HDFC Bank FD Interest Rates: एचडीएफ़सी बैंक ने बढ़ाया FD रेट

HDFC Bank FD Interest Rates: यदि आपका अकाउंट HDFC बैंक में हैं तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छी ख़ुशख़बरी है की एचडीएफ़सी बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपाजिट के ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है, ऐसे में आप चाहे तो फिक्स्ड डिपाजिट की ब्याज में बढ़ोत्तरी का लाभ उठा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें की HDFC Bank देश की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक है, जो की भारत सहित और भी कई देशों में चलती है. HDFC Bank ने ऐसा कदम आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट बढ़ाने पर उठाया है. इससे पहले भी इस बैंक ने 50 बेसिस पॉइंट FD रेट्स में इजाफ़ा किया था. जिसे 26 अक्टूबर से ग्राहकों के लिए लागू भी किया गया.

HDFC Bank FD Rates
HDFC FD INTEREST RATES INCREASE

3.00% से 6.50% मिलेगा ब्याज

यदि आप अब HDFC Bank में अपना FD कराते हैं तो आपको 3.00% से 6.50% का ब्याज मिलेगा. HDFC Bank द्वारा यह साफ़ कर दिया गया है की बढ़ी हुई ब्याज दरों का फ़ायदा 2 करोड़ रूपए से कम FD कराने वाले ग्राहकों को मिलेगा. इसके साथ बैंक ने बताया की ब्याज में बढ़ोत्तरी के बाद सामान्य ग्राहकों सात दिन से दस साल तक मेच्योर होने वाले FD पर 3% से 6.25% तक का लाभ मिलेगा.

एचडीएफ़सी की नई ब्याज दरें। HDFC Bank FD Rates

7 से 14 दिन3.00%
15 से 29 दिन3.00%
30 से 45 दिन3.50%
46 से 60 दिन4.00%
61 से 89 दिन4.50%
90 दिन से 6 महीनें4.50%
6 महीनें 1 दिन 9 महीनें5.25%
9 महीनें 1 दिन से 1 साल5.50%
1 साल 1 दिन से 15 महीनें6.10%
15 महीनें 1 दिन 18 महीनें6.40%
18 महीने से 21 महीनें6.50%
21 महीनें 1 दिन 2 साल6.50%
2 साल 1 दिन से 3 साल6.50%

यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट और म्युचुअल फंड्स में क्या अंतर है?

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment