[NEW] Small Saving Schemes Interest Rates in Hindi

Small Saving Schemes: स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के साथ सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और टाइम डिपॉजिट की ब्याज दरों में भी बढ़ोत्तरी की है. ये ब्याज दरें 1 अप्रैल 2023 से जून 2023 तक मान्य होगी. सरकार द्वारा पिछले 9 महीनों में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में तीसरी बार बदलाव किया गया है. इससे पहले यह बदलाव जनवरी 2023 में किया गया था.अब स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों बढ़ोत्तरी जुलाई 2023 में किया जाएगा. सरकार ने यह फ़ैसला लगातार कर्ज की दर बढ़ने पर लिया है. ऐसे में आइये जानतें हैं स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की नई ब्याज दरें क्या है?

Small Saving Schemes Interest Rates

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की नई ब्याज दरें। Small Saving Schemes New Interest Rates

स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, मंथली इनकम स्कीम और किसान विकास पत्र की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी हुई है.

स्कीम्सपुरानी ब्याज दरें नई ब्याज दरें
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम8.0%8.2%
सुकन्या समृद्धि योजना7.6%8.0%
PPF7.1%7.1%
किसान विकास पत्र7.2%7.5%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट7.0%7.7%
टाइम डिपॉजिट 5 सालों के लिए7.0%7.5%
टाइम डिपॉजिट 3 सालों के लिए6.9%7.0%
टाइम डिपॉजिट 2 सालों के लिए6.8%6.9%
टाइम डिपॉजिट 1 सालों के लिए6.6%6.8%
मंथली इनकम स्कीम7.1%7.4%
रेकरिंग डिपॉजिट5.8%6.2%
सेविंग्स अकाउंट4.0%4.0%

यह भी पढ़ें: टाटा की यह स्कीम हर महीनें देगी ₹25,000

Leave a Comment