सोशल मीडिया के ज़रिये हैकर्स ने उड़ाए ₹10 करोड़ से भी अधिक NFTs

दोस्तों NFTs के प्राइसेस घटने के बाद भी बार-बार इस सेगमेंट में स्कैम के मामले बढ़ते ही जा रहे है, जिसमें हर बार हैकर्स अलग-अलग तरीक़े से स्कैम करते है, ऐसे में इस बार हैकरों ने सोशल मिडिया को स्कैम का जरिया बनाया है. क्रिप्टो सेगमेंट को निशाना बनाने वाले हैकरों ने जुलाई तक पिछले एक साल में लगभग ₹10 करोड़ की NFTs की चोरी की है. पिछले वर्ष NFTs की ख़रीदारी काफ़ी ज्यादा हुई थी जिससे क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट भी बहुत बढ़ा था, फिर धीरे-धीरे क्रिप्टो मार्केट की गिरावट के साथ एनएफ़टी की ख़रीदारी पर भी कम होने लगी और NFTs के साथ क्रिप्टोकरेंसी की प्राइस और विक्री पर भी असर देखनें को मिला.

हैकर्स ने उड़ाए ₹10 करोड़ से भी अधिक NFTs

ब्लॉकचेन रिसर्च फर्म Elliptic ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि NFTs के प्राइसेज कम होने के बाद भी  इस सेगमेंट में स्कैम के मामले अधिक ही बढ़ते जा रहे है. ऐसे में इस बार स्कैमर्स ने ठगी करने के लिए सोशल मीडिया को बड़ा जरिया बनाया है. चूंकि ऐसे बहुत से अपराधों की रिपोर्ट नहीं की जा सकती इसलिए NFTs की चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है स्कैमर्स को ऐसे प्रत्येक मामले में लगभग तीन लाख डॉलर मिले हैं.

सोशल मीडिया के ज़रिये हैकर्स ने उड़ाए ₹10 करोड़ से भी अधिक NFTs
image source: pixabay

क्रिप्टो स्कैमर्स अब स्कैम करने के लिए LinkedIn के साथ-साथ अलग-अलग सोशल मिडिया का सहारा ले रहे है. ऐसे में अमेरिका की इनवेस्टिगेशन एजेंसी FBI ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की, “क्रिप्टो स्कैमर्स प्रोफेशनल फाइनेंशियल एडवाइजर्स के रूप में खुद को पेश करके LinkedIn यूजर्स से कांटेक्ट कर रहे हैं, उसके बाद यूजर्स को स्कैम वाली स्कीम्स परोसी जा रही है”.

NFT में ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से यूनीक आइटम्स के टोकन्स को ऑथेंटिकेट किया जाता है जो दोबारा प्रोड्यूस किए जा सकने वाले डिजिटल एसेट्स से जुड़े होते हैं. इनमें आर्ट, म्यूजिक, इन-गेम आइटम्स और वीडियो शामिल हो सकते हैं. इनकी ऑनलाइन ट्रेडिंग की जा सकती है लेकिन इन्हें डुप्लिकेट नहीं किया जा सकता. इसलिए NFT की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए स्कैमर भी हमेशा अपनी ताक में रहते हैं, क्योंकि इस कारोबार में स्पोर्ट्स क्लब, ऑटोमोबाइल कंपनियां और पॉप स्टार्स ले साथ फ़िल्म स्टार भी एंट्री कर रहे है.

ये भी पढ़ें- मेटावर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?

जैसे-जैसे इस सेगमेंट में कारोबार बढ़ता दिख रहा है वैसे-वैसे स्कैम के मामले भी बढ़ते जा रहे है. जिसमें NFT खरीदने वालों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. अमेरिका में इस सेगमेंट से संबंधित स्कैम्स के कुछ बड़े मामलों का खुलासा हुआ है जिसमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

बिज़नेस, फाइनेंस, शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और फाइनेंसियल न्यूज़ और इनफार्मेशन के से अपडेट रहनें के लिए ट्वीटर पर हमें फॉलो और हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन जरूर करें.

Leave a Comment