ICICI FD Interest Rates: ICICI बैंक ने बल्क FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, जानें नया रेट

ICICI FD Interest Rates: प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंकों में से एक आईसीआईसीआई (ICICI) ने अपने बल्क FD ब्याज दरों में इजाफ़ा किया है, देश की बड़ी बैंकों में से एक ICICI बैंक ने अपने बल्क FD के तहत् 2 करोड़ से 5 करोड़ की एफ़डी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है. Bulk FD की ये नई ब्याज दर 2 जनवरी से लागू हुई है. इसके साथ आईसीआईसीआई बैंक ने 7 से 29 दिनों के मेच्योर एफ़डी पर 4.50% की ब्याज दर दे रहा है.

ICICI FD Interest Rates

आईसीआईसीआई बैंक की नई बल्क एफ़डी ब्याज दर (ICICI FD Interest Rates)

आईसीआईसीआई बैंक में बल्क एफ़डी(फिक्स्ड डिपाजिट) पर 7 दिन से 14 दिन वाली एफ़डी पर आम लोगों और सीनियर सिटीजन के लिए वार्षिक ब्याज दर 4.50% है, वहीँ पर 15 दिन से 45 दिन की एफ़डी पर भी 4.50% ब्याज दर है, आईये आम लोगों के लिए और सीनियर सिटीजन के लिए बढ़े हुए और स्थिर एफ़डी रेट को डिटेल्स में जानते हैं.

ICICI बैंक बल्क एफ़डी पर नई ब्याज दर(आम लोगों के लिए)

अवधिबल्क एफ़डी पर नई ब्याज दर % में (आम लोगों के लिए)
7 से 14 दिन 4.50
15 से 29 दिन 4.50
30 से 45 दिन 5.25
46 से 60 दिन 5.50
61 से 90 दिन 5.75
81 से 120 दिन 6.25
121 से 150 दिन 6.25
151 से 184 दिन 6.75
211 से 270 दिन 5.50
271 दिन से 289 दिन 6.65
1 वर्ष से 389 दिन 7.10
390 दिनों से लेकर 15 महीनों से कम6.60
15 महीनों से लेकर 18 महीनों से कम7.00
2 वर्ष एक दिन से 3 वर्ष तक 7.15
3 वर्ष एक दिन से 5 वर्ष तक6.75

ये भी पढ़ें: जानियें SBI ने एफ़डी पर ब्याज दरों में कितनी बढ़ोत्तरी की

ICICI बैंक बल्क एफ़डी पर नई ब्याज दर(सीनियर सिटीजन के लिए)

अवधिबल्क एफ़डी पर नई ब्याज दर % में (सीनियर सिटीजन के लिए)
7 से 14 दिन4.50
15 से 29 दिन4.50
30 से 45 दिन5.25
46 से 60 दिन5.50
61 से 90 दिन5.75
81 से 120 दिन6.25
121 से 150 दिन6.25
151 से 184 दिन6.75
211 से 270 दिन6.00
271 दिन से 289 दिन6.65
1 वर्ष से 389 दिन7.10
390 दिनों से लेकर 15 महीनों से कम7.10
15 महीनों से लेकर 18 महीनों से कम7.50
2 वर्ष एक दिन से 3 वर्ष तक7.15
3 वर्ष एक दिन से 5 वर्ष तक6.75

ये भी पढ़ें:जानियें बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने भी एफ़डी रेट को कितना बढ़ाया

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment