Facebook Twitter LinkedIn Telegram RSS
    Facebook Twitter Instagram
    FINANCIAL SANGAM
    Subscribe
    • होम
    • न्यूज़
    • ब्लॉग
    • बिज़नेस
    • फाइनेंस
    • निवेश
    • शेयर मार्केट
      • स्टॉक्स
    • टेक्नोलॉजी
    FINANCIAL SANGAM
    ब्लॉग

    4 बेस्ट US मेटावर्स स्टॉक्स, जो भविष्य में करोड़पति बना सकते है।

    Financial SangamBy Financial SangamApril 18, 202210 Mins Read

    4 बेस्ट US मेटावर्स स्टॉक्स, जो भविष्य में करोड़पति बना सकती है।

    Table of Contents

    • 4 बेस्ट US मेटावर्स स्टॉक्स, जो भविष्य में करोड़पति बना सकती है।
    • 4 Best Metaverse Stocks
      • 1.Meta Platforms Inc.
      • 2.Matterport INC.
      • 3.Unity Software
      • 4.Nvidia
      • 4 मेटावर्स स्टॉक्स कौन से है?
      • फेसबुक का नया नाम क्या है?

    नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में जहाँ पर हम जानने वाले है 4 बेस्ट US मेटावर्स स्टॉक्स, जो भविष्य में करोड़पति बना सकते है.

    हम सब देख रहे है, कई साल से वर्चुअल रियलिटी स्पेस मूवीज और नॉवेल्स का हिस्सा रही है लेकिन VR टेकनिक और कंप्यूटरिंग पॉवर एडवांस्ड के जरिये वो चीज़ें रियलिटी में कन्वर्ट हो रही है और इसका रीजन है मेटावर्स के टेकनिक का आना.

    अगर आप मेटावर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है नहीं जानते तो आप मेटावर्स क्या है जानें, तभी आप इसका आने वाले समय में फ्यूचर क्या होने वाला वाला है जान पाएंगे.

    चेतावनी>>

    आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूँ की यह मेरी कोई पर्सनल ऐडवाइज नहीं है इन्वेस्ट करने से पहले आप खुद रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल ऐडवाइजर से सलाह जरूर लें,

    और जैसा की हम सभी जानते है की US के किसी भीं स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के लिए IND MONEY एप्लीकेशन की ज़रूरत होती है ऐसे में आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट खोल सकते है, अकाउंट खोलने के बाद अगर आप हमारा रेफ़रल कोड>> SAD4J6CHAMZ इस्तेमाल करते है तो आपको Amazon का 500 रूपए का शेयर फ्री मिल सकता है.

    4 बेस्ट US मेटावर्स स्टॉक्स, जो भविष्य में करोड़पति बना सकते है।
    4 बेस्ट US मेटावर्स स्टॉक्स, जो भविष्य में करोड़पति बना सकते है।

    लेकिन अगर अभी के लिए जाने की मेटावर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है तो इतना सा जान लीजिये की मेटावर्स एक वर्चुअल दुनियां है जहाँ पर हम ख़ुद का अपने जैसा एक डिजिटल अवतार बनाकर गेम खेल सकते है, घूम सकते है, पार्टी कर सकते है, मौज मस्ती कर सकते है, शौपिंग कर सकते है, पैसे कमा सकते है, फ्यूचर बना सकते है, यहाँ तक शादी भी कर सकते है, चीजों को महसूस कर सकते है यानि की जो भी हम असल दुनियां में कर रहे है वही हम डिजिटल दुनियां में भी कर सकते है.

    माना जा रहा है की मेटावर्स सोशल मिडिया का अगला कदम है जो वर्चुअल वर्ल्ड को बिल्कुल बदल देने वाला है. ऐसे में फेसबुक के नाम को बदल कर मेटा रखनें से इस इंडस्ट्री में लोगों का दिलचस्वी और ज्यादा बढ़ गयी है.

    बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स और टेक्नोलॉजी एक्सपोर्ट्स का कहना है की इस इंडस्ट्री में आने वाले कुछ सालों में भूचाल आने वाला है. इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में कई कम्पनियाँ और इन्वेस्टर्स इसमें अपना टाइम और पैसा दोनों लगा रहे है.

    अब भैया, जब इसमें बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स और कंपनियां फ्यूचर देख रही है तो हम सब कैसे चुप रह सकते है आइये मौके का फ़ायदा उठाते हुए हम इसके बारे में जानकारी लेते है और इसमें इन्वेस्ट करते है.

    तो देर न करते हुए आइये जानते है 4 बेस्ट US मेटावर्स स्टॉक्स, जो भविष्य में करोड़पति बना सकते है।

    और पढ़िए>>> मेटावर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?

    4 Best Metaverse Stocks

    1.Meta Platforms Inc.

    4 Best Metaverse Stocks में सबसे पहले नंबर पर हम मेटा को रख रहे है क्योंकि इसके आने से ही लोगों को इसके बारे में जानने और समझने की जिज्ञासा बढ़ी है.

    कंपनी के बारें में:

    Meta Platforms Inc जिसे हम पहले फेसबुक के नाम से जानते थे. दरअसल अक्टूबर 2021 में फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटाकर कर दिया, हालाँकि सोशल नेटवर्क को अभी भी फेसबुक के नाम से ही जाना जाता हैं.

    फेसबुक के बारे में लगभग हम सभी जानते है, की इसकी शुरुआत 2004 में हुई थी, जिसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग है. अब तक कम्पनी सोशल नेटवर्क पर फोकस कर रही थी पर अब यह मेटावर्स बिल्डिंग और डेवेलपमेंट्स बहुत ज्यादा फोकस कर रही है.

    जिसका मुख्य उद्देश्य है की यह अपनी सोशल मिडिया कंपनी फेसबुक, मैसेंज़र, इन्स्टाग्राम, व्हाट्सऐप को ज्यादा से ज्यादा बेनीफिट पहुचानें का है. यह मेटावर्स को लाना और लोगों को कनेक्ट करना, कम्युनिटी को खोजना, बिज़नेस को ड़ेवेलोप करने में बहुत ही ज्यादा हेल्प कर रहा है.

    Products & Services:

    अगर इसके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज की बात करें तो फेसबुक, मैसेंजर, फेसबुक वाच, फेसबुक पोर्टल, कंपनी अपने रेवेन्यु का बड़ा हिस्सा मार्केट के Advertisement पैलेसमेंट की सर्विस से Generate करती है.

    कंपनी सोशल मिडिया, सोशल नेटवर्क, Advertising Consumer इलेक्ट्रोनिक जैसे इंडस्ट्री में डील करती है कंपनी अपनी Service को Blocked Country को छोड़कर वर्ल्डवाइड Country में Provides कर सकती है.

    कंपनी के साथ Facebook, Instagram, Messenger, WhatsApp, Oculus, Mapillary, Workplace, Portal, Diem जैसे Brands जुड़े हुए है, जो कंपनी के रेवेन्यु का मेजर हिस्सा है और वहीँ पर अगर हम इसके फाइनेंसियल की बात करें तो 31 दिसम्बर 2021 को US$117.929 Billion था, Net Income $39.37 Billion थी. इनकी Operating Income US$46.753 Billion थी.

    Total Assets US$165.987 Billion था जो पिछले फाइनेंसियल ईयर के मुकाबले काफ़ी पोजिटिव Growth Show कर रहा है, उसके साथ ही साथ कंपनी का फाइनेंसियल ईयर Q3 का टोटल रेवेन्यु 35% year on year Increased होकर $29 Billion हो गया है.

    कंपनी के present time में active users लगभग 1.93 billion और monthly users 2.91 billion है जो की पिछले साल की तुलना में 6% से ज्यादा increased हुए है. अभी के टाइम पर मेटा के शेयर की वैल्यू US$210 है.

    जैसा की हम सभी जानते है की मार्केट में उतार चढ़ाव लगा रहता है ऐसे में हो सकता है की आप जिस समय इसको पढ़ रहे हो इसकी वैल्यू में कम या ज्यादा हुई हो.

    और पढ़िए>>> क्रिप्टोकरेंसी क्या है और इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है?

    2.Matterport INC.

    तो दोस्तों आइये अब दूसरे स्टॉक्स Matterport के बारें में बात करते है.

    कंपनी के बारें में:

    इनका Incorporation 2011 में हुआ था, कंपनी का हेडक्वाटर सनीवेल कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेट में है. कंपनी एक 3D मिडिया प्लेटफ़ॉर्म का Develop करती है जिसका यूज 3D और वर्चुअल रियलिटी मॉडल्स को बढ़ावा देने में किया जाता है, Matterport एक लीडिंग स्पेशल डेटा कंपनी है जो बिल्ड वर्ल्ड के Digitizing और Indexing पर ध्यान देती है.

    कंपनी का ऑल इन वन 3D डेटा प्लेटफ़ॉर्म है जो किसी भी स्पेस को Accurate और Immersive Digital Twin को बढ़ाने में, और Capable बनाने में मदद करता है, जिसका यूज किसी भी स्पेस को डिजाइन करने, बिल्ड करने, प्रमोट करने में बहुत अच्छे से किया जाता है.

    कंपनी के ग्राउंड ब्रेकिंग Compounding प्लेटफ़ॉर्म है बिल्डिंग को डेटा में बदल देता है जिससे हर स्पेस ज्यादा valuable, accessible होता है, matterport ने प्लानिंग, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन, डॉक्यूमेंटेशन से लेकर बिल्डिंग के लाइफ साइकल के हर हिस्से को बेहतर बनाने को लेकर 150 से ज्यादा देशों में लाखों बिल्डिंग को immersive matterport digital twin में बदल दिया है.

    जिससे मेटा प्लेटफ़ॉर्म पर दिखाया जा सके और इससे यह साफ़ जाहिर होता है की कंपनी मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म पर काफ़ी अच्छी respond दे रही है और आने वाले टाइम में अपने इन्वेस्टर्स को काफ़ी अच्छा रिटर्न देगी.

    Products & Services:

    Matterport अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बढ़ाने के लिए 42 टेकनिक को यूज कर रही है और अपने वेबसाइट को बनाने के लिए 79 टेक्नोलॉजी का यूज कर रही है, इसके अलावां कंपनी टेक्नोलॉजी सेक्टर में डील करती है और ये सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन इंडस्ट्री पर काफ़ी अच्छा काम रही है और उसके साथ ही साथ में कंपनी अपनी रियल स्टेट, फोटोग्राफी, ट्रेवल, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, इंसोरेंस, इंडस्ट्रियल, आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्सन हर जगह अपनी सर्विस दे रही है.

    कंपनी का 250+ Costumer base है जो Different Verticals में परफॉर्म कर रहे है और कंपनी के 150+ country में ये लोग डील कर रहे है इसमें कंपनी के client भी बड़े बड़े है जैसे- Linkedin, Century 21,  Airbnb, H&M, HYATT, REDFIN जो कंपनी को अच्छा रेवेन्यु दिलाने में हेल्प करती है. कंपनी की कर्रेंट शेयर प्राइस है लगभग $7 के आसपास है.

    और पढ़िए>>> NFTs क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें?

    3.Unity Software

    Unity software एक विडियो गेम developer कंपनी है जो san Francisco में बेस्ट है, कंपनी 2004 में एंटरटेनमेंट के रूप में शुरू हुई थी, लेकिन बाद में 2007 में इसका नाम बदल कर unity software रखा गया, जो अपना बिज़नेस unity software के नाम से कर रही है.

    Unity टेक्नोलॉजी को unity के डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है की यह एक licensed game engine है जिसका use विडियो गेम और एप्लीकेशन को बनाने के लिए किया जाता है.

    2004 में शुरुआत के बाद हर साल फाइनेंसियल losses रिपोटिंग करने के बावजूद 2020 में इस कंपनी ने significant growth दिखाई है.

    कंपनी अपना रियल टाइम 3D डेवलपमेंट प्लेटफ़ॉर्म प्रोवाइड करती है, सॉफ्टवेयर developer को PCs, Tablets, Smartphone other device के लिए 2D और 3D content बनाने और monetize करने में capable बनाती है.

    उसके साथ ही साथ digital aqusation के लिए unity में मेटावर्स में नए रेवेन्यु स्ट्रीम को कैप्चर करने के लिए ready है और ऐसा इसलिए क्योंकि unity वर्ल्डवाइड लाखों creator और आर्टिस्ट के हाथ में veta के लीडिंग visual effects रखने में capable होगी और इससे भी इम्पोर्टेन्ट बात यह है की veta डिजिटल tool unity को गेमिंग अपनी पोजीशन को आगे बढ़ाने में हेल्प करेगा, जो फ्यूचर में बहुत ज्यादा फ़ायदा दे सकता है.

    कंपनी के फाइनेंसियल की बात करें तो सितम्बर 2021 में 3rd quarter फाइनेंसियल ईयर के लिए कंपनी का रेवेन्यु 2.6% year on year बढ़ कर 286.33 मिलियन डॉलर हो गया है.

    ये growth मेजर फॉर्म से ऑपरेशन सलूसन के रेवेन्यु में 185.02 मिलियन डॉलर की 54% year on year growth दिखाई है और इसके अलावा कंपनी के create solution segment में year on year bases में 34% का रेवेन्यु की growth के साथ 83.75 मिलियन डॉलर की growth दिखाई है.

    जिससे यह साफ़ जाहिर होता है की कंपनी मेटावर्स में पुरानी गेमिंग के based पर है और उसमें प्रॉफिट के ग्राफ़ को आगे बढ़ा सकती है, कंपनी का कर्रेंट शेयर प्राइस 111.35 डॉलर है.

    और पढ़िए>>>

    • ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है और इसके फ़ायदे क्या है?
    • वेब 3.0 क्या है और यह कब तक आयेगा?
    • smart contracts क्या है और यह कैसे काम करता है?
    • dApps क्या है इसके फ़ायदे और नुकसान

    4.Nvidia

    Nvidia corporation एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो Delaware California में incorporised हुई थी और कंपनी का incorporation अप्रैल 1993 में हुआ था, कंपनी गेमिंग और प्रोफेशनल मार्केटर्स के लिए ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स के साथ मोबाइल कंप्यूटिंग पर ऑटोमोटिव मार्केट के लिए चिप यूनिट पर डिज़ाइन करती थी.

    ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स टेग्रा प्रोसेसर सेग्मेंट्स से ऑपरेट होता है, कंपनी एक semiconductor industry का भी पार्ट है, और हम सब ये तो जानते ही है की आने वाले समय में semiconductor की भी मांग ज्यादा होने वाली है.

    तो Nvidia integrated सर्किट्स को developed करने के लिए जानी जाती है जिसका use इलेक्ट्रोनिक्स गेम कंसोल्स से लेकर personal कंप्यूटर तक हर चीज में किया जाता है, कंपनी हाई एंड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए मैन्युफैक्चर है.

    Q3 2021 में कंपनी का रेवेन्यु $145 मिलियन था और ऐसी उम्मीद की जाती है की कंपनी का रेवेन्यु Q1 2022 में बढ़कर $154 मिलियन तक जा सकता है, अपने शेयर होल्डर्स को $100 मिलियन कैश डिविडेंट भी दिया है साथ ही साथ में पिछले कई सालों में कंपनी ऑटोमोटिव, एजुकेशन, फाइनेंस, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी कंपनी में Nvidia AI एंटरप्राइज का यूज किया है जिसे कंपनी कैश रेवेन्यु फ्रॉम ऑपरेशन भी बढ़ा सकती है.

    कंपनी का कर्रेंक्ट शेयर प्राइस $239.49 है और कंपनी पिछले साल से ग्राफ़िक्स डिज़ाइन के जरिये अच्छा परफॉर्म कर रही है, कंपनी मेटा सेक्टर में भीं पोटेंसिअल ग्रोथ रखती है, जिससे केवल कंपनी को ही नहीं उसके शेयर होल्डर्स को भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

    तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने 4 बेस्ट US मेटावर्स स्टॉक्स, जो भविष्य में करोड़पति बना सकते है, के बारें में जाना. ऐसे ही और फाइनेंसियल इनफार्मेशन और क्रिप्टो, ब्लॉकचेन, मेटावर्स, एनएफटी, वेब 3.0 की न्यूज़ और जानकारी के लिए हमारें टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े.

    1. 4 मेटावर्स स्टॉक्स कौन से है?

      Meta Platforms Inc, Matterport INC, Unity Software, Nvidia

    2. फेसबुक का नया नाम क्या है?

      मेटा

    Financial Sangam
    • Website
    • Facebook

    बिज़नेस, फाइनेंस, शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी और टेक्नोलॉजी से संबंधित न्यूज़ और इनफार्मेशन साइट

    Related Posts

    पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें सितम्बर में हो रही खत्म, निवेश से पहले जाने इन स्कीमों पर कितनी है ब्याज़ दरें?

    September 11, 2023
    Read More

    Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें दे रही सबसे अधिक ब्याज़, निवेश करने से पहले जानें इंटरेस्ट रेट

    September 7, 2023
    Read More

    [2023] टॉप 10 रियल एस्टेट स्टॉक्स। Best Real Estate Stocks in India

    September 4, 2023
    Read More

    5 Comments

    1. Pingback: 26 अप्रैल को रहा है Campus Activewear IPO, जानिए क्या है पूरा अपडेट - FINANCIAL SANGAM

    2. Pingback: 4 मई को आ रहा है LIC IPO, इन्वेस्ट करने से पहले जानिये पूरा अपडेट! What is LIC IPO ? LIC IPO अपडेट - FINANCIAL SANGAM

    3. Pingback: रिच माइंडसेट और पूअर माइंडसेट में 5 अंतर। Rich Mindset Vs Poor Mindset in Hindi - FINANCIAL SANGAM

    4. Pingback: [2022] मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं। How to Earn Money from Metaverse in Hindi - FINANCIAL SANGAM

    5. Pingback: टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स। Electric Vehicle Stocks In India 2022 - FINANCIAL SANGAM

    Leave A Reply Cancel Reply

    RECENT POST
    • bank holidays in october 2023Bank Holidays in October: अक्टूबर में 16 दिन बैंकें रहेंगी बंद, नहीं होगा कोई कामकाज, बैंक जानें से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट
    • RBI penality on sbiRBI ने SBI सहित अन्य तीन सरकारी बैंकों पर ठोका जुर्माना, जानें वजह
    • POWER GRID NEWS HINDIPower Grid News: पावरग्रिड जुटाएगी 2250 करोड़ रूपए का फंड, जानिये कहाँ करेगी फंड इस्तेमाल
    • post office schemesपोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें सितम्बर में हो रही खत्म, निवेश से पहले जाने इन स्कीमों पर कितनी है ब्याज़ दरें?
    • UPI ATM se paise kaise nikale[2023] UPI के ज़रिये ATM से पैसे कैसे निकालें?
    • post office schemes in hindiPost Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीमें दे रही सबसे अधिक ब्याज़, निवेश करने से पहले जानें इंटरेस्ट रेट
    • Best Real Estate Stocks in India[2023] टॉप 10 रियल एस्टेट स्टॉक्स। Best Real Estate Stocks in India
    FINANCIAL SANGAM
    https://youtu.be/yGr42qomIOo
    https://www.youtube.com/watch?v=X7UINH6u56k
    ब्लॉग
    • top 10 drone companies in indiaटॉप 10 ड्रोन स्टॉक्स। Drone Stocks in India 2023
    • Best Real Estate Stocks in India[2023] टॉप 10 रियल एस्टेट स्टॉक्स। Best Real Estate Stocks in India
    • business ideas in hindi[10] Best Business Ideas in Hindi। Business Ideas Hindi 2023
    • Top 10 Banks in India[2023] भारत की 10 बड़ी बैंकें। Top 10 Banks in India
    • WhatsApp Image 2022 04 21 at 12.21.49 PM 11zon[2023] मेटावर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है(Metaverse Explained in Hindi)
    SOCIAL MEDIA
    • What's App Group
    • Twitter
    • Telegram
    • Youtube
    • Facebook
    • Instagram
    • Linkedin
    WhatsApp Facebook Twitter LinkedIn Telegram RSS
    • Home
    • About Us
    • Privacy Policy
    • Contact Us
    • Disclaimer
    • Terms & conditions
    Copyright © 2023 Financial Sangam All Reserved Right

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.