PNB FD Interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक की FD पर मिल रही जबरदस्त ब्याज दरें

Panjab National Bank (PNB) FD Interest Rate: पब्लिक सेक्टर की बैंक पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए यह किसी बड़ी ख़ुश ख़बरी से कम नहीं है, की PNB ने अपने FD(Fixed Deposit) ग्राहकों के लिए एफ़डी के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है, नए साल के मौके पर बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपाजिट करने वाले ग्राहकों के लिए कुवेर का ख़जाना खोल दिया है.

PNAJAB NATIONAL BANK FD RATEs

बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए सेविंग अकाउंट में ब्याज दरों के लिए 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की है, इसके साथ FD ग्राहकों के लिए 50 बेसिस पॉइंट का इजाफ़ा किया है, यानी की अब एफ़डी और सेविंग दोनों अकाउंट होल्डर्स के लिए उनके पैसों पर कुछ ज्यादा ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दर यह नियम नए साल में 1 जनवरी 2023 से लागू हो गया है. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा FD और सेविंग अकाउंट पर इस ब्याज दर को 2 करोड़ रूपए से कम एफ़डी के लिए है.

ये भी पढ़ें: फिक्स्ड डिपाजिट क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक सेविंग अकाउंट ब्याज दर(PNB Saving Account Interest Rate)

पीएनबी अपने फिक्स्ड डिपाजिट ग्राहकों के लिए 10 लाख रूपए से कम राशि के निवेश पर 2.70 फ़ीसदी का ब्याज देता है, जो की आगे भी देता रहेगा, इसके साथ यदि सेविंग अकाउंट में 10 लाख से सौ करोड़ रूपए की राशि है तो बैंक सालाना 2.75 फ़ीसदी की ब्याज दर देती है, अब यहाँ तक तो इतने ही दर से ब्याज मिलता है लेकिन यदि किसी ग्राहक के सेविंग अकाउंट में 100 करोड़ रूपए से अधिक राशि है तो बैंक उस राशि 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी के साथ 2.75 फ़ीसदी की जगह पर 3 फ़ीसदी की ब्याज दर प्रदान करेगा.

पंजाब नेशनल बैंक FD पर ब्याज दर(Panjab National Bank Fixed Deposit Interest Rate)

PNB अपने ग्राहकों के लिए सेविंग अकाउंट पर तो 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की है लेकिन अपने FD के ग्राहकों के लिए 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोत्तरी की है, बैंक ने 1 साल से 665 दिनों में मेच्योर होने वाली एफ़डी दरों पर 45 बेसिस पॉइंट को बढ़ा दिया दिया है, इसके साथ पीएनबी 3 साल से 10 साल की एफ़डी पर 6.50% का ब्याज दर ऑफर कर रही है. आइये पूरी डिटेल्स जानते हैं.

ये भी पढ़े: बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने एफ़डी के लिए बढ़ाई ब्याज दर, जानें कितना मिलेगा ब्याज

अवधिब्याज दर
7 से 45 दिन 3.50%
46 से 179 दिन 4.50%
180 दिन से 1 वर्ष से कम5.50%
666 दिनों के लिए7.25%
3 साल से लेकर 10 साल के लिए6.50%

ये भी पढ़ें: पीएनबी सहित इन बैंकों ने एफ़डी पर ब्याज दरें बढाई

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment