Shark Tank India Season 2 Episode 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 की शुरुआत 2 जनवरी से ही हो चुकी है ऐसे में शार्क टैंक इंडिया में दिलचस्वी रखने वालों के लिए हर दिन रात 10 बजे सोनी टीवी पर एक नया एपिसोड दिखाया जाता है, जिसमें अलग-अलग स्टार्ट-अप के लिए फंडिंग रेज होती है. बिज़नेस को समझनें के बाद शार्क्स उसमें कुछ फ़ीसदी इक्विटी लेकर फंडिंग करते हैं. 2021 में शुरू हुआ यह रियलिटी शो इतना लोकप्रिय हो गया की 2023 में इसका सीज़न 2 भी शुरू हो गया.
दरअसल शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एपिसोड 5 में Winston india नाम की कंपनी के फाउंडर्स हिमांशु अदलखा और निकिता अदलखा की एंट्री होती है, जिसमें वे अपने प्रोडक्ट्स और कंपनी के बारे में पूरी जानकारी देते हुए 1 करोड़ रूपए की फंडिंग के लिए 4% इक्विटी ऑफर करते हैं, लेकिन इस बिज़नेस में अलग-अलग कारण बताते हुए 3 शार्क नमिता थापर, अमन गुप्ता और पियूष बंसल पहले ही किनारा हो जाते है. लेकिन 2 शार्क अनुपम मित्तल और विनीता सिंह इसमें दिलचस्वी दिखाते हैं. लेकिन आइये सबसे पहले कंपनी के बारें में जानते हैं.
क्या है Winston?
Winston एक ब्यूटी प्रोडक्ट्स अप्लायेंस कंपनी है, Winston मुख्यतः ट्रिमर, आइब्रो ट्रिमर, LED फेस मास्क, ब्लैकहेड्स रिमूवर बनाती हैं, जिसे आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म जैसे-अमेज़न, फ़्लिपकार्ट, नायका पर ख़रीद सकते हैं, विंस्टन की शुरुआत हिमांशु अदलखा और निकिता अदलखा ने 2020 में किये थे. विंस्टन का प्रोडक्ट्स 2400 रूपए से शुरू होता है.
ये भी पढ़े: शार्क टैंक इंडिया के नए जज कौन-कौन हैं?
अमन, नमिता और पियूष ने निवेश से किया इनकार
अमन गुप्ता ने पहले से ही ऐसी कंपनी में निवेश किया है जिससे उन्हें विंस्टन में निवेश करने में ख़ास दिलचस्वी नहीं रही, और नमिता की भी इस बिज़नेस में कुछ ख़ास दिलचस्वी नहीं रही, अब पियूष ने भी इस बिज़नेस से अपने आपको किनारा कर लिया.
अनुपम मित्तल और विनीता सिंह ने किया निवेश
पहले तो अनुपम मित्तल को कुछ समझ नहीं आ रहा था लेकिन उसके बाद उन्होंने कंपनी के फाउंडर्स हिमांशु अदलखा और निकिता अदलखा को 1 करोड़ की फंडिंग के लिए 10% की इक्विटी ऑफर किया, जिसको दोनों ने स्वीकार किया और डील फाइनल हो गई, अनुपम मित्तल और विनिया सिंह की पार्टनरशिप में इस कंपनी को 1 करोड़ की फंडिंग 10 करोड़ रूपए की वैल्यूएशन पर मिल गयी.
अनुपम मित्तल और विनीता सिंह किया डांस
विंस्टन से डील फाइनल होने के बाद फाउंडर ने डांस के साथ डील स्वीकार किया जिसमें फाउंडर्स के साथ, दोनों शार्क्स ने भी डांस किया, इससे विंस्टन के फाउंडर्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा , और हँसते मुश्कुराते डील फाइनल हो गयी.
ये भी पढ़ें: विदेशी महिला के स्टार्ट-अप में निवेश करने से शार्कों ने किया इनकार