Tata Technologies IPO Listing: करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप का आईपीओ आया और गुरुवार को टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई, जिसमें टाटा टेक के आईपीओ ने 140% लिस्टिंग गेन की और इस गेन से निवेशकों की झोली भर गई, दरअसल 22 नवंबर को टाटा की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO खुला जिसमें कंपनी के प्रमोटर्स का अपनी हिस्सेदारी बेचकर 3042 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान था. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 500 रुपए था, लेकिन एक्सचेंज पर यह 1200 रुपए पर लिस्ट हुआ, इसी के साथ टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ(Tata Technologies IPO) की धमाकेदार लिस्टिंग हुई.
लिस्टिंग के बाद भी दिखी तेजी
टाटा टेक्नोलॉजीज(Tata Technologies ) के आईपीओ की लिस्टिंग के बाद 140% के लिस्टिंग गेन निवेशकों को धानदार रिटर्न दिया है, 1200 रुपए पर लिस्ट होने के बाद भी टाटा टेक(Tata Tech Share Price) का शेयर 1398 रुपए पर पहुँच गया, जबकि निवेशकों को 800 रुपए के करीब लिस्टिंग की उम्मीद थी, बता दें की टाटा टेक को 73.58 लाख आवेदन मिले थे, जो की अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है. शुक्रवार, 24 नवंबर को शाम 5 बजे तक, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ में कुल ₹1.56 लाख करोड़ की बोलियां देखी गईं.
टाटा टेक के बारे में-
टाटा टेक्नॉलाजीज इंडिया की मल्टीनेशनल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है, जो इंजीनियरिंग एंड डिजाइनिंग, प्रोडक्ट लाइफसाइकल मैनेजमेंट, मैन्यफैक्चरिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और आईटी सर्विसेज़ मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करती है. टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड टाटा मोटर्स की एक सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी के 3 बड़े क्लाइंट में टाटा मोटर्स, जगुआर लैंड रोवर और एयरबस में शामिल है.
ये भी पढ़ें: Multibagger Stocks: 17 रुपए का शेयर निवेशकों को बनाया करोड़पति, दिया रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न
Tata Technologies Share Price
Tata Technologies का शेयर बीएसई यानि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 1313 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, 1200 रुपए पर लिस्टिंग के बाद टाटा टेक का शेयर 1398 रुपए पर पहुँच चुका था, हालांकि अभी यह 1313 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. लिस्टिंग के बाद टाटा टेक का वैल्यूएसन 59,939.74 रुपए के करीब हो गया है.
ये भी पढ़ें: Tata Share: टाटा टेक्नोलॉजी IPO आने से टाटा की इस कंपनी का शेयर हुआ रॉकेट, निवेशकों की झोली प्रॉफ़िट से भरी
ये भी पढ़ें: Multibagger Stocks: 10 हजार रुपए को इस IT कंपनी के शेयर ने बना दिए ₹1.20 लाख, निवेशकों में खुशी की लहर