[2023] Bitbns क्या है। What’s Bitbns Exchange in Hindi

Bitbns क्या है। What’s Bitbns Exchange in Hindi। Bitbns का इतिहास क्या है। Bitbns कैसे काम करता है? Features and Benefits of Bitbns in Hindi। Bitbns में अकाउंट कैसे बनायें?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में, यदि आप इस लेख पर आ चुके हैं तो आप Bitbns क्या है। What’s Bitbns Exchange in Hindi के बारें में जरूर जानना चाहते हैं, ऐसे में आज के इस लेख में हम Bitbns Exchange के बारें विस्तार से समझेंगे.

दोस्तों क्रिप्टोकरेंसी का फ्यूचर क्या है और इसमें संभावनाएं कितनी है यह हम सबको पता है, आज क्रिप्टोकरेंसी का प्रचलन तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसमें दुनियां के कई देश जहाँ क्रिप्टो को बैन कर चुके हैं तो वहीँ पर कई देश इसका फ्यूचर में ग्रोथ देखकर लीगल कर चुके है.

जिनमें से कई देश की सरकारें भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर चुकी है, लेकिन अगर भारत की बात किया जाए तो यहां पर क्रिप्टो न तो बैन हुआ है और न ही लीगल हुआ है लेकिन सरकार क्रिप्टो निवेशकों पर क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन के साथ मुनाफ़े पर भी टैक्स लगा चुकी है, अब देखना ये है की भारत में क्रिप्टो पर रूल्स और रेगुलेशन कब आता है.

फ़िलहाल कई देशों द्वारा क्रिप्टो पर बैन और कई देशों द्वारा क्रिप्टो पर टैक्स से क्रिप्टो मार्केट में काफ़ी गिरावट देखनें को मिली है, लेकिन जिस तरह से NFTs और मेटावर्स के साथ और भी जगह केवल क्रिप्टो से ही लेनदेन होना है, इससे आज नहीं तो कल लगभग सभी देशों को इसे स्वीकार करना होगा और इस पर रूल्स, रेगुलेशन के साथ टैक्स में छूट भी देनी होगी.

क्योंकि आने वाला समय वेब3, क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचेन, NFTs और मेटावर्स का होने वाला है, इसलिए इसे आसानी से नजरंदाज भी नहीं किया जा सकता.

इसी के साथ काफ़ी इन्वेस्टर्स इसमें गिरावट के बाद भी अपनी दिलचस्वी दिखा रहे हैं, और बढ़ चढ़ कर क्रिप्टोकरेंसी निवेश में हिस्सा ले रहे हैं.

Bitbns क्या है। What’s Bitbns Exchange in Hindi

ऐसे में क्रिप्टो निवेशकों को सुविधा देने के लिए आज मार्केट में बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म भी आ चुके हैं, इसी में से एक Bitbns भी है, जो आज सबसे ज्यादा भारत में इस्तेमाल हो रहा है, आइये इसके बारें पूरा डिटेल्स जानते हैं.

Bitbns क्या है- What’s Bitbns Exchange in Hindi

Bitbns क्या है? Bitbns भारत की पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंजो में से एक है जो क्रिप्टो निवेशकों को अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसीज जैसे-बिटकॉइन, इथेरियम, रिपल, बाइनेंस सहित सैकड़ो करेंसीज में निवेश और ट्रेड करनें की सुविधा देता है.

क्रिप्टो की दुनियां में लोगों को प्रवेश देने के लिए आसान और सुरक्षित के साथ बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए 14 दिसंबर 2017 को Bitbns Exchange की शुरुआत हुई थी, आज Bitbns एक्सचेंज के 1.2 मिलियन से भी ज्यादा यूज़र्स हैं.

इसके साथ ही Bitbns एक्सचेंज का उपयोग केवल भारत में ही किया जा सकता है, जहां पर यूज़र्स को एक्सचेंज पर साइन अप करनें के लिए इंडियन कोड के साथ फ़ोन नंबर की ज़रूरत होती है, भारत के अलावा यह एक्सचेंज अपनी सेवाओं का लाभ उठानें की अनुमति किसी अन्य देश को नहीं देता.

अगर और आसान भाषा में समझें की Bitbns क्या है? तो Bitbns क्रिप्टोकरेंसी को एक्सचेंज करने, ख़रीदने और बेचनें के लिए एक पॉपुलर ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है, इसके साथ इस एक्सचेंज पर कई टोकन एसेट्स को ट्रेड किया जा सकता है.

इस प्लेटफ़ॉर्म पर मिनिमम ₹100 से ट्रेडिंग की शुरुआत किया जा सकता है, और साथमें नए ट्रेडर्स के लिए रेफ़रल प्रोग्राम्स और एजुकेशनल के माध्यम से ब्लॉकचेन और क्रिप्टोकरेंसी न्यूज़ और इससे रिलेटेड सभी प्रकार के एसेट्स से अपडेट रहनें की सुविधा प्रदान करता है.

तो दोस्तों अब तक हमनें जाना की Bitbns क्या है। What’s Bitbns Exchange in Hindi 2023 हमें पूरा यकीन है की आप इसके बारें में और डिटेल्स जानना चाहतें है, इसलिए आगे भी पढ़ते रहिये.

Bitbns का इतिहास क्या है- History of Bitbns Exchange in Hindi

Bitbns के फाउंडर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट हैं, इस प्लेटफ़ॉर्म को शुरू करनें से पहले फाउंडर को क्रिप्टोकरेंसी के बारे में काफ़ी जानकारी थी, इसी के साथ फाउंडर लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री के लिए दिसंबर 2017 में Bitbns एक्सचेंज की शुरुआत की, और साथ में ही Bitbns ने सिक्योरिटी और अच्छी कस्टमर सपोर्ट की सुविधा देता है.

जानिए क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

Bitbns कैसे काम करता है- How Does Bitbns Exchange Works Hindi?

Bitbns कैसे काम करता है? आइये इसे स्टेप-टू-स्टेप समझते है.

रजिस्ट्रेशन: Bitbns में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले Bitbns की वेबसाइट पर या फिर Bitbns एप्लीकेशन को डाउनलोड करके साइन-अप पर क्लिक करना होगा, जिसमें ट्रेडर का नाम, ईमेल एड्रेस, बैंक डिटेल्स और मोबाइल नंबर के साथ एक स्ट्रांग पासवर्ड दर्ज करना है, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है.

केवाईसी प्रक्रिया: यदि निवेशक फिएट जमा-निकासी करना चाहते हैं तो उन्हें केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होती है, ऐसे में अगर निवेशक क्रिप्टोकरेंसी को वापस लेना चाहते हैं तो उन्हें अपनी आइडेंटिटी प्रूफ़ के साथ अपनी पूरी डिटेल्स देनी होगी जिसमें ख़ासकर पता और जन्म तिथि शामिल होगी, जिसमे केवाईसी को पूरा करने के लिए पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी में से किसी न किसी डाक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है.

आगे हम Bitbns में अकाउंट खोलनें की पूरी प्रोसेस को इमेज के साथ स्टेप-टू-स्टेप जानेंगे.

ट्रेडिंग की शुरुआत करें: अब इस सब प्रोसेस को करनें के बाद Bitbns के साथ निवेशक किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं.

Bitbns के फ़ीचर्स- Features and Benefits of Bitbns in Hindi

Bitbns के फ़ीचर्स और इसकी कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं इस प्रकार हैं, आइये जानते हैं.

  • इस प्लेटफ़ॉर्म को इस तरह से डिजाईन किया गया है की इंटरफ़ेस बहुत ही ज्यादा आसान और यूज़र्स फ्रेंडली है.
  • इसके साथ ही bitbns में प्राइस चार्ट्स, ऑर्डर बुक और ऑर्डर हिस्ट्री जैसी यूजफुल इनफार्मेशन देता है.
  • यह क्रिप्टो ट्रेडर्स को क्रिप्टो स्टोर करने के लिए सबसे अच्छा क्रिप्टो वॉलेट भी प्रदान करता है, और यूज़र्स को थर्ड पार्टी वॉलेट उपयोग करने की भी अनुमति देता है.
  • Bitbns की मौजूदगी सोशल मिडिया जैसे- टेलीग्राम, रेडिट, फेसबुक के साथ और न्यूज़रूम में भी है जिसमें ब्लॉकचेन, क्रिप्टोकरेंसी न्यूज़, ब्लॉकचेन जानकारी, वॉलेट, क्रिप्टो एक्सचेंज न्यूज़ के बारें में जानकारी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध होती है.
  • इसमें ट्रेडर्स कई तरह के ऑर्डर्स जैसे लिमिट ऑर्डर स्टॉप लिमिट ऑर्डर और ब्रैकेट ऑर्डर के लिए प्राइस अलर्ट सेट कर सकते हैं.
  • यह वैल्यूम और प्राइस जैसी ट्रेडर हिस्ट्री की इनफार्मेशन प्रदान करता है.
  • सबसे पहला फ़ायदा है की यह फिंगरप्रिंट, पिन के साथ सेफ और सिक्योर है.
  • एडवांस टूल्स और फ़ीचर्स की वजह से यह ऑटोमैटिक buy और sell की सुविधा देता है.
  • Bitbns का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है की इसके 24 लाख से भी ज्यादा एक्टिव यूज़र्स है.
  • 24×7 कस्टमर सपोर्ट देता है.
  • फिक्स्ड डिपाजिट की सुविधा देता है.
  • Bitbns SIP की सुविधा भी उपलब्ध करता है.
  • इसके साथ ही Bitbns रेफ़र एंड अर्न की भी सुविधा देता है जिसके माध्यम से यूज़र्स पैसे भी कमा सकते हैं.

तो दोस्तों अब तक हमनें जाना की Bitbns क्या है। What’s Bitbns Exchange in Hindi 2023। Botbns का इतिहास क्या है? Bitbns कैसे काम करता है? Bitbns के फ़ीचर्स क्या है? आइये अब जानते है की Bitbns में अकाउंट कैसे खोलें और KYC कैसे करें?

जानियें मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं?

Bitbns में अकाउंट कैसे बनायें? How to Create Account in Bitbns Hindi

Bitbns में अकाउंट कैसे बनायें? आइये step-by-step समझते हैं.

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Bitbns इंस्टॉल करना है उसके बाद open पर क्लिक करना है उसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखेगा.

अब इसमें अपना ईमेल एड्ड्रेस और एक पासवर्ड डालना है, और अपनी country सेलेक्ट करके sign up कर लेना है, यदि आपके पास रेफ़रेल कोड है तो आप उसे भी डाल सकते हैं, इससे कुछ प्राइस के टोकंस आपको फ्री में मिल जायेंगे.

अब जैसे ही आप अगले स्टेप पर आयेंगे आपको इस तरह का फेस दिखाई देगा जिसमें आपको अपने ईमेल पर प्राप्त ओटीपी को डालना है और Conform कर देना है, उसके बाद अगले स्टेप में आपको कुछ ऐसा देखनें को मिलेगा.

अब इसमें आपको अपना एक पिन सेट करना है, जो आपके इस अकाउंट को प्रोटेक्ट करेगा, उसके बाद अगले स्टेप में आपको KYC वेरिफिकेशन का इंटरफ़ेस दिखेगा.

अब यदि आप KYC करना चाहते हैं तो आपको VERIFY NOW पर क्लिक करना है, नहीं तो आप SKIP FOR NOW पर क्लिक करके इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं, अब जैसे ही आप अगले स्टेप पर आते हैं आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाती है.

इस स्टेप में आपको अपनी COUNTRY, PHONE NUMBER, और PAN CARD की पूरी डिटेल्स डालकर अपने पैन कार्ड की फ्रंट की फ़ोटो भी अपलोड करके SUBMIT PAN AND CONTINUE पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.

आगे बढ़ने के बाद आपको इस स्टेप में अपने आधार कार्ड की डिटेल्स जैसे- नाम, आधार नंबर के साथ आधार कार्ड की दोनों साइट की फ़ोटो को अपलोड करके SUBMIT AADHAAR AND CONTINUE पर क्लिक करना है, उसके बाद अगले स्टेप में आपको विडियो KYC करना होगा.

VIDEO KYC करनें के लिए आपको अपनें पैन कार्ड या आधार कार्ड के साथ एक पेपर पर वर्तमान डेट के साथ 5-10 सेकंड का विडियो रिकॉर्ड करना है और SUBMIT VIDEO पर क्लिक करना है.

अब अगले स्टेप में आपको इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा जिसमें यह दिखेगा की आपका KYC वेरिफिकेशन सबमिट हो चुका है, उसके बाद आपका होम पेज खुल जायेगा. .

फिर आपको RIGHT SIDE टॉप पर प्रोफाइल दिखेगा जिसे आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपको ऐसा देखनें को मिलेगा, जिसमें आपको KYC वेरिफिकेशन VERIFIED दिखेगा, ऐसी के साथ आपको अगले स्टेप में बैंक अकाउंट लिंक करना है.

अब आपको linked bank account पर क्लिक करना फिर आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिखाई देगा.

अब इस स्टेप में आपको अपने बैंक की पूरी डिटेल्स डालनी होगी, जिसमें आपका अकाउंट नंबर, IFSC कोड, नाम और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को फिल करना है उसके बाद FINISH कर देना है, अब आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा. अब आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर सकते हैं.

तो दोस्तों आज के इस लेख Bitbns क्या है। What’s Bitbns Exchange in Hindi से आपको क्या जानकारी मिली हमें कमेंट में जरूर बताएं, और हमारें टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें और ट्विटर पर हमें फॉलो करना न भूलें

और पढ़ें-

Bitbns के फाउंडर कौन है?

Gaurav Dahake

Bitbns के टोकन का नाम क्या है?

BNS

Bitbns का हेडक्वाटर कहाँ है?

Bangalore Karnataka

Bitbns की शुरुआत कब हुई?

28 जुलाई 2020

Leave a Comment