Stock Market Trading: स्टॉक मार्केट के ट्रेडर्स को 61 शब्दों के इस्तेमाल पर रोक

Stock Market Trading News: अगर आप स्टॉक मार्केट में एक ट्रेडर या इन्वेस्टर हैं तो यह इनफार्मेशन आपके लिए बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि अक्सर ये ट्रेडर्स स्टॉक मार्केट में एडवाइज़र, कैपिटल मैनेजर और फंड मैनेजर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके नए निवेशकों को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करने में लग जाते हैं, गुमराह की वजह से निवेशकों को काफ़ी अधिक नुकसान होता है. ऐसे में इन ट्रेडर्स पर नकेल कसने के लिए NSE यानि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बड़ा क़दम उठाया है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 61 शब्दों की सूची ज़ारी करके इन शब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है, NSE का कहना है की इससे निवेशक गुमराह होते हैं, हालाँकि इन 61 शब्दों से जुड़ी सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है, NSE ने कहा की ट्रेडर्स को दिशानिर्देशों को पालन करना ज़रूरी है साथ में रजिस्ट्रार ऑफ़ कंपनीज के साथ 31 मार्च तक निर्देशों का पालन हो जाना चाहिए.

इसका मतलब यह है की NSE ने जो 61 शब्दों की लिस्ट तैयार की है उसका इस्तेमाल करने वाले ट्रेडर्स को मार्च 31 तक उसका रजिस्ट्रेशन करा लेना होगा नहीं तो इसे छोड़ना होगा. इस लिस्ट में उपस्थित किसी भी शब्द को कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता इसे इस्तेमाल में लाने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 61 शब्दों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.

Non Permissible Word in Stock Market Trading

क्रम संख्या(Sr. No.)नॉन पर्मिसेबल शब्द(Non Permissible Word)
1एडवाइज़र (Adviser/Advisor)
2एडवाइज़री सर्विसेज (Advisory Services)
3एसेट (Asset)
4एसेट एडवाइज़री (Asset Advisory)
5एसेट कंसल्टेंसी (Asset Consultancy)
6एसेट डिस्ट्रिब्यूसन (Asset Distribution)
7एसेट मैनेजमेंट (Asset Management)
8एसेट मैनेजर (Asset Manager)
9एसेट सर्विसेज (Asset Services)
10एसेट कंसल्टेंट्स (Asset Consultants)
11कैपिटल एडवाइज़र (Capital Adviser/Advisor)
12कैपिटल मैनेजमेंट (Capital Management)
13कैपिटल सर्विसेज (Capital Services)
14कॉर्पोरेट एडवाइजरी (Corporate Advisory)
15 फाइनेंसियल प्लानर (Financial Planner/s)
16फाइनेंसियल प्लानिंग (Financial Planning)
17फंड एडवाइज़र (Fund Adviser/Advisor)
18फंडमार्ट (Fundmart)
19इंडिपेंडेंट फाइनेंसियल एडवाइज़र (Independent Financial Adviser/ IFA)
20इन्वेस्टमार्ट (Invetmart)

ये भी पढ़ें: टॉप 10 ड्रोन स्टॉक्सलॉन्ग टर्म के लिए 5 बेस्ट स्टॉक्सटॉप 10 AI स्टॉक्स

क्रम संख्या(Sr. No.)नॉन पर्मिसेबल शब्द(Non Permissible Word)
21इन्वेस्टमेंट एडवाइज़र (Investment Adviser/Advisor)
22इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी (Investment Consultancy)
23इन्वेस्टमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज (Investment Consultancy Services)
24इन्वेस्टमेंट कंसलटेंट (Investment Consultant/s)
25इन्वेस्टमेंट कंसलटिंग (Investment Consulting)
26इन्वेस्टमेंट मैनेजर (Investment Manager/s)
27इन्वेस्टमेंट प्लानर्स (Investment Planners)
28इन्वेस्टमेंट सलूशन्स (Investment Solution)
29मनी मैनेजर (Money Manager)
30मल्टी वेल्थ इन्वेस्टमेंट्स (Multi Wealth Investments)
31म्यूच्यूअल फंड सर्विसेज (Mutual Fund Services)
32म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds)
33पोर्टफ़ोलियो (Portfolio)
34पोर्टफ़ोलियो एडवाइजरी (Portfolio Advisory)
35पोर्टफ़ोलियो कंसल्टेंसी (Portfolio Consultancy)
36पोर्टफ़ोलियो कंसल्टेंस (Portfolio Consultants)
37पोर्टफ़ोलियो मैनेजमेंट (Portfolio Management)
38पोर्टफ़ोलियो मैनेजर (Portfolio Manager)
39पोर्टफ़ोलियो सर्विसेज (Portfolio Services)
40प्राइम वेल्थ ( Prime Wealth)

ये भी पढ़ें: म्यूच्यूअल फंड क्या है?शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फंड में क्या अंतर है?

क्रम संख्या(Sr. No.)नॉन पर्मिसेबल शब्द(Non Permissible Word)
41वेल्थ (Wealth)
42वेल्थ एडवाइज़र (Wealth Adviser/Advisor)
43वेल्थ एडवाइजरी (Wealth Advisory)
44वेल्थ एडवाइजरी सर्विसेज (Wealth Advisory Services)
45वेल्थ केयर (Wealth Care)
46वेल्थ चाणक्य (Wealth Chanakya)
47वेल्थ कंसल्टेंसी (Wealth Consultancy)
48वेल्थ कंसल्टेंट्स (Wealth Consultants)
49वेल्थ कंसल्टिंग (Wealth Consulting)
50वेल्थ क्रिएटर्स (Wealth Creator/s)
51वेल्थ एक्सप्रेस (Wealth Express)
52वेल्थ इन्वेस्टमेंट्स (Wealth Investments)
53वेल्थ माल (Wealth Mall)
54वेल्थ मैनेजमेंट (Wealth Management)
55वेल्थ मैनेजर्स (Wealth Manager/s)
56वेल्थ प्लानर (Wealth Planner)
57वेल्थ प्लस (Wealth Plus)
58वेल्थ सर्विसेज (Wealth Services)
59वेल्थ सलूशन्स (Wealth Solution/s)
60वेल्थ विज़न (Wealth Vision)
61वेल्थ यात्रा (Wealth Yatra)

ये भी पढ़ें: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग क्या होता है?

डिस्क्लेमर: फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स, बांड्स, म्यूच्यूअल फण्ड, एफ़डी या अन्य वित्तीय क्षेत्रों में निवेश करने की सलाह नहीं देता. इसलिए कहीं भी निवेश करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से सलाह लें. यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है.

Leave a Comment