सैंडबॉक्स (SAND) क्या है और यह कैसे काम करता है? (The Sandbox Explained in Hindi 2023)

सैंडबॉक्स (SAND) क्या है और यह कैसे काम करता है, The Sandbox का भविष्य क्या है? (The Sandbox Explained in Hindi 2023), SAND Coin क्या है?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका एक और नए लेख में जहाँ पर हम जानेंगे सैंडबॉक्स (SAND) क्या है और यह कैसे काम करता है? सैंडबॉक्स का भविष्य क्या है (The Sandbox Explained in Hindi 2023). SAND Coin क्या है?

दोस्तों जब से क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन, एनएफटी, वेब 3.0 और मेटावर्स जैसी नहीं टेक्नोलॉजी लोगों के बीच में आई है और बिटकॉइन की पॉपुलरिटी बढ़ी है, तब से क्रिप्टोकरेंसी की दुनियां में आये दिन कुछ न कुछ नयी सुचना मिलती रहती है, ख़ास कर जब से फेसबुक, मेटा से Replace हुई है, इसी तरह आये दिन कोई न कोई नया कॉइन या टोकन भी देखने को मिलता रहता है.

लेकिन आज हम जिस कॉइन की बात करने वाले है वह पूरे मेटावर्स फील्ड में कुछ चुनिन्दा कॉइन में से एक है तो आइये आगे जानते है की सैंडबॉक्स क्या है और यह कैसे काम करता है?(The Sandbox Explained in Hindi 2022), SAND Coin क्या है?

सैंडबॉक्स क्या है? What is The Sandbox in Hindi

सैंडबॉक्स क्या है? अगर आसान भाषा मेंसमझा जाए तो यह एक इथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित Decentralized NFTs गेमिंग मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म है, यहाँ पर यूजर्स खुद का 3D अवतार, NFTs बना सकते है, गेम खेल सकते है और साथ में पैसे भी कमा सकते है.

सैंडबॉक्स एक वर्चुअल दुनिया में यूज़र्स को प्ले-टू-अर्न के माध्यम से पैसे कमाने का मौका देता है, इस प्लेटफॉर्म पर केवल SAND Tokens ही मान्य होते है, इसके साथ सैंडबॉक्स मेटावर्स में खुद की प्रॉपरिटी और डिजिटल एसेट्स बनाने का मौका देता है.

सैंडबॉक्स में कोई भी यूजर्स प्ले-टू-अर्न के माध्यम से NFTs का यूज करते हुए इथेरियम ब्लॉकचेन के ऊपर अपनी वर्चुअल दुनियां बना सकता है और अच्छी बात तो ये है की इसमें यूजर्स को बहुत ख़ास कोडिंग स्किल की भी जरुरत नहीं पड़ती है, सैंडबॉक्स शुरुआत 2011 में हुई हुई थी.

SAND Coin क्या है? What is SAND Coin in Hindi

अगर बात करें की SAND Coin क्या है? What is SAND Coin in Hindi तो यह एक प्रकार की डिजिटल टोकन है जिसके माध्यम से हम वर्चुअल दुनियां मेटावर्स में ज़मीन ख़रीद सकते है गेम खेल सकते है या खुद का डिजिटल एसेट्स बना सकते है. जो की सैंडबॉक्स में ज्यादा उपयोगी होता है.

The Sandbox पर SAND Coin का लेनदेन के रूप में उपयोग किया जाता है, यह इथेरियम ब्लॉकचेन पर बनाया गया है. अगर SAND Coin के टोटल सप्लाई की बात करें तो इसकी टोटल सप्लाई 3 बिलियन SAND की है.

The Sandbox कैसे काम करता है? How Sandbox Works in Hindi

सैंडबॉक्स क्या है और SAND Coin क्या है, जानने के बाद आइये जानते है की सैंडबॉक्स कैसे काम करता है? How Sandbox Works in Hindi

तो दोस्तों जैसा की हमने जाना की सैंडबॉक्स एक मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर हम वर्चुअल दुनियां में खुद का अवतार बना सकते है, गेम खेल सकते है और NFTs के जरिये पैसा भी कमा सकते है.

सैंडबॉक्स कैसे काम करता है देखा जाए तो यह इथेरियम ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है जो की Decentralized होता है. सैंडबॉक्स मेटावर्स में अपना डिजिटल 3D अवतार बनाने, गेम खेलने और पैसा कमाने का मौका देता है, और यहाँ पर SAND Token से ज़मीन, कपड़े, औज़ार डिजिटली ख़रीद सकते है.

यूज़र्स अपनी क्रिएशन को Sandbox Market में अपलोड कर सकते हैं, जहाँ पहले वे एथेरियम ब्लॉकचेन पर ERC1155 टोकन (Assets) के रूप में रजिस्टर्ड होते हैं. फिर इन प्रोपर्टीज को SAND का उपयोग करके खरीदा और बेचा जा सकता है.

और पढ़िए>>>

सैंडबॉक्स का भविष्य क्या है? What is the future of The Sandbox

अगर बात करें सैंडबॉक्स का  भविष्य क्या है? What is the future of The Sandbox तो इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की फेसबुक अपना नाम बदलकर मेटा रख दिया क्योंकि वह मेटावर्स के फ्यूचर को लेकर बहुत ही ज्यादा अलर्ट है सैंडबॉक्स भी इसी मेटावर्स में से एक है.

आप खुद सोच सकते हैं की फेसबुक जैसी बड़ी बड़ी कम्पनियां अगर इस इंडस्ट्री को लेकर इतना सीरियस है तो इसका भविष्य तो बहुत ही ज्यादा शानदार होने वाला है, क्योंकि यह सोशल मिडिया को एक कदम और आगे ले जाने का काम कर रहा है.

ऐसा माना जा रहा है की आने वाले टाइम में वर्चुअल दुनियां में इंसान जीना स्टार्ट कर देगा क्योंकि वर्चुअल दुनियां में, जो चीज रियल की दुनियां नहीं है उसका भी अनुभव और महसूस किया जा सकता है ऐसे में सैंडबॉक्स का भी फ्यूचर बेटर होने वाला है ऐसा बड़े-बड़े एक्सपर्ट का मानना है.

सैंडबॉक्स (SAND) किसने बनाया? Who created The Sandbox (SAND)

सैंडबॉक्स का पहला version 2011 में Pixowl और game developer onimatrix ने Sébastian Borget और Arthur Madrid के नेतृत्व में एक मोबाइल गेम में रूप में लाया गया.

उसके बाद 2018 में game developer Animoca ने Pixowl acquired किया और कंपनी ने user-generated content (UGC) और token economics का benefit लेने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर एक 3D sandbox-style दुनियां बनाने को लेकर अपने इरादे को लोगों के सामने रखा.

अगस्त 2020 में सैंडबॉक्स टीम द्वारा एक coin का iCO यानि initial coin offering (ICO) लाया गया, जिसने अपने फ्यूचर के संचालन को निधि देने के लिए लगभग $3 मिलियन के बराबर राशि जुटाई.

और पढ़िए>>>

SAND क्रिप्टो का यूज क्यों करें? Why use SAND crypto

SAND क्रिप्टो का यूज क्यों करें इसका फ़ायदा ये है की यूजर्स को सैंडबॉक्स, interesting गेम खेलने, ज़मीन खरीदने, डिजिटल अवतार बनाने, और इन सभी का ownership का मौका देता है.

सैंडबॉक्स यूजर्स को NFTs टोकन के माध्यम से ब्लॉकचेन अर्थव्यवस्था का पता लगाने का मौका देता है. यदि  user-generated gaming platforms पर विश्वास करते है तो वे अपने पोर्टफोलियों में SAND coin को रख सकते है जो उन्हें भविष्य में डिजिटल दुनियां में लैंड खरीदने में help कर सकता है.

तो दोस्तों आज के लेख में हमने जाना की सैंडबॉक्स (SAND) क्या है? और यह कैसे काम करता है? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो और आप हमसे जुड़ना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते है.

SAND Coin का उपयोग कहाँ कर सकते है?

सैंडबॉक्स मेटावर्स में Land ख़रीदने और Game खेलने में,

सैंडबॉक्स की शुरुआत कब हुई?

2011 में

SAND Coin क्या है?

मेटावर्स कॉइन

Leave a Comment