Gold Silver Price Today: सोने और चांदी के दामों में हुई गिरावट, ख़रीदने से पहले जानें ताज़ा भाव

gold silver price today

Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में इस हफ़्ते बदलाव देखने को मिला है जिसमें गोल्ड(Gold) की कीमतों में और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, यानि की 24 जून को सोने और चाँदी का भाव लाल निशान में देखने को मिला. ऐसे में यदि आपको गोल्ड या सिल्वर की ख़रीदारी करनी है तो इसका भाव जानना ज़रूरी हो जाता है. बहरहाल सोने और चांदी के दामों में अप और डाउन लगा रहता है इसलिए आर्टिकल पढ़ते समय इसके भावों में बदलाव हो सकते है.

सोने और चांदी के दाम। Gold Silver Price Update

सोने और चांदी की कीमतों में शनिवार को बदलाव देखने को मिला जिसमें शुद्ध सोने यानि 24 कैरेट का भाव ₹59,180 हो गया , साथ में चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है, अर्थात् शनिवार को चाँदी ₹214 रूपए सस्ती होकर ₹68,094 प्रति किलोग्राम हो गयी है. जो की एक दिन पहले ₹68.308 के क़रीब था. इसके अलावा अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी के अलग-अलग रेट है.

बड़े शहरों में सोने का भाव

शहर10 ग्राम सोने का भाव
मुंबई₹59,180
चेन्नई₹59,400
चंडीगढ़₹59,330
हैदराबाद₹59,180
कोलकाता₹59,180
दिल्ली₹59,330
लखनऊ₹59,330
पटना₹59,230
अहमदाबाद₹59,230
बैंगलोर₹59,180
नोएडा₹59,330
जयपुर₹59,330
केरला₹59,180

ये भी पढ़ें: SBI की ये दो स्कीमें इसी महीनें हो रही बंद जानें डिटेल्स

मिस्ड कॉल से जानें सोने और चांदी के दाम

यदि आप घर बैठे बिना बाजार गए और बिना इंटरनेट की जानकारी से सोने और चांदी के दाम जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं और मार्केट में लाइव चल रहे सोने और चांदी के रेट की जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेंगी पैसा डबल

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें

Leave a Comment