हाइपरवर्स क्या है (What Is Hyperverse In Hindi) हाइपरवर्स का भविष्य क्या है? (Future of Hyperverse)
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, एक और नए लेख में आज हम बात करेंगे की हाइपरवर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है? क्या हाइपरवर्स एक स्कीम है जहाँ पर पैसे कई गुना होने का दावा किया जाता है.
दोस्तों क्रिप्टोकरेंसी की दुनियां की बात करें तो कोई एक चीज़ है जो रंग में भंग डाल रही है जिसका नाम है हाइपरवर्स.
कोई कह रहा है की यह एक पोंज़ी स्कीम है तो कोई कह रहा है की स्कैम है आख़िर हाइपरवर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है आइये आगे जानते है.
हाइपरवर्स क्या है?(What Is Hyperverse In Hindi)
Table of Contents
तो दोस्तों आइये जानते है की हाइपरवर्स क्या है? आख़िर ये शब्द आया कहाँ से, तो आपको बता दें की हाइपरवर्स एक नया मेटावर्स है जो हाल ही में आया है हाइपरवर्स में कई वर्चुअल जगत आते है यानि की एक ही दुनियां में कई सारी दुनियां.
यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को वर्चुअल रियालिटी का अनुभव देता है लेकिन हाइपरवर्स क्रिप्टो जिसकी बात हर कोई कर रहा है वो है क्या? तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के हिसाब से यह एक ऑनलाइन वर्चुअल जगत है जहाँ पर यूजर्स अपनी सम्पति बना सकते है.
अगर आसान भाषा में समझें की हाइपरवर्स क्या है? तो एक ऐसा खेल जो 2078 ईसा पूर्व का है जिसमें इंसान ने ग्रहों के बीच की यात्रा पर मास्टरी हासिल कर ली है.
इसके माध्यम से खिलाड़ी वर्चुअल दुनियां में अपने दोस्तों से जुड़ सकते है जो अलग-अलग संस्कृति का अनुभव कर सकते है, Tokens बना सकते है क़ारोबार कर सकते है और चाहे तो ब्रम्हाण्ड की सैर भी कर सकते है. ख़िलाड़ी इस दुनियां में खेल से जुड़कर HVT कमां सकते है, जो उस दुनियां की करेंसी है.
और पढ़ें> smart contract क्या है और यह कैसे काम करता है?
क्या हाइपरवर्स वैध है? (Is the Hyperverse Legal)
अब हाइपरवर्स क्या है जानने के बाद सवाल यह उठता है की क्या हाइपरवर्स वैध है या फिर धोखा. आखिर इसको लोग स्कीम और स्कैम क्यों बोल रहे है. तो आइये इसकी वजह जानते है दरअसल लोगों का कहना है की यह हाइपरफण्ड की रिब्रांडिंग है यानि पहले एक कंपनी थी हाइपरफण्ड जिसको रिब्रांड किया गया.
हाइपरफण्ड बहुत समय से भारत सरकार के निशानें पर भी था क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा मुनाफ़े का दावा किया जा रहा था. अब कुछ लोगों का कहना है की इसके कॉइन्स या टोकन्स केवल इसी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल हो सकते है इसलिए इससे दूर रहें.
पर हाइपरवर्स 400% तक का रिटर्न देनें का दावा करती है. फ़िलहाल इसके अधिकारिक वेबसाइट पर भी हाइपरवर्स के टीम की ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए यह चिंता का विषय बना हुआ है.
फ़िलहाल हाइपरवर्स में ये भी देखने को मिलता है की यह एक पिरामिड स्कीम है जिसमें मेंबर्स जोड़े जाते है जो एक चैन की तरह हो जाती है जिन्हें MLM कहा जाता है.
MLM यानि की मल्टी लेवल मार्केटिंग में भी ऐसे कई फ्रॉड देखने को मिलते है जो इन्वेस्टर्स के पैसों को लेकर भाग जाती है इसलिए ऐसा कहा जाता है की यह भी वैसी ही स्कीम है जो और प्लेटफार्म की तुलना में ज्यादा रिटर्न देनें का दावा करती है, ऐसे में कई एक्सपर्ट्स का कहना है की यह एक पोंज़ी स्कीम है लेकिन क्रिप्टो निवेशक हर खतरें को उठानें के लिए तैयार होतें है इसलिए ये पैसा कमानें का अच्छा मौका भी हो सकता है.
और पढ़िए >>>
- मेटावर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है?
- ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है और यह कैसे काम करती है ?
- DeFi क्या है और इसके फ़ायदे क्या है?
- NFT क्या है NFT के फ़ायदे और नुकसान
हाइपरवर्स का भविष्य क्या है- What Is Future of Hyperverse
अगर बात किया जाए की हाइपरवर्स का भविष्य क्या है? तो अक्सर ये देखने को मिलता है की क्रिप्टो के जो इन्वेस्टर्स होते है वो रिश्क उठाना जानते है यानि वे खतरों के ख़िलाड़ी होते है.
पर जब कोई भी प्लेटफ़ॉर्म सीधे 400% की रिटर्न देने का दावा करता हो तो लोगों के मन में यह शंका जरूर बन जाती है की यह कैसे संभव है अब तुरंत ही इन्वेस्टर्स को शक होने लगता है की क्या ये स्कीम तो नहीं.
जैसा की हम जान चुके है की हाइपरवर्स की इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर भी इसके फाउंडर या टीम की बहुत ख़ास जानकारी नहीं है इसलिए इस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है और सबसे बड़ी बात तो यह है की अगर आपको इसमें पैसा कमाना है तो आपको और मेम्बर्स को जोड़ना पड़ेगा और एक चैन बनानी पड़ेगी जो एक पिरामिड स्कीम है तभी इसमें हम पैसा कमा सकते है.
अब आप खुद अंदाजा लगा सकते है की हाइपरवर्स का भविष्य क्या होने वाला है फिलहाल जानकारी तो ऐसे भी मिल रही है की यह 400% रिटर्न का जो दावा कर रही है वो कॉइन्स भी हो सकते है ऐसे में इस पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताइए.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो और भविष्य में कोई फाइनेंसियल इनफार्मेशन चाहिए तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें. धन्यवाद
- और पढ़िए> GameFi क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं?
- और पढ़ें> द सैंडबॉक्स (SAND) क्या है और यह कैसे काम करता है?
- और पढ़े>डिसेन्ट्रालैंड(MANA) क्या है और इसका मार्केट कैप कितना है
-
क्या हाइपरवर्स वैध है?
नहीं, क्रिप्टोकरेंसी की तरह ये भी अभी तक न तो वैध है और न ही अवैध
-
क्या हाइपरवर्स पिरामिड स्कीम की जैसी है?
जी हाँ
-
हाइपरवर्स कितना प्रतिशत रिटर्न का दावा करती है?
400%
9 Comments
Pingback: क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है (Crypto Credit Cards In Hindi 2022) - FINANCIAL SANGAM
Pingback: मेटावर्स में बॉलीवुड की एंट्री, जानिये क्या है ख़बर(Bollywood Entry in Metaverse Hindi 2022) - FINANCIAL SANGAM
Pingback: मेटामास्क क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें (Metamask Explained In Hindi 2022) - FINANCIAL SANGAM
Pingback: DAO क्या होता है और यह कैसे काम करता है। (What is DAO in Hindi 2022) - FINANCIAL SANGAM
Pingback: ब्लॉकचैन क्या है। ब्लॉकचैन कैसे काम करती है (What is Blockchain Technology In Hindi 2022) - FINANCIAL SANGAM
Pingback: NFT क्या है। NFT के फ़ायदे और नुकसान (NFT Explained In Hindi 2022) - FINANCIAL SANGAM
Pingback: वेब 3.0 क्या है। वेब 3.0 के फ़ायदे (Web 3.0 Explained In Hindi 2022) - FINANCIAL SANGAM
Pingback: DeFi क्या है। DeFi के फ़ायदे और नुकसान [Decentralized Finance Explained in Hindi 2022] - FINANCIAL SANGAM
Pingback: मेटावर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है(Metaverse Explained in Hindi 2022) - FINANCIAL SANGAM