Price of Sugarcane: कैबिनेट बैठक में सरकार ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाया, यूरिया सब्सिडी का भी किया ऐलान

The government increased the minimum price of sugarcane in the cabinet meeting

Price of Sugarcane: कैबिनेट बैठक में सरकार ने गन्ने का न्यूनतम मूल्य बढ़ाया, साथ में यूरिया सब्सिडी का भी ऐलान किया है, दरअसल 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण फ़ैसले भी लिए गए, कैबिनेट बैठक के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया की सरकार ने अगले सीज़न के लिए FRP यानि उचित और लाभकारी मूल्य बढ़ानें का फ़ैसला किया है, जानकारी के लिए बता दें की FRP वह न्यूनतम मूल्य होता है जिस पर किसानों से चीनी मीलों को गन्ना ख़रीदना होता है.

गन्ने का न्यूनतम मूल्य ₹315 हुआ

FRP को साल 2023-24 के लिए 310 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 315 रूपए प्रति क्विंटल किया गया है. सरकार के इस फ़ैसले से 5 करोड़ से अधिक किसानों को फ़ायदा होगा इसके साथ गन्ना मिलों से जुड़े 5 लाख कर्मचारियों को भी फ़ायदा होगा, कैबिनेट की इस मीटिंग में और भी कई अहम् फ़ैसले लिए गए हैं, जिसमें यूरिया की सब्सिडी के लिए भी फ़ैसले लिए गए हैं.

यूरिया सब्सिडी के लिए ₹3.68 करोड़ का ऐलान

कैबिनेट के इस मीटिंग में गन्ना मूल्य के साथ यूरिया सब्सिडी के लिए भी सरकार ने अहम् फ़ैसला लेते हुए यूरिया सब्सिडी को ₹3.68 करोड़ का ऐलान किया है, जानकारी के लिए बता दें की CCEA यानि कैबिनेट कमिटी ऑन एकॉमोनिक अफ़ेयर्स ने पिछले साल 2022-23 से 2024-25 के बीच 3 सालों के लिए ₹3,68,676.7 करोड़ की यूरिया सब्सिडी का ऐलान किया है. जो की अब बढ़ाकर 31 मार्च 2025 तक कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन्स को FD पर ये बैंकें दे रही अधिक ब्याज दरें

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें

Leave a Comment