Yes Bank FD Interest Rates 2023: यस बैंक ने FD पर ब्याज दरों को बढ़ाया, अब इतना मिलेगा ब्याज

Yes Bank FD Interest Rates 2023: प्राइवेट सेक्टर की यस बैंक ने FD में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए खजाने का दरवाजा खोल दिया है, बैंक ने 2 करोड़ से कम राशि पर फिक्स्ड डिपॉजिट(FD) में निवेश पर ब्याज दरों में इजाफ़ा किया है, यस बैंक की स्पेशल एफ़डी स्कीम के तहत् जो भी निवेशक निवेश करेगा उसको 8 फ़ीसदी का रिटर्न मिलेगा. यस बैंक की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये ब्याज दरें 3 जनवरी 2023 से लागू हो चुकी है.

Yes Bank FD Interest Rates 2023

यस बैंक स्पेशल FD स्कीम पर इतना मिलेगा ब्याज

यस बैंक की स्पेशल एफ़डी स्कीम के माध्यम से निवेशकों को सालाना 8 फ़ीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा, जिसके जरिये 15 महीनों की FD कराने पर आम निवेशकों को 7.25 फ़ीसदी का रिटर्न मिलेगा और वहीँ पर यदि सीनियर सिटीजन की बात करें तो 15 महीनों की एफ़डी पर 7.75 फ़ीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा. अब अगर आम निवेशक अपनी एफ़डी 30 महीनों के लिए करवाता है तो उसे 7.50 फ़ीसदी की ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा. जबकि सीनियर सिटीजन को 8 फ़ीसदी की ब्याज दर से तगड़ा रिटर्न मिलेगा.

ये भी पढ़ें: जानिये बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने FD पर ब्याज दरों को कितना बढ़ाया

Yes Bank FD Interest Rates 2023

अवधिब्याज दरें % में (आम निवेशकों के लिए)
7 दिन से 14 दिन 3.25
15 दिन से 45 दिन 3.70
46 दिन से 90 दिन 4.10
91 दिन से 180 दिन 4.75
181 दिन से 271 दिन 5.75
272 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम6.00
1 वर्ष से 120 महीनो के लिए7.00

ये भी पढ़ें: जानिये SBI में एफ़डी कराने पर कितना मिलेगा ब्याज

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment