो विकल्प होते हैं. पहले, व्यक्ति एक सब-ब्रोकर बनकर काम कर सकता है जिसमें उसे 20,000 से लेकर 60,000 रुपये की लागत होती है. यहां लागत की राशि ब्रोकर से ब्रोकर तक निर्भर करती है. दूसरे विकल्प में, व्यक्ति एक फ्रैंचाइजी के तहत काम कर सकता है जिसमें लागत राशि न के बराबर होती है.
लोगों में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की संख्या काफी अधिक है और इसी कारण इस बिज़नेस में बहुत फायदा हो सकता है. सब-ब्रोकर व्यवसाय से आप अपनी क्षमता और रुचि के आधार पर अधिक से अधिक आय कमा सकते हैं. आपका कमीशन ब्रोकरेज पर या क्लाइंट्स बेस पर या फिर दोनों से आ सकता है, फ्रैंचाइज़ी के मुकाबले सब-ब्रोकरशिप की इनकम अधिक होती है.
म्यूचुअल फंड एजेंट बिज़नेस:
म्यूचुअल फंड एजेंट(Mutual Fund Agent) बिज़नेस उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करने में माहिर हैं और एक अच्छे निवेश विकल्प की तलाश में हैं. इस व्यापार में व्यक्ति ग्राहकों को उचित म्यूचुअल फंड चुनने में मदद करता है जिससे उन्हें बेहतर निवेश की संभावना होती है.
इस बिज़नेस को शुरू करनें के लिए व्यक्ति को कुछ आवश्यकताओं को पूरा करना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस को जमा करना होगा और काफी कम लागत में यहां बिज़नेस आप शुरू कर सकते हो.
म्यूचुअल फंड बाजार में लोगों की निवेश की संख्या हाल ही में काफी अधिक हो गई है और इसी कारण यह व्यापार भविष्य में अच्छा इनकम कमा सकता है.
2. जूट का बैग बनाने और बेचने का बिज़नेस-
जूट का बैग बनानें का बिज़नेस हर साल लगभग 18% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है, जिसका मुख्य कारण प्लास्टिक का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होना और इससे नुकसान, जिसकी वजह से ज्यादातर देशों की सरकरों ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है.
क्योंकि इस बात को हम लोग भलीभांति जानते है की आज प्लास्टिक के ज्यादा इस्तेमाल से हमारी पृथ्वी पर क्या प्रभाव पड़ रहा है, पृथ्वी पर प्रदूषण का एक कारण प्लास्टिक भी है जिसके कारण हर साल ग्लोबल वारमिंग तेजी से बढ़ता जा रहा है, ऐसे में प्लास्टिक बैग का सबसे बढियां ऑप्शन है, जूट का बैग.
अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो अच्छे मुनाफ़े के साथ-साथ एनवायरनमेंट को अच्छा बनाने में भी हेल्प कर सकते है, आज बड़ी-बड़ी कंपनियां जूट के बैग बनाने का बिज़नेस शुरू कर रही है, जूट बैग के बिज़नेस का मार्केट 2021 तक $2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आसपास था, जो की अब 18% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रहा है.
इस बिज़नेस को शुरू करनें के लिए आपको ₹40,000 से ₹50,000 रूपए तक की ज़रूरत होती है, जूट बैग में आप कैरी बैग, शौपिंग बैग, लगेज बैग, बोतल बैग, वाइन बोतल बैग जैसे और भी कई शानदार बैग बनाकर उन्हें मार्केट में बेच सकते है, असल में सबसे ज्यादा जूट का बैग बनाने का बिज़नेस अपने देश भारत में ही होता है.
इस बिज़नेस को शुरू करके आप ₹35,000-50,000 रूपए हर महीनें आसानी से कमा सकते है, और अगर आप थोड़ी और प्लानिंग और स्ट्रेटजी के साथ कड़ी मेहनत करते हैं तो फ्यूचर में बैग मैन्युफैक्चरिंग की कंपनी भी बना सकते है. बस ज़रूरत है प्लानिंग, कंसिस्टेंसी और 3-4 साल की कड़ी मेहनत करने की, जिससे आप भविष्य में जूट के बैग से ही अमीर बन सकते हैं, इसका भविष्य भी बहुत बेहतरीन होनें वाला है क्योंकि प्लास्टिक का यूज एक प्रॉब्लम है और जूट का बैग उसका सलूशन.
जूट का बैग बनाकर आप Amazon, Flipkard जैसी बड़ी ऑनलाइन शौपिंग साइटों पर भी बेच सकते हैं, और यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम के साथ और भी सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर मार्केटिंग भी कर सकते है, या फिर इंटरनेट पर वेबसाइट बना कर खुद सेल कर सकते हैं, और लोगों तक अपनें प्रोडक्ट्स को पहुंचा सकते है.
इसी के साथ आइये अब तीसरे बिज़नेस आईडिया की बात करते हैं.
3. बेकरी का बिज़नेस-
पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज में तीसरा बिज़नेस है बेकरी का बिज़नेस, बेकरी का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जो कभी बंद नहीं हो सकता, क्योंकि बेकरी में सुबह ब्रेकफास्ट से लेकर रात के डिनर तक के खानें वाले प्रोडक्ट्स आते है, इस बिज़नेस के माध्यम से ब्रेड, तोष, क्रीम रोल, केक, बिस्किट के साथ और भी वो तमाम खाने का प्रोडक्ट्स बना सकते हैं, जो एक इंसान के लिए सुबह उठकर खानें से लेकर रात को सोनें तक के सारे आइटम्स शामिल है.
इस बिज़नेस में बनने वाले प्रोडक्ट्स को बच्चे के साथ-साथ बड़े, बुजुर्ग भी बहुत ही ज्यादा पसंद करते है, फिर चाहे वो ब्रेड हो या फिर बिस्किट या कोई अन्य खाद्य प्रोडक्ट्स, सुबह लगभग हर किसी के दिन की शुरूआत चाय बिस्किट या फिर ब्रेड, तोष से ही होती है.
बेकरी का बिज़नेस आप ₹40,000-₹60,000 की लागत के साथ छोटे से शुरुआत कर सकते हैं, फिर धीरे-धीरे जब आपको इसका नॉलेज और एक्स्पेरिंस हो जाए तो इसकी बिक्री के साथ आप इस बिज़नेस को और भी ज्यादा एक्सपैंड कर सकते है, और इस बिज़नेस को धीरे-धीरे अपनें गाँव, गली, मोहल्ले के साथ पूरे देश में फ़ैल सकते है और अपने बिज़नेस को बड़ी कंपनी का रूप दे सकतें है.
इसमें एक बात का विशेष ध्यान देना होगा की स्वाद और सर्विस के साथ ग्राहक के पसंद को देखना होगा, मार्केट से लोगों के फ़ीडबैक भी लेने होंगे ताकि प्रोडक्ट्स, बिज़नेस और सर्विसेज में हो रही गलतियों को पकड़ा जा सके और उसका समाधान खोजकर बिज़नेस को आगे बढ़ाया जा सके.
शुरुआत में यदि आपके पास कोई भी टीम नहीं है फिर भी आप इस बिज़नेस के माध्यम से ₹30,000-₹50,000 हर महीने कमा सकते है और बाद में टीम हो जानें पर अगर प्रॉपर ढ़ंग से ग्राहक को संतुष्ट करके प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाए और कोई बेहतर मार्केटिंग कंपनी के साथ कोलाब्रेट करके मार्केटिंग की जाए तो इस बिज़नेस को बहुत ही कम समय में बड़ी कंपनी के रूप में देखा जा सकता है.
इसका बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको फ़ूड का लाइसेंस भी लेना होगा जिसके लिए आप गवर्नमेंट की साइट पर जाकर पूरी जानकरी लेकर लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है, इसके अलावा आप मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया का सहारा ले सकतें है, और इसके माध्यम से लोगों तक पहुंचकर अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा बेहतर बना सकते हैं, या वेबसाइट बना कर अपनी सर्विसेज को लोगों तक पहुंचा दे सकते है.
अंत में मैं आपको एक ही बात बताना चाहूँगा यदि आप कस्टमर की ज़रूरत को समझ गए तो आप इस बिज़नेस से करोड़पति बन सकते हैं, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रहे किसी भी बिज़नेस में सक्सेसफुल होने के लिए हंड्रेड परसेंट मेहनत, एफर्ट, प्लानिंग की जरुरत होती है, ऐसे में अगर आप बहुत ही ज्यादा आगे जाना चाहते हैं तो थोड़ा ज्यादा पैसा लगाकर साथ में कई कारीगर को रखकर अपने बिज़नेस को कम समय में ज्यादा एक्सपैंड कर सकते है. बेकरी का पोटेंसिअल आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की बेकरी का मार्केट 2026 तक $12.39 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो जायेगा.
अंत में आपको बता दें की जब आप शुरुआत छोटे से करेंगे तो बहुत कुछ सीखनें को भी मिलेगा और पैसा भी कम लगेगा, और यदि आप विफ़ल भी हो जाते हैं तो कुछ भी फ़र्क नहीं पड़ेगा, पर वहीँ पर अगर आप बहुत ज्यादा पैसे, टीम या प्रोडक्ट्स के साथ शुरुआत करते हैं तो विफ़ल होने पर आपको मेंटली डिस्टर्ब होना पड़ सकता है.
और पढ़ें-
4. चिप्स, कुरकुरे या नमकीन का बिज़नेस-
चिप्स, कुरकुरे या नमकीन का बिज़नेस शुरू करनें के लिए आपको न तो बहुत बड़ी मशीन लगानी है और न ही आपको वर्कर्स रखनें है, अगर आप छोटे से शुरुआत करना चाहतें हैं तो ये सारे खानें के प्रोडक्ट्स को आप हाँथ से और घर में ही परिवार के सपोर्ट के साथ बना सकते हैं, इसमें मेहनत के अलावा बहुत ज्यादा पैसों की भी ज़रूरत नहीं होती.
इस बिज़नेस की शुरूआत मात्र ₹10,000- ₹20,000 में ही कर सकते है, जिनमें से केवल माल ही ख़रीदना होता है बाकि आपका सपोर्ट आपके परिवार वाले कर सकते है फिर अगर आप अपनें से करना चाहते हैं तो अपने किसी दोस्त की मदद ले सकते हैं या फिर पार्टनरशिप में शुरू कर सकते हैं.
चिप्स, कुरकुरे या नमकीन कैसे बनाएँ जाते है यह आप इंटरनेट से सीख सकते है और बना सकते हैं, और अपने स्वाद और प्रोडक्ट्स के दम पर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते है, फिर बाद में पैकिंग के साथ पूरी दुनियां में अपने प्रोडक्ट्स को पहुँगा सकते हैं. अच्छे ढ़ंग से अगर आप इस बिज़नेस को लगातार पूरी लगन के साथ करते हैं तो शुरू में ही इस बिज़नेस से आप ₹20,000- ₹30,000 हर महीनें कमा सकते है, धीरे-धीरे अपने बिज़नेस के ग्रोथ के साथ आपकी कमाई भी बढ़ती जायेगी.
इस बिज़नेस में भी आपको फ़ूड डिपार्टमेंट से लाइसेंस लेना होगा, इसके साथ ही मार्केटिंग के लिए आप सोशल मिडिया का सहारा लेकर अपनें बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं और एक बड़ी कंपनी बना सकते है. इसके साथ ही अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाकर भी पैसे कमा सकते है, मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया का सपोर्ट ले सकते है, या वेबसाइट बनाकर लोगों से कनेक्ट होकर अपना प्रोडक्ट्स आसानी से बेच सकते है.
इस बिज़नेस में इतना पोटेंसिअल है की 2017 में चिप्स का मार्केट $2.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2022 में $5.5 बिलियन डॉलर हो चुका है और नमकीन का मार्केट 2022-26 तक $2.88 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच जायेगा, इसलिए सोने पर सुहागा यह है की वक़्त रहते इस बिज़नेस को शुरू किया जाए ताकि मार्केट में अच्छी पकड़ बन सके लेकिन जैसा की मैंने कहा है की किसी भी बिज़नेस में पूरी लगन, प्लानिंग और स्ट्रैटजी के साथ कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है तो यह हर हाल में करना होगा.
5. अचार बनाने और बेचने का बिज़नेस-
अचार का बिज़नेस, अचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है, ऐसे में अचार हम भारतीयों के लिए खानें में एक मज़ेदार ट्विस्ट हो जाता है, अचार खाना लगभग हर कोई पसंद करता है, फिर चाहे वो आम का अचार हो या फिर कटहल, गाजर, पपीता, मूली का, हम भारतीय खानें में अचार को बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं.
ऐसे में अचार बनाने और बेचने का बिज़नेस भी धड़ल्ले से चलता है, इस बिज़नेस को कैसे करना है यह आप इंटरनेट से आसानी से सीख सकते है, और इसका बिज़नेस घर से ही शुरू कर सकते हैं, जिसमें आप अपने घर वालों का भी सपोर्ट ले सकते है. इस बिज़नेस को शुरू करनें के लिए ज्यादा पैसों की जरुरत नहीं होती, आपके पास ₹5000 भी है तब भी आप इसकी शुरुआत कर सकते है, फिर धीरे-धीरे बिज़नेस और मुनाफ़ा बढनें पर और पैसे लगाकर कई लोगों को काम पर रखकर इस बिज़नेस को एक्सपैंड भी कर सकते है.
अचार का भी मार्केट आज बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, इसका मार्केट 2020 में $8.45 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क़रीब था, जो की 2025 तक बढ़कर $10.60 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँच जायेगा. अचार के बिज़नेस से आप अपनी मेहनत और एफर्ट के बल पर ₹10,000 से लाखों रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं, और अगर आपके पास प्रॉपर प्लानिंग है तो आप इस बिज़नेस से कंपनी भी खड़ी कर सकते हैं.
इस बिज़नेस में सबसे ज्यादा ज़रूरी ग्राहक को स्वाद और संतुष्टि देना है, अगर आपके प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग स्ट्रैटजी में दम है तो आप बहुत ही जल्द पूरे मार्केट पर छा सकते है.
6. मसाला बनाने या बेचने का बिज़नेस-
वैसे तो मार्केट में मसाले बनाने और बेचनें की बहुत सारी कंपनियां है, जो अपने फील्ड की प्लेयर भी हैं, ऐसे में इस बिज़नेस में आपको हद से ज्यादा मेहनत की ज़रूरत होगी, लेकिन अगर छोटे से शुरुआत की जाए तो धीरे-धीरे मार्केट में पकड़ बनाई जा सकती है. जैसा की हम सभी जानतें है की हमारे रोज़ाना जिंदगी में खानें में मसाला कितना ज़रूरी है, शादी से लेकर सराद तक खानें में मसालों का इस्तेमाल होता है, इसलिए इसके फ्यूचर को लेकर चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
मसाले बनाने की शुरुआत भी आप घर पर परिवार या दोस्तों के सपोर्ट से शुरू कर सकते हैं, इस बिज़नेस को छोटे से शुरू करनें के लिए आपको कम से कम ₹10,000-₹50,000 की ज़रूरत होगी. अगर इसके मार्केट की बात करें तो अब तक लगभग ₹80,000 करोड़ तक हो चुका है, जो की फ्यूचर में बढ़कर 1 लाख करोड़ रूपए से भी ज्यादा का हो जायेगा, क्योंकि यह इंडस्ट्री 10-15% की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ रही है.
इस बिज़नेस की शुरुआत में आप ₹10,000 से ₹50,000 के बीच कमा सकते हैं और बढ़ते बिज़नेस के साथ आपकी कमाई और भी बढ़ती जाएगी, और आपका बिज़नेस धीरे-धीरे ही पर लॉन्ग टर्म के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदा देगा. इसकी भी मार्केटिंग आप सोशल मिडिया और वेबसाइट की मदद से आसानी से कर सकते है, और अपने ग्राहक तक आसानी से पहुँच सकते है.
यदि आपको मसाले बनाने का बिज़नेस नहीं पसंद है तो आप मसाले बनाने की कंपनियों के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके या फिर ऑनलाइन ऑफलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते है.
7. चाय या कॉफ़ी का बिज़नेस-
चाय और काफ़ी का बिज़नेस आज बहुत ही तेज़ी से फ़ल फूल रहा है, जिसमें अगर चाय की ही बात किया जाए तो सुख हो या फिर दुःख चाय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, चाय का बिज़नेस आज बहुत ही ज्यादा ट्रेंड कर रहा है . नवयुवक इस बिज़नेस में आज अपनी रूचि कुछ ज्यादा ही दिखा रहे है, जिसकी वजह है MBA चायवाला और चाय सुट्टा बार, इन दोनों ने ही चाय के बिज़नेस की शुरुआत छोटे से ही चालू किया और आज चाय की ही वजह से ये करोड़पति हैं.
चाय की दुकान आपको लगभग हर गली, चौराहे या मोहल्ले पर जरूर देखनें को मिलेगी, ऐसे में आज चाय एक सौक बन चुकी है, अगर आपके पास बराबर प्लानिंग और मेहनत है तो आप एक चाय की डफरी से भी शुरू करके कंपनी बना सकते हैं. इस बिज़नेस की शुरुआत आप ₹1000-₹5000 के बीच आसानी से कर सकते हैं और धीरे-धीरे बिज़नेस की ग्रोथ के साथ आप अपनी ब्रांचेज बढ़ा सकते हैं, इस बिज़नेस के माध्यम से आप ₹15,000- ₹60,000 आसानी से कम सकते है.
अगर इसके फ्यूचर को देखा जाए तो जब तक मनुष्य रहेंगे तब तक चाय का बिज़नेस भी रहेगा, अब अगर कॉफ़ी के बात करें तो आज शादी, पार्टी के साथ और भी कई खुशियों के मौके पर कॉफ़ी का ट्रेंड चल रहा है, ऐसे में आपको शादी या फंग्सन में कॉफ़ी बनाने का भी कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है तो आप सीज़न के हिसाब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
और एक शॉप के माध्यम से आप इसे मार्केट में बेच सकते है, कॉफ़ी को विदेशों में बहुत ही ज्यादा पिया जाता है लेकिन अब इंडियन भी इसे बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है. MBA चाय वाला की तरह इसकी मार्केटिंग भी आप सोशल मिडिया के जरिये कर सकते हैं, और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है.
8. टिफ़िन सर्विसेज-
इस बिज़नेस का भी ट्रेंड आज बहुत ही ज्यादा जोरों शोरों से है, ऑफिस, कॉलेज या फिर बिज़नेस करने वाला बंदा दिन भर की मेहनत के बाद थका हारा आता है फिर उसे खाना बनानें में बहुत ही ज्यादा परेशानी होती है. ऐसे में लोग खाना बाहर से मंगवाते हैं, वो भी घर जैसा खाना, अब घर जैसा खाना तो होटल्स में मिल नहीं सकता, इसलिए ज्यादातर सिंपल खाना खाने वाले टिफ़िन सर्विसेज से ही खाना मंगवाते है.
क्योंकि मार्केट के खानें में कहीं मिर्च ज्यादा होती है तो कहीं तेल या मसाले, इसलिए बाहर में बहुत सारे लोग ऐसे होते है जिन्हें घर जैसा साफ़ शुथरा खाना टिफ़िन सर्विसेज के माध्यम से चाहिए होता है. ऐसे में आप टिफ़िन सर्विसेज के माध्यम से खाने की सर्विस को आसानी से दे सकते है, इस बिज़नेस की शुरुआत करनें के लिए आपको पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती, आप कम पैसों से भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है, आप अपने घर में खुद शुद्ध खाना बना कर लोगों तक पहुंचा सकते है या फिर किसी होटल से जुड़ कर इसकी सर्विसेज लोगों तक पहुंचा सकते है.
इस बिज़नेस को शुरू करनें के लिये ₹5,000 से ₹10,000 की ज़रूरत होती है, शुरू में आप खुद ये काम कर सकते है उसके बाद धीरे-धीरे जब आपका बिज़नेस रफ़्तार पकड़ने लगे तो कुछ लोगों को आप काम दे सकते है और इसकी मार्केटिंग और कस्टमर की सुविधा के लिए वेबसाइट या सोशल मीडिया के जरिये भी बिज़नेस को एक्सपैंड कर सकते है.
शुरू में इस बिज़नेस से आप ₹10,000 से ₹30,000 तक आसानी से कमा सकते है, यदि आप प्रॉपर प्लानिंग के साथ मेहनत करते हैं तो कुछ सालों में आप ज़ोमैटो, स्विगी जैसी कंपनियां बना सकते हैं. इसके बारें में ज्यादा जानने के लिए आप डिब्बेवाले की केस स्टडी कर सकते है, की कैसे डिब्बेवाला ने इस बिज़नेस को शुरू किया फ़िलहाल डिब्बेवाला सफ़ल नहीं हुआ लेकिन इससे एक आईडिया लेकर आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं.
लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले इस बात का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है की हमारे प्रोडक्ट्स और सर्विसेज से ग्राहक को संतुष्टि मिले, अगर ग्राहक संतुष्ट हो जाता है तो यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे कस्टमर रेगुलर आपसे ही अपनी टिफ़िन की सर्विस लेना पसंद करेगा. अगर बार-बार ग्राहक आपका ही खाना मंगवाते है तो रेगुलर के तौर पर यदि आप 50 कस्टमर भी बना लेते है तो अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
9. अगरबत्ती बनाने और बेचने का बिज़नेस-
अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस बहुत ही आसान है अगर आपके पास ₹2000- ₹5000 भी है तो आप इस बिज़नेस की शुरूआत आसानी से कर सकते है, अगरबत्ती कैसे बनाना है यह आप इंटरनेट पर आराम से सीख सकते है. इस बिज़नेस का पोटेंसिअल और फ्यूचर बहुत ही ज्यादा है क्योंकि आये दिन हमारे देश में कोई न कोई त्योहार, पूजा आता ही रहता है, इसके साथ ही अगरबत्ती का इस्तेमाल किसी के गुजर जानें ले बाद भी होता है.
यह बिज़नेस तक तक चलेगा जब तक मनुष्य रहेंगे, इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है, इस बिज़नेस की शुरुआत में ही आप ₹10,000 से ₹15,000 घर से भी कमा सकते है. और मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया का सहारा ले सकते हैं, अगरबत्ती ऐसा बिज़नेस है जो पूरी दुनियां में चलता है ऐसे में बड़ी-बड़ी ऑनलाइन साइटों जैसे अमेज़न, फ़्लिपकार्ट से भी ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते है.
उसके बाद बिज़नेस और टीम बढनें के साथ ख़ुद की वेबसाइट से मार्केटिंग कर सेल्स को जनरेट कर सकते है, इस बिज़नेस में एक बात बहुत ही ज्यादा ध्यान देने योग्य है, चूंकि इस प्रोडक्ट्स से लोगों की भावनाएं जुडी है इसलिए प्रोडक्ट्स में दम भी होना चाहिए, इसमें सुगंध का विशेष ध्यान देना होता है.
इस बिज़नेस को भी अगर आप पूरी प्लानिंग और स्ट्रेटजी के साथ प्रॉपर ढ़ंग से मेहनत करते है तो कुछ साल के अन्दर एक कंपनी भी बना सकते है. इसके अलावा अगर आप अगरबत्ती नहीं बना सकते तो अगरबत्ती कंपनी के साथ जुड़कर भी पैसे कमा सकते है, अलग-अलग कंपनियों की अगरबत्ती को ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बेचकर भी आप अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा सकते है.
10. साबुन बनाने और बेचने का बिज़नेस-
साबुन, आज की तारीख में भला ऐसा कौन इंसान है जो इस्तेमाल नहीं कर रहा, चाहे वो नहानें का साबुन हो या फिर कपड़े या हाँथ धोने का, साबुन गाँव, शहर सभी जगह इस्तेमाल होता है, ऐसे में इसका मार्केट भी बहुत ज्यादा बड़ा है, जिनमें से कुछ ऐसी कंपनियां है जो आज के समय में छाई हुई है.
ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियों की मार्केट ज्यादा होनें के कारण इसे बेचने में परेशानी हो सकती है लेकिन प्रोडक्ट्स को बेहतर से बेहतर बनाकर अच्छे दामों में बेचा जा सकता है, इसको शुरू करनें से पहले आपको इसके बारें में पूरी रिसर्च करनी होगी, उसके बाद ही इस बिज़नेस को किया जा सकता है.
इस बिज़नेस की शुरुआत आप छोटे से भी कर सकते हैं, जिसमें ₹30,000- ₹60,000 रूपए लगाकर छोटी मशीन या सांचे में बनाया जा सकता है, और मार्केटिंग के लिए सोशल मिडिया, वेबसाइट का इस्तेमाल करके या फिर घर-घर जाकर प्राचर-प्रसार करके अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक पहुँचाया जा सकता है. उसके बाद लोगों का फ़ीडबैक लेकर अपने प्रोडक्ट्स में सुधार करके, और ज्यादा बेहतर बनाकर इस फ़ील्ड के बड़े-बड़े प्लेयर्स को भी मात दिया जा सकता है, हर बिज़नेस की तरह इसमें भी प्रॉपर प्लानिंग, स्ट्रेटजी और मेहनत की ज्यादा ज़रूरत होती है.
इसके अलावा इस बिज़नेस को कैसे करना है और इसमें कब तक मेहनत करना होगा, ये सब आप इंटरनेट से आसानी से सीख सकते हैं और शुरुआत कर सकते है. 2020 में साबुन का मार्केट 195 बिलियन INR था जो की 2022-27 तक 7% बढ़ जायेगा, इस बिज़नेस का प्रोटेंसिअल और फ्यूचर धमाकेदार है, क्योंकि पृथ्वी पर जब तक मानव रहेंगे तब तक सफाई के लिए साबुन की ज़रूरत पड़ती रहेगी.
11. नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस-
नेटवर्क मार्केटिंग को आज भला कौन नही जानता, यह बिज़नेस पूरी दुनियां में फैला हुआ है जिसमें लोग जुड़कर लाखों करोड़ों कमा रहे है, इस बिज़नेस की सबसे ख़ास बात यह है की कम से कम पैसों में भी शुरू किया जा सकता है यानी किसी कंपनी के साथ काम कर रही टीम में आप उस कंपनी का कोई एक प्रोडक्ट्स खरीदकर जॉइन हो सकते है.
और अपने माध्यम से उस कंपनी के प्रोडक्ट्स को लोगों को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है, जितनें लोग आपसे प्रोडक्ट्स लेते जायेंगे आपका बिज़नेस बढ़ता जायेगा, वहीँ पर अगर अगले बन्दे को आप अपना बिज़नेस प्लान बताकर जॉइन करवाते हैं तो आपको उसके बदले कमीसन मिलेगा.
फिर वह बंदा भी अगर किसी तीसरे व्यक्ति को अपना बिज़नेस या अपना प्रोडक्ट्स प्रमोट करता है तो आपको उसमें से कुछ प्रतिशत का कमीसन मिलता है, इसके बारें में यदि आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो पॉजिटिव से ज्यादा नेगेटिव न्यूज़ मिलेगी, क्योंकि पिछले कुछ सालों बहुत सारी ऐसी कम्पनियाँ आई जो इसी माँडल के ज़रिये मनी लौन्डरिंग का काम करके लोगों का पैसा लेकर भाग चुकी हैं.
इसलिए इसको लेकर लोगों के दिमाग में ग़लत धारणा बन चुकी है, लेकिन अगर आपको उन लोगों को समझाना और माइंडसेट अप करना आ गया जो इस बिज़नेस को लेकर गलत धारणा रखते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
इस बिज़नेस में जुडनें से पहले आपको कंपनी के बारें में पूरी डिटेल्स जाननी चाहिए की कहीं वह भी फ्रॉड करने वाली तो नहीं है, और साथ में उस टीम के भी बारे में पूरी डिटेल्स जानना ज़रूरी होता है जिससे आप जुड़ना चाहते है क्योंकि कभी कभी ऐसा भी होता है की कंपनी तो बहुत अच्छी है पर उसमें काम करने वाले बंदे फ्रॉड है.
इसके साथ ही कंपनी के प्लान और प्रोडक्ट्स के बारे में भी जानना ज़रूरी है, अगर आप ऐसा नहीं करते तो भविष्य में आपको बहुत ही ज्यादा परेशानी हो सकती है, क्योंकि आप उसमें समय देंगे उसके बाद कोई भी समस्या आने पर आपका कैरियर भी बर्बाद हो सकता है.
आज नेटवर्क मार्केटिंग के जरिये बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर रही है, इसलिए इसमें जुड़कर पैसे कमाने का बहुत अच्छा मौका है लेकिन हमने जिस बात को अभी बताया उसकों ध्यान देना ज़रूरी है. इस बिज़नेस में यदि आप विफ़ल भी हो जाते है तब भी आपको बहुत ही ज्यादा फ़ायदा है क्योंकि इसमें आपको बिज़नेस स्किल, पर्सनालिटी ड़ेवेलोपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, प्रजेंटेशन स्किल, सेल्स जैसी तमाम चीज़े सीखनें को मिलती है.
इस बिज़नेस में आज सोनू शर्मा, हर्षवर्धन जैन, सुरेन्द्र वत्स, टीएस मदान जैसे सैकड़ो लीडर है जो आज सफ़ल है, सभी बिज़नेस की तरह इसमें भी मेहनत बहुत ही ज्यादा है पर ख़ास बात यह है की इसमें न तो आपको प्रोडक्ट्स की चिंता करनी होती है और न ही किसी और चीज की बस आपको जुड़ना है और काम शुरू कर देना है.
इस बिज़नेस को कैसे करना है आप इंटरनेट के माध्यम से और अपने टीम लीडर के माध्यम से सीख सकते है, जिसमें आपको आपका सीनियर आपके बिज़नेस को बढ़ाने में आपका हेल्प करेगा और वह चाहेगा की आप जल्दी अमीर बन जाए क्योंकि आपके सक्सेस में उसकी भी कामयाबी जुडी होती है जो की और बिज़नेस में तो लोग आपको गिराने के अलावा उठानें को सोच भी नहीं सकते.
और पढ़ें-
इसी के साथ नेटवर्क मार्केटिंग के और भी बहुत सारे फ़ायदे हैं जो आप इंटरनेट से जान सकते है, यह बिज़नेस कई और नामों से भी बहुत ज्यादा प्रचलित है जैसे- MLM यानि मल्टी लेवल मार्केटिंग, डायरेक्ट सेलिंग इत्यादि.
आज मल्टी लेवल मार्केटिंग यानि नेटवर्क मार्केटिंग की इंडस्ट्री 2021 के अनुसार लगभग 159 बिलियन INR थी जो 2025 तक लगभग 645 मिलियन INR की हो जाएगी. नेटवर्क मार्केटिंग या MLM क्या है और कैसे काम करता है जानें.
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने [10] पॉवरफुल बिज़नेस आइडियाज जिससे करोड़ो की कंपनी बन सकती है। Business Ideas Hindi 2023 के बारे में जाना ऐसे ही और बिज़नेस आइडियाज और फाइनेंसियल इनफार्मेशन के साथ क्रिप्टोकरेंसी की नॉलेज की अपडेट के लिए ट्विटर पर हमें फॉलो करें और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें.