SBI Schemes: एसबीआई की ये दो स्कीमें इसी महीनें हो रही बंद, दे रही सबसे अधिक ब्याज दरें, जानें डिटेल्स

SBI schemes

SBI Schemes: SBI(State Bank of India) के ग्राहकों के लिए यह एक अच्छा मौका है जिसमें वे एसबीआई की स्कीमों में निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, दरअसल SBI की कुछ स्कीमें इसी महीनें यानी की जून में ही ख़त्म हो रही है, ऐसे में यदि आप कोई डिपाजिट करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा मौका हो सकता है, आइये डिटेल्स में जानतें है की आख़िर वो स्कीमें कौन-कौन सी हैं.

SBI अमृत कलश स्कीम

देश में पब्लिक सेक्टर की सबसे बैंक एसबीआई अपने अमृत कलश स्कीम के तहत आम निवेशकों को को 7.10 फ़ीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रही है साथ में सीनियर सिटीजन को 7.60 फ़ीसदी की ब्याज दर दे रही है. SBI की इस स्कीम की लास्ट डेट 30 जून 2023 है, इस स्कीम में निवेशकों द्वारा निवेश की गयी राशि 400 दिनों में मेच्योर हो जाती है. ऐसे में SBI की अमृत कलश स्कीम में निवेश करके आप अच्छे रिटर्न का फ़ायदा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: टॉप 7 सरकारी निवेश योजनायें और ब्याज दरें

वी-केयर स्कीम(We Care Scheme)

एसबीआई की वी-केयर स्कीम में निवेशक अगले 5 साल या फिर उससे अधिक समय के लिए अपने पैसों को डिपाजिट कर सकतें है, इस स्कीम को फायदा भी निवेशक 30 जून 2023 तक ही उठा सकते हैं, क्योंकि यह स्कीम भी इसी महीनें बंद हो रही है, इस स्कीम में 50 बेसिस पॉइंट की अतिरिक्त ब्याज दरें में मिल रही है. सीनियर सिटीजन को इस स्कीम के तहत 5 साल से 10 साल की मेच्योरिटी पीरियड पर 7.60 फ़ीसदी की ब्याज दर मिल रही है. यदि आप 5 साल से पहले इस स्कीम में निवेश की गयी राशि को निकाल लेते हैं तो कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें करेंगी पैसा डबल

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment