TATA Consumer Products Share Price: बिसलेरी के अधिग्रहण को लेकर टाटा कंज्यूमर के स्टॉक में तेज़ी

Bisleri Deal: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बोतल बंद पानी की ब्रांडेड कंपनी बिसलेरी को खरीदनें वाली है, मार्केट में इस ख़बर के फैलते ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक में तेज़ी देखने को मिली है.

TATA Consumer Products Share Price

TATA Consumer Products Share Price: देश और दुनियां में अपना एक अलग पहचान बना चुकी बिसलेरी अब बिकने वाली है, बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान इसके लिए टाटा ग्रुप से बातचीत कर रहे हैं, ऐसे में बिज़नेस टुडे द्वारा जारी की गयी एक रिपोर्ट में ख़ुलासा हुआ है की टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स बोतल बंद पानी की ब्रांडेड कंपनी बिसलेरी को खरीदनें वाली है, मार्केट में इस ख़बर के फैलते ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक में तेज़ी बढ़ गयी है. रिपोर्ट्स की माने तो यह डील 6000 से 7000 करोड़ रूपए के बीच हो सकती है. बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने बिसलेरी को बेचने का एक ठोस कारण भी साझा किया है.

TATA Consumer Products Share Price

गुरुवार को जैसे ही इस ख़बर ने रफ़्तार पकड़ी वैसे ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में भी तेज़ी देखने को मिली, जिसमें TATA Consumer Products Share Price क़रीब 3 फ़ीसदी की बढ़त के साथ ₹790.25 पर ट्रेड कर रहा है.

बिसलेरी के बिकने का कारण

देश दुनियां में पानी का एक लगा स्वाद देने वाले ब्रांड की कमान अब टाटा ग्रुप के हांथो होने वाली है, जिसको लेकर 82 वर्षीय बिसलेरी के चेयरमैन का कहना है की आने वाले समय में बिसलेरी के बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है, रमेश चौहान की एक बेटी है जिसका बिज़नेस में कुछ ख़ास रूचि नहीं है, जिसको लेकर आखिरी में रमेश चौहान को बिसलेरी ब्रांड टाटा के हांथो सौपने का फ़ैसला लिया है.

टाटा ग्रुप बढ़ाएगा बिज़नेस

टाटा ग्रुप को लेकर रमेश चौहान ने कहा की टाटा ग्रुप बिसलेरी के बिज़नेस को बढ़ाएगा, और इसे देश दुनियां में और भी विस्तार करेगा. टाटा ग्रुप के कल्चर को लेकर रमेश ने यह साफ़ किया है की टाटा ग्रुप ही है जो बिसलेरी को एक अलग मुकाम तक पहुचायेगा. ऐसा भी कहा जा रहा है की रिलाइंस रिटेल के साथ और भी कई बड़ी कंपनियां बिसलेरी की ख़रीद के लिए आगे आ चुकी हैं.

बिसलेरी का प्रॉफिट

इसके साथ रमेश चौहान का कहना है की फाइनेंसियल साल 2023 तक कंपनी का प्रॉफिट 220 करोड़ का अनुमान लगा सकते हैं, यदि पिछले साल मार्च 2021 की बात करें तो उस साल कंपनी का प्रॉफिट क़रीब 95 करोड़ रूपए था, वहीँ पर यदि फाइनेंसियल वर्ष 2020 को देखें तो बिसलेरी ब्रांड का टोटल प्रॉफिट क़रीब 100 करोड़ रूपए था.

इसे भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था में 2030 तक भारत तीसरे नंबर पर होगा: गौतम अडानी

Leave a Comment