हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में, दोस्तों अक्सर क्रेडिट कार्ड के बारे में हम सभी ज्यादातर लोगों से सुनते रहते है की क्रेडिट कार्ड बनवाने के बहुत ज्यादा बेनीफिट होता है ऐसे में लोग यह जानना चाहते की Credit Card kya hota hai, Credit Card क्या है?, अतः मुझे विश्वास है की आप भी जानना चाहते हैं की क्रेडिट कार्ड क्या होता है?
अतः आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड क्या होता है। क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान क्या है? इसके साथ ही हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है क्या हमें क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना चाहिए या फिर नहीं.
अगर आप इस लेख को लास्ट तक पढ़ते है तो मैं आपको पूरे दावे के साथ विश्वास दिलाता हूँ की आपको इसी आर्टिकल में सभी जानकारियां मिल जायेंगी, और आपको कोई और आर्टिकल पढ़नें की आवश्यकता नहीं होगी, तो चलिए आगे बढ़ते है.
आज के समय में क्रेडिट कार्ड का एक दौर सा चल गया है जिसमें युवा सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड की तरफ़ अपना रुख़ दिखा रहे है, अगर आज से कुछ साल पहले की बात करें तो क्रेडिट कार्ड न तो इतना पॉपुलर था और न ही लोग ऐसी चीजों पर ज्यादा विश्वास करते थे.
धीरे-धीरे वक़्त बदलता गया और क्रेडिट कार्ड का प्रचलन बढ़ता गया, ख़ासकर क्रेडिट कार्ड की दुनियां में सबसे ज्यादा क्रांति तब आई जब से इंटरनेट आया, क्योंकि इंटरनेट के आने से सारी चीजें ऑनलाइन हो गयी, जिसमें से शॉपिंग, टिकट बुकिंग से लेकर ऑनलाइन ऑर्डर जैसे अनेक काम लोग घर बैठे करने लगे, और इसके बदले में उन्हें रिवार्ड्स और डिस्काउंट भी मिलते थे.
इसी मौके को देखते हुए Amazon, Flipkard जैसे बड़े-बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म भी क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर डिस्काउंट और रिवार्ड्स देने लगे, जिससे यूज़र्स का क्रेडिट कार्ड में और भी ज्यादा इंटरेस्ट बढ़ता गया, और हर शॉपिंग पर लोग क्रेडिट कार्ड के ज़रिये ज्यादा से ज्यादा छूट पाने लगे.
ऐसे जब लोगों की जिज्ञासा क्रेडिट कार्ड में बढनें लगी इसको देखते हुए लगभग हर बैंकिंग और नॉन बैंकिंग कंपनियां अपना-अपना क्रेडिट कार्ड लांच करने लगी, जिससे धीरे-धीरे क्रेडिट कार्ड एक ट्रेंड बन गया. आइये सबसे पहले हम जानते हैं आखिर क्रेडिट कार्ड होता क्या है? Credit Card kya hota hai in Hindi
क्रेडिट कार्ड क्या होता है- What are Credit Cards in Hindi
क्रेडिट कार्ड क्या होता है? अगर इसे आसान शब्दों में समझें तो यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है जो बैंकों या फाइनेंसियल सर्विस देने वाली कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है, जिसका इस्तेमाल शॉपिंग, बिल पेमेंट, रीचार्ज, टिकट बुकिंग के साथ-साथ और भी कई तरह के पेमेंट्स में इस्तेमाल किया जाता है.
इसे और भी ज्यादा आसान भाषा में और Example के साथ समझें तो मान लीजिये आपके बैंक अकाउंट से इस महीनें की सैलरी खत्म हो चुकी है और नेक्स्ट सैलरी अगले महीने आएगी, अब इसी बीच आपको कोई ज़रूरी शॉपिंग करनी है या फिर मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, टिकट बुकिंग या और भी कई ज़रूरी काम करना है और आपके पास पैसे भी नहीं है, ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप इसके इस्तेमाल से अपने सारे काम आसानी से कर सकते है, और सैलरी आने पर इस्तेमाल किये पैसों को जमा कर सकते है.
इसी के साथ आगे आइये जानते हैं की क्रेडिट कार्ड काम करता है?
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? How do credit cards work in Hindi?
क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? जब हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो प्रायः उस क्रेडिट कार्ड के जारीकर्ता से उधार पर पैसे ले रहे हैं, और इसे एक निश्चित समय में लौटाना होता है, भुगतान में देरी करने पर इस पर भारी ब्याज देना होता है, लेकिन निश्चित समय पर भुगतान कर देने पर कोई भी ब्याज नहीं देना होता है.
अगर इसे सिंपल भाषा में समझें तो जब हम क्रेडिट कार्ड को किसी भी ट्रांजेक्सन के लिए इस्तेमाल करते हैं तो क्रेडिट कार्ड कंपनी हमारा सारा मर्चेंट फ़ीस का भुगतान करती है, जिसे हमें एक निश्चित समय के भीतर लौटना होता है.
क्रेडिट कार्ड के द्वारा हम Approved क्रेडिट कार्ड लिमिट के भीतर कितना भी ट्रांजेक्शन और ख़रीदारी कर सकते है, उसके बाद समय पर भुगतान करके अपने क्रेडिट लिमिट को बढ़ा सकते है.
क्रेडिट कार्ड क्या होता है, (Credit Card kya hota hai) और क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता है? जानने के बाद आइये हम क्रेडिट लिमिट को भी समझ लेते हैं की आखिर यह होता क्या है?
क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है? What is credit limit?
क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है? आसान शब्दों में समझें तो यह क्रेडिट कार्ड लिमिट उस कंपनी द्वारा दी गयी एक लिमिट होती है, जिसके तहत एक यूज़र्स उस क्रेडिट कार्ड के जरिये लिमिट में ख़र्च करता है, उसके बाद यूज़र्स एक समय सीमा के अन्दर खर्च की गयी राशि को pay करके अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड के ज़रिये ख़रीदारी करने पर, अगर एक यूजर समय सीमा तक ख़र्च करी हुई राशि को नहीं लौटाता तो उसके बाद उससे हाई इंटरेस्ट चार्ज किया जाता है, अगर इसी राशि को ज्यादा समय तक यूज़र्स द्वारा नहीं लौटाया जाता है, तो उसकी क्रेडिट ख़राब होने की वजह से भविष्य में कोई भी बैंक न तो लोन देगी और न ही उसका कोई क्रेडिट कार्ड बनेगा, इसलिए क्रेडिट अपने क्रेडिट को अच्छा बनाने के लिए आपको अपनी क्रेडिट लिमिट बढ़ानी पड़ेगी, जिसके लिए समय पर खर्च की गयी राशि चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें-
- Credit Score सुधारनें के लिए अपनाएं 6 बेजोड़ तरीके
- मेटावर्स क्या है? इसका भविष्य क्या है?
- 10 बिज़नेस आइडियाज जिससे करोड़ो की कंपनी बनेगी
क्रेडिट स्कोर क्या है? What’s Credit Score in Hindi?
क्रेडिट स्कोर क्या है? मुख्यतः क्रेडिट कार्ड स्कोर को सिविल स्कोर भी कहते हैं, Credit Score वह नंबर होता जिससे यह पता चलता है की किसे लोन देना है और किसे नहीं, Credit Score या Cibil Score में यूज़र्स के पिछले 6 महीनों फाइनेंसियल रिपोर्ट देखी जाती है.
अगर यूज़र्स पिछले लोन को समय रहते चुका दिया है तो उसका क्रेडिट स्कोर बहुत ही अच्छा होता है, इसके बिपरीत एक यूजर अगर समय रहते लोन की राशि नहीं चुकाता तो क्रेडिट स्कोर ख़राब होने की वजह से अगली बार लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है. लोन लेने के लिए एक यूजर का क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर कम से कम 750 से अधिक होने पर लोन आसानी से पास हो जाता है.
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है? Types of Credit Cards in Hindi
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है? वैसे तो क्रेडिट कार्ड कई तरह के होते है लेकिन कुछ महत्वपूर्ण Credit Card इस तरह से हैं.
- Shopping Credit Card
- Travel Credit Card
- Fuel Credit Card
- Entertainment Credit Card
- Premium Credit Card
- Secured Credit Card
- Rewards Credit Card
- Student credit card
क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान
क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान क्या है? आइये इसे विस्तार से जानते हैं.
क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे- Advantage of Credit Cards in Hindi
- कई banks और कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने पर welcome ऑफर देती है, जिसमें यूज़र्स को कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है.
- क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको ढेर सारे रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक भी मिलते है, जिससे शॉपिंग के बाद भुगदान करने पर लाभ मिलता है.
- इसके साथ ही अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आपको फ्यूल सरचार्ज में भी छूट मिलती है, आपके पास वर्तमान में पैसे नहीं है तो आप इसकी मदद से गाड़ियों में फ्यूल भरवा सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड आपको इमरजेंसी में बहुत ही ज्यादा काम आता है, जिसमें मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, होटल्स, ट्रेवल में काफ़ी मदद मिलती है.
- क्रेडिट कार्ड में फ्रॉड होने की संभावना बिल्कुल न के बराबर होती है, ऐसे में अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो गया है या फिर चोरी हो गया है तो 3 दिन के अन्दर कंपनी को सूचित करने पर फ्रॉड हुए सारे पैसे की भरपाई वह कंपनी करेगी.
- क्रेडिट कार्ड बनवाने से एक और बड़ा फ़ायदा ये है की अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर अलग-अलग इन्सुरेंस होता है, जिसके तहत देश और विदेश में हेल्थ इमरजेंसी में दावे के अनुसार क्रेडिट कार्ड कंपनी पैसे पे करती है.
- इसके साथ ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां हवाई जहाज से हुई दुर्घटना पर भी दुर्घटना बीमा प्रदान करती है.
- क्रेडिट कार्ड में एक समय सीमा तक 0% ब्याज पर लोन मिलता है.
- अगर आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करते हैं और समय पर वापस भी कर देते है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो जाता है जिससे बाद में पर्सनल लोन के साथ बिज़नेस लोन में भी काफ़ी मदद मिलती है.
- अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे अमेज़न, फ़्लिपकार्ड के माध्यम से कई सामानों पर काफ़ी छूट पा सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड के नुकसान- Disadvantage of Credit Cards in Hindi
- क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने वाले ज्यादातर लोग रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक के चक्कर में फ़ालतू की चीज़े ख़रीद लेते है, जो किसी काम की नहीं रहती है, ऐसे में क्रेडिट कार्ड कंपनियां लालच देती है जिससे आप ज्यादा ख़रीदारी करें.
- ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स एनुअल चार्जेज या फिर रेनुअल फ़ीस लेती है ऐसे में अगर आप साल भर में दो चार बार ही ख़रीदारी करने के लिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए नुकसान दायक है.
- अगर आप क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है और समय रहते पेमेंट नहीं करते तो क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपसे हाई इंटरेस्ट चार्ज करती है.
- इसके साथ समय रहते अगर आप अपना लोन नहीं चुकाते तो आपका क्रेडिट ख़राब हो सकता है, जिससे भविष्य में लोन लेने में परेशानी हो सकती है.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें? How to Use Credit Cards in Hindi
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें? आइये इसको ध्यान से समझते हैं.
- अगर आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है तो अपने ख़र्चे को अपनी कमाई को ध्यान में रखते हुए करें, नहीं तो बाद में आपको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- इसके अलावा ज्यादा रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक पाने के चक्कर में बिना काम की चीज़े न खरीदें.
- क्रेडिट कार्ड खो जाने या चोरी हो जाने पर 3 दिन के अन्दर ही अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी को सूचित कर दें, जिससे आपके साथ फ्रॉड होने पर कंपनी संभाल ले.
- क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश विड्रा न करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो कंपनियां मनमानी इंटरेस्ट चार्ज के साथ और भी कई तरह के चार्जेज लेने लगती है.
- इसके साथ ही समय पर खर्च की हुई राशि को को जमा कर दें, जिससे आपका क्रेडिट ख़राब न हो.
क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें- Credit card terms and conditions in Hindi
क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें कुछ इस तरह से है? इसे ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा ज़रूरी है.
- कुछ हाई रक़म वाले क्रेडिट कार्ड्स को छोड़कर बाकी सभी क्रेडिट कार्ड्स पर कोई चार्ज नहीं लगता, ऐसे में शुरुआत में फ्री चार्ज वाला ही क्रेडिट कार्ड्स लें.
- क्रेडिट कार्ड्स लेते समय इस बात का जरूर ध्यान दीजिये उसका इंटरेस्ट रेट क्या है, जो अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर अलग-अलग होती है.
- क्रेडिट कार्ड लेते समय इस बात का जरूर ध्यान दें की उसकी लोन समयावधि क्या है, अगर यह ज्यादा दिन तक रहेगा, तो आपको उस दिन तक कोई भी ब्याज नहीं देना होता है.
- एक अच्छे क्रेडिट कार्ड की यह भी पहचान होती है की उसका उपयोग देश के साथ-साथ विदेशों में भी हो.
- इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड में यह सुविधा भी देखना ज़रूरी है की इमरजेंसी में कैश निकालनें की लिमिट कितनी है ताकि हाई चार्जेज से बचा जा सके.
और पढ़ें-
क्रेडिट कार्ड का दूसरा नाम क्या है?
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है?
तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल [2024] क्रेडिट कार्ड क्या होता है। क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे और नुकसान कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए और अपने दोस्तों से साथ शेयर करना न भूलें, ऐसे ही और जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन करें और ताज़ा अपडेट के लिए ट्विटर पर फॉलो जरूर करें.