[2024] टॉप 5 चन्द्रयान स्टॉक्स। Best Chandrayaan Stocks in India

टॉप 5 चन्द्रयान स्टॉक्स। Best Chandrayaan Stocks in India। 5 चंद्रयान स्टॉक्स लिस्ट। 5 Chandrayaan Stocks List

chandrayaan stocks

Chandrayaan Stocks: 14 जुलाई को चंद्रयान 3, चन्द्रमा पर जाने के लिए छोड़ा गया, इसरो की मुताबिक यह यान 23 अगस्त को चन्द्रमा पर लैंड किया जायेगा, उसके बाद वहां 14 दिन तक मिशन के माध्यम से प्रयोग करेगा, शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है की चंद्रयान 3 में जिन कंपनियों ने पैसा लगाया है या फिर जो कंपनियां चंद्रयान 3 के मिशन में मदद की हैं उसमें तेज़ी आएगी, ऐसे में निवेशकों के लिए चन्द्रयान स्टॉक्स(Chandrayaan Stocks) में निवेश करने का अच्छा मौका हो सकता है. आइये इन स्टॉक्स के बारें में जानतें है.

चन्द्रयान 3 में इन कंपनियों ने लगाया है पैसा

चन्द्रयान 3 जब से लांच हुआ है तब से निवेशकों की निगाह ऐसे कंपनियों शेयरों पर बनी हुई है, जो चंद्रयान 3 मिशन में मदद की है, यानि की जो कंपनियां यान को बनाने में मटेरियल मुहैया कराया है, उनमें निवेश करके निवेशक अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है, फ़िलहाल ऐसे स्थिति में हमें भी जानना चाहिए की चंद्रयान 3 मिशन में निवेश करने और मटेरियल मुहैया कराने वाली कौन सी कंपनियां है.

1. लार्सन एंड टूर्बो (Larsen and Toubro Ltd)

लार्सन एंड टूर्बो लिमिटेड ने चंद्रयान 3 के लेंडर की परिकल्पना की है, इसके साथ कंपनी ने कई अन्य मिशन में इसरो के साथ काम किया है, और कई मिशन के लिए हार्डवेयर मुहैया कराया है. इस कंपनी का मार्केट कैप क़रीब 3.73 लाख करोड़ रूपए है.

2. भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स (Bharat Heavy Electricals Ltd)

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स इसरो के साथ मिलकर 2 दशक से काम कर रही है, और लगभग हर मिशन के लिए बैटरी मुहैया कराती है, चंद्रयान के लिए भी इस कंपनी के बैटरी मुहैया कराया है, इस कंपनी का मार्केट कैप क़रीब 34.79 हजार करोड़ रूपए है.

3. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics Ltd)

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की एयरोस्पेस के क्षेत्र में काफी अहम भूमिका है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से नेशनल एयरोस्पेस लैबोरेटरीज ने कई कंपपोनेंट इसरो को मुहैया कराए, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने चंद्रयान 1 , 2 , मंगलयान और गगनयान में सहायता की थी. इस कंपनी का मार्केट कैप क़रीब 1.30 लाख करोड़ रूपए है.

4. गोदरेज एयरोस्पेस (Godrej Aerospace)

चंद्रयान मिशन के लिए गोदरेज एयरोस्पेस ने इसरो को ग्राउंड सिस्टम एंटीना, थ्रस्टर, विकास इंजन और कई अहम उपकरण मुहैया कराए हैं, वही, कंपनी ने चंद्रयान 1 के लिए भी रिमोट सेंसिंग एंटीना मुहैया कराया था. इस कंपनी का मार्केट कैप क़रीब 16.97 हजार करोड़ रूपए है.

5. वालचन्दनगर इंडस्ट्रीज (Walchandnagar Industries Ltd)

वर्ष 1993 से ही वालचंद्रनगर इंडस्ट्रीज स्पेस के सेक्टर में बेहद अहम भूमिका निभाई है, कंपनी ने पहले लॉन्च के बाद से सभी 48 लॉन्च कर लिए अहम उपकरणों को मुहैया कराया था. कंपनी ने देश के स्पेस प्रोग्राम में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाई है. इस कंपनी का मार्केट कैप 486.83 करोड़ रूपए है.

ये भी पढ़ें: टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्टॉक्स इन इंडिया

5 चंद्रयान स्टॉक्स लिस्ट। 5 Chandrayaan Stocks List

  • Larsen and Toubro Ltd
  • Bharat Heavy Electricals Ltd
  • Hindustan Aeronautics Ltd
  • Godrej Aerospace
  • Walchandnagar Industries Ltd

ये भी पढ़ें:

डिस्क्लेमर: इस लेख में बताये गए स्टॉक्स केवल एजुकेशनल परपज के लिए हैं, कृपया किसी भी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करनें से पहले खुद की रिसर्च या अपनें फाइनेंसियल एडवाइज़र से सलाह जरूर लें.

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें

Leave a Comment