क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है (Crypto Credit Cards In Hindi 2023),क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान क्या है, क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का भविष्य क्या है?, क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे करें? क्रिप्टो डेबिट कार्ड क्या है?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में जहां पर जानेंगे क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है और और यह कैसे काम करता है (Crypto Credit Cards In Hindi 2023), इस लेख में हम क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को जानेंगे.
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की बीते साल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में एक बार फिर से क्रिप्टो की खरीद बिक्री की शुरुआत हुई, जिसके बाद क्रिप्टो एक्सचेंज भी अस्तित्व में आ गए, अब इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए बाजार में क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड (digital currency credit cards) की चर्चा शुरू हो गई है.
दरअसल दुनिया की दो सबसे बड़ी पेमेंट कंपनियां Mastercard और Visa Card ने कुछ क्रिप्टो कंपनियों के साथ मिलकर क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड पेश किए हैं, अरबों के क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में लॉन्च होते ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड पर चर्चा शुरू हो गई है.
जिस तरह हम लोग बैंकों के क्रेडिट कार्ड को कैश की तरह इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी आप शॉपिंग या फिर पेमेंट के लिए कर सकते हैं, यहां आपको क्रेडिट कार्ड की तरह ही शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड और कैशबैक मिलते हैं.
लेकिन इसे लेकर अभी कई सवाल हैं, क्या ये कार्ड भारत में उपलब्ध है, क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से हम कैसे शॉपिंग कर सकते हैं, क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड से कैशबैक और रिवार्ड्स को कैसे यूज कर सकते हैं और क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान हम कैसे करेंगे, पर सबसे पहले आइये जानते है की क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है?
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है (What is crypto credit cards in Hindi)
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है अगर इसको आसान शब्दों में समझें तो जिस तरह से हम अलग-अलग बैंक्स के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स को यूज करते है जिसमें बेसिकली कुछ मनी ऐड होत्ते है जिसे हम कहीं पर भी पेमेंट्स करने के लिए यूज करते है उसी तरह क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में क्रिप्टो जैसे-बिटकॉइन, इथेरियम, सोलाना इत्यादि ऐड होता है जिसे हम पेमेंट्स करनें के लिए कहीं भी कभी भी यूज कर सकते है.
अगर और भी सरल शब्दों में समझें की क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है तो नार्मल क्रेडिट कार्ड से हम, बैंक्स डेविडेंट क्रेडिट कार्ड्स के जरिये नॉन करेंसी या कॉइन करेंसी का यूज कर पाते है लेकिन क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड्स में डिजिटल करेंसी का यूज होता है.
क्रिप्टो कार्ड को मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड ने लांच कर दिया है जिसमें क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइन बेस ने अपना क्रेडिट कार्ड मार्केट में लाया है जिसे शिफ्ट कार्ड नाम से जाना जाता है. क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है जानने के बाद आइये जानते है की यह काम कैसे करता है.
ये भी पढ़ें>> क्रिप्टोकरेंसी क्या है और इसके फ़ायदे और नुकसान
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड कैसे काम करते हैं?(How do crypto credit cards work in Hindi)
अगर बात करें की क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है तो ट्रेडिशनल क्रेडिट कार्ड में जब भी हम कोई लेनदेन करते है तो पूरा पैसा कार्ड कंपनी पे करती है फिर क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों को महीनें के लास्ट में खर्च किये गए अमाउंट को ब्याज सहित पे करना होता है.
लेकिन क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड्स में ऐसा नहीं होता है क्योंकि इसमें कार्ड कंपनी पे नहीं करती बल्कि यह यूजर्स की स्वामित्व वाली क्रिप्टो को फिएट करेंसी में कन्वर्ट करती है उसके बाद यूज़र्स के लेनदेन पर भुगतान करती है.
हालांकि कुछ क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड्स यूज़र्स को उनकें अकाउंट में मौजूद क्रिप्टोकरेंसी को यूज करके उनकी ख़रीदारी के लिए भुगतान करने की अनुमति देता है, यह कार्ड फिजिकल और डिजिटल दोनों फॉर्म में मौजूद है.
एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की जितनी लिमिट होगी, उससे 90% तक फिएट करेंसी जैसे यूरों, डॉलर या रुपया आदि में ट्रान्सफर कर सकेंगे यानि की अगर कार्ड की लिमिट 1 लाख रूपए है तो 90 हजार तक खर्च कर सकते है जिसका पेमेंट फिएट करेंसी में होगा लेकिन कार्ड क्रिप्टोकरेंसी से चलेगा.
इस कार्ड के साथ कोई भी मिनिमम रिपेमेंट, मंथली इनक्टिविटी फ़ीस की कोई भी शर्त मौजूद नहीं है, इस कार्ड से खर्च करने अमाउंट निकालनें में कोई भी पाबंदी नहीं है, कार्ड का जितना भी क्रेडिट इस्तेमाल किया जायेगा उतने पर ही ब्याज देना होगा.
जो कस्टमर लोन-टू-वैल्यू रेसियो 20% या उससे कम रखते है उनसें क्रेडिट का कोई ब्याज नहीं लिया जायेगा, मास्टरकार्ड ने यह मान लिया है कोई आने वाला समय डिजिटल करेंसी का है इसलिए क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के कॉन्सेप्ट्स को बिल्कुल भी नाकारा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें>> वेब 3.0 क्या है और इसका भविष्य क्या है?
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे (Advantages of Crypto Credit Cards in Hindi)
यदि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे के बारे में बात किया जाए तो निम्नलिखित हैं.
1.क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स (credit card rewards)
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड मार्केट में किसी भी अन्य रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड के समान ही काम करता हैं, जैसे ही आप कार्ड पर खर्च करते हैं, आपको रिवार्ड्स दिया जाता है, लेकिन इस मामले में, आपको अपनी खरीदारी के लिए क्रिप्टोकरेंसी दी जाती है,
हालांकि, ध्यान रखें कि प्रत्येक कार्ड उनके कार्डधारकों के लिए क्रिप्टोकरेंसी को संसाधित करने और पुरस्कार देने के तरीके में भिन्न होता है.
उदाहरण के लिए, BlockFi रिवॉर्ड वीज़ा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को निम्नलिखित रिवार्ड्स देता है,
- सभी योग्य खरीद पर क्रिप्टो में 1.5% कैशबैक
- कार्ड सदस्यता के पहले 90 दिनों के दौरान क्रिप्टो पुरस्कारों में 3.5% वापस कैशबैक
- वार्षिक खर्च के $50,000 से अधिक की सभी योग्य खरीद पर क्रिप्टो में 2% कैशबैक
2. क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के फ्यूचर में और भी कई फ़ायदे हो सकते है क्योंकि आने वाला समय वेब3, ब्लॉकचेन, क्रिप्टोकरेंसी का होने वाला है इसलिए इसको नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता.
3. रिपोर्टस की माने तो ऐसा माना जा रहा है की क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड को यूज करने के लिए कोई मंथली चार्ज या मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगेगा और न ही कोई फालतू का व्याज.
ये भी पढ़ें>> हाइपरवर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के नुकसान (Disadvantages of Crypto Credit Cards in Hindi)
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के नुकसान को अगर देखा जाए तो चूंकि यह क्रिप्टोकरेंसी से चलता है और डिजिटल करेंसी के माध्यम से इसको यूज किया जा सकता है ऐसे में कई देशों ने क्रिप्टो को मान्यता दी है तो कई देशों ने नहीं और अगर भारत की बात किया जाए तो अभी यहाँ पर क्रिप्टोकरेंसी पर 30% तक का टैक्स लगा है और फ्यूचर में क्या होगा अभी तक यह क्लियर नहीं है.
मुड्रेक्स के को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा, “नियामक ग्रे क्षेत्र अभी भी इन क्रेडिट कार्डों पर एक बड़ी समस्या है.” “व्यक्ति के खाते से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी को फिएट करेंसी में बदलने की प्रक्रिया का मतलब अनिवार्य रूप से कुछ क्रिप्टो को बेचना और फिएट करेंसी प्राप्त करना है.
चूंकि अंतर्निहित को बेचा जा रहा है और फिएट करेंसी में परिवर्तित किया जा रहा है, यह पूंजीगत लाभ के दायरे में आएगा.
कानूनी ग्रे क्षेत्र का अर्थ यह भी है कि ऐसे कार्डों की भविष्य की वैधता भी कई न्यायालयों और देशों में सवालों के घेरे में है उधार लेने के लिए अन्य सभी वित्तीय साधनों की तरह,यूज़र्स को सावधान रहना चाहिए कि वे कर्ज में इतनी गहराई तक न जाएं कि वे भुगतान नहीं कर सकते.
अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान नहीं करना, भले ही वे क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड हों, अतिरिक्त दंड का कारण बन सकते हैं और क्रेडिट स्कोर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं.
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का भविष्य क्या है? (what is future of crypto credit cards in Hindi)
यदि आप जान चुके है क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है तो आइये जानते है क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का भविष्य क्या है यह अलग-अलग देश के परमिशन पर डिपेंड करता है, जैसा की हमनें बताया की यह क्रिप्टोकरेंसी से चलता है ऐसे में अगर इंडिया की बात करें तो यहाँ पर क्रिप्टो न तो अभी वैध हुआ है और न ही अवैध.
ऐसे में इसको लेकर भविष्य में समस्याएं हो सकती है पर अपवाद यह है की भविष्य में क्रिप्टोकरेंसी ही चलने वाली है इसलिए इसका भविष्य बहुत ही ज्यादा पावरफुल हो सकता है.
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का यूज कैसे करें?(How to use crypto credit card in Hindi )
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड को यूज बिलकुल ट्रेडिशनल क्रेडिट कार्ड की तरह किया जाता है यानि की जैसे हम स्विप मशीन में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को यूज करते है उसी तरह इसको भी यूज कर सकते है और ATM से विडॉ भी कर सकते है, और शौपिंग में भी क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते है.
क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड कहाँ से प्राप्त करें (Where to get crypto credit card)
दोस्तों जैसा की हम जानते है की मास्टरकार्ड और वीजा कार्ड बैंक्स के साथ कोलाब्रेट करके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड इशू करती है उसी तरह क्रिप्टो में भी मास्टरकार्ड या वीजा कार्ड क्रिप्टो या एक्सचेंज के साथ कोलाब्रेट करके क्रिप्टो कार्ड इशू करती है इसे हम एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म से आसानी से प्राप्त कर सकते है. इसे हम आसानी से crypto.com या binance या coinbase जैसे एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म से प्राप्त कर सकते है.
फ़िलहाल यह कई देशों में लांच हो चुका पर अभी इंडिया में नहीं हुआ है, चूँकि क्रिप्टोकरेंसी ही फ्यूचर है इसलिए इससे संबंधित सभी चीजों को आने वाले समय में मान्यता मिल जाएगी.
क्रिप्टो डेबिट कार्ड क्या है? What is Debit Cards In Hindi
क्रिप्टो डेबिट कार्ड क्या है? क्रिप्टोकरेंसी होल्डर्स शायद इस दुविधा से परिचित होंगे की आपके पास क्रिप्टो है जिसे आप खर्च करना चाहते हैं, लेकिन इसे आपके क्रेडिट कार्ड तक पहुंचाने में बहुत प्रयास करना पड़ता है.
एक क्रिप्टो डेबिट कार्ड इसे हल करता है, यह एक नार्मल डेबिट कार्ड की तरह काम करता है लेकिन आपके क्रिप्टो खर्च करने का एक अधिक सुविधाजनक तरीका है, की यदि आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी खर्च करना चाहते हैं, तो उन स्टेप्स पर विचार करें जिनसे आपको आमतौर पर गुजरना होगा, जैसे-
- अपने हॉट वॉलेट या कोल्ड वॉलेट से क्रिप्टो को अपने सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज में भेजें.
- आपको पैसे भेजने के लिए सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज का वेट करें,
- अपने चालू खाते में पैसे ट्रांसफर करें,
- Spend
अपने क्रिप्टो बैलेंस से सीधे खर्च करने में सक्षम होना बहुत आसान होगा, है ना?
क्रिप्टो डेबिट कार्ड यही संभव बनाता हैं, आप अपने क्रिप्टो को वापस लेने के लिए हुप्स के माध्यम से कूदे बिना अपने एक्सचेंज खाते या एक समर्पित क्रिप्टो खाते से खर्च करते हैं.
ये भी पढ़े>> 5 छोटे निवेशक जो क्रिप्टोकरेंसी से करोड़पति बनें
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमनें जाना की क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है, यदि आपको इस लेख से कुछ जानकारी मिली हो और फाइनेंसियल इनफार्मेशन, क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन, वेब3, मेटावर्स के बारें जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें और अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें धन्यवाद