भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आयेगी तेज़ी, जानें वजह

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बाज़ार धीरे-धीरे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस की एक रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक भारत में ई-वाहनों की बिक्री में ज़ोरदार इजाफ़ा होगा, रिपोर्ट में यह भी कहना है की, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार 2021-30 के बीच 49% सालाना बढ़ने की उम्मीद है, जहाँ पर इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 1.7 करोड़ यूनिट तक पहुँचने का अनुमान लगाया गया है.

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आयेगी तेज़ी

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के ग्रोथ के कारण

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की ईवी सेगमेंट बढ़ने की कई वजह है, जिसके मुख्य कारण इस प्रकार है.

  • पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में नई कंपनियों की एंट्री
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की टेक्नोलॉजी का अपग्रेड होना
  • राज्य सरकारों से इलेक्ट्रिक विक्लेस पर मिलने वाली सब्सिडी

ऐसे में इन सभी कारणों से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में ग्रोथ होगा तय है, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में कोरोना के बाद काफ़ी तेज़ी देखने को मिली है.

एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की 2021 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री 4.64 लाख यूनिट पर पहुँच चुकी है, जिसके बाद EV की कुल बिक्री में टूव्हीलर के बाद थ्री-व्हीलर्स की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही है, रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है की व्हीकल्स के डिमांड के साथ बैटरी की डिमांड भी बढ़ने की उम्मीद है, ऐसे में 2021 से 2030 के बीच बैटरी की सालाना डिमांड 41% की दर से बढ़ने का अनुमान भी है.

भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के इकोसिस्टम में लेड एसिड बैटरी की हिस्सेदारी 81% के क़रीब है, इस समय दुनियां की कई बड़ी कम्पनियाँ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जिसके असर से अगले कुछ सालों में ईवी का घरेलु प्रोडक्शन भी बढ़ने वाला है, जिसमें कई राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री बढ़ाने में मदद कर रही है.

अब इसमें ध्यान देने वाली बात यह है की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड और बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेक्टर के स्टॉक्स में भी तेज़ी आएगी, जिसमें अगर समय रहते निवेश किया जाए तो इसके स्टॉक्स से भी पैसे कमाए जा सकते है.

ये भी पढ़ें: टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स

हालाँकि, फाइनेंसियल संगम कोई भी स्टॉक्स में निवेश के लिए सजेस्ट नहीं करता, इसलिए किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले ख़ुद से रिसर्च जरूर करें.

बिज़नेस, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, क्रिप्टोकरेंसी से रिलेटेड न्यूज़ और इनफार्मेशन के लिए ट्विटर पर हमें फॉलो करें और हमारें ऑफिसियल टेलीग्राम चैनल जॉइन जरूर करें, जिससे नई-नई जानकारियों की अपडेट आपको मिलती रहे.

Leave a Comment