SBI की FD पर सबसे अधिक ब्याज़ देने वाली, अमृत कलश स्कीम जल्द ही होने वाली है ख़त्म, निवेश से पहले जानें डिटेल्स

SBI FD Interest Rates: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यानि SBI की स्पेशल FD अमृत कलश स्कीम जल्द ही ख़त्म होने वाली है, ऐसे में इसमें निवेश करने के लिए बहुत ही कम समय बचा है, यदि आप अपने पैसों को उस जगह निवेश करना चाहते हैं जहाँ पर आपको अच्छी ब्याज़ मिले तो SBI की अमृत कलश स्कीम बेहतर विकल्प हो सकता है, लेकिन सबसे पहले आइये जानते हैं की आखिर अमृत कलश स्कीम क्या है?

क्या है अमृत कलश स्कीम? SBI Amrit Kalash Deposit Scheme

अमृत कलश स्कीम SBI की एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट अर्थात् FD है, जिसमें निवेश करने पर आम नागरिकों को 7.10 फ़ीसदी की ब्याज दरें और सीनियर सिटीजन्स को 7.60 फ़ीसदी की ब्याज़ दरें मिलती है, SBI की इस स्कीम में 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है, अमृत कलश स्कीम के ज़रिये निवेशकों को ब्याज़ का भुगतान हर महीनें, हर तिमाही और हर छमाही किया जाता है. जानकारी के लिए बता दें की आप इस स्कीम में अधिकतम 2 करोड़ रूपए तक निवेश कर सकतें है.

15 अगस्त तक कर सकतें है निवेश

SBI की अमृत कलश स्कीम में 15 अगस्त तक ही निवेश किया जा सकता है, क्योंकि ये स्कीम है इसी महीनें ख़त्म हो रही है, ऐसे में यदि आप FD पर अधिक ब्याज़ पाने की लालसा रखते हैं तो देर न करके अपने बैंक से संपर्क करें और 15 अगस्त से पहले इसका लाभ उठायें. इसमें निवेश करने के लिए आप बैंक जाकर निवेश कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन योनो ऐप के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: देश की ये बैंकें दे रही FD पर सबसे अधिक ब्याज़ दरें

SBI अपने ग्राहकों को FD पर अलग-अलग ब्याज़ दरें ऑफर करती है जिसमें आम नागरिक को एक साल की FD पर 6.80 फ़ीसदी और वरिष्ठ नागरिकों 7.30 फ़ीसदी, 2 साल की FD पर आम नागरिक को 7.00 फ़ीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फ़ीसदी, 3 साल की FD पर आम नागरिकों को 6.50 और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 फ़ीसदी और 5 साल की FD पर आम नागरिकों को 6.50 फ़ीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00 फ़ीसदी की ब्याज़ दरें ऑफर कर रही है.

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें

Leave a Comment