7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है, क्योंकि आने वाले समय में सरकार HRA में बढ़ोत्तरी कर सकती है, एचआरए(HRA) यानी हाउस रेंट अनाउंस में इस तरह की बढ़ोत्तरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन भी बढ़ सकते हैं, ऐसे में सरकारी कर्मचारी जिस किसी भी शहर में रह कर काम करते हैं, उसके आधार पर HRA दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो सरकार HRA में 3 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है. जानकारी के लिए बता दें की हाउस रेंट अनाउंस उन सैलरी वाले कर्मचारियों के लिए है जो घर से कहों दूर किराये के मकान में रहते हैं.
HRA मुख्यतः 3 कैटेगरी में बंटा होता है, एचआरए यानि हाउस रेंट अनाउंस के तीन कैटेगरी X, Y, Z है. जिसमें X कैटेगरी में वे कर्मचारी आतें है जो 50 लाख अथवा उससे अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में रहता है फिर चाहे वह गाँव हो या फिर शहर, इस कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों को HRA 24 फ़ीसदी 7वें वेतन आयोग के तहत् CPC यानि केंद्रीय वेतन आयोग के सिफ़ारिस से दिया जाता है.
इसके अलावा Y कैटेगरी में वे कर्मचारी आते है जो 5 लाख से 50 लाख से कम की आबादी वाले क्षेत्रों में रहते हैं, यहाँ रहने वाले कर्मचारियों को उनके वेतन का 16 फ़ीसदी एचआरए(HRA) दिया जाता है. साथ में Z कैटेगरी के कर्मचारियों को उनकी सैलरी का 8 फ़ीसदी HRA दिया जाता है और इस कैटेगरी में वही कर्मचारी आते हैं जो 5 लाख से कम की आबादी वाले क्षेत्रों में किराये के मकान में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: दुनियां के 20 सबसे अधिक अमीर आदमियों की लिस्ट हुई ज़ारी
कितना बढ़ सकता है HRA?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि सरकार इन कर्मचारियों के HRA में 3 फ़ीसदी बढ़ोत्तरी करती है तो X कैटेगरी के कर्मचारियों को 27 फ़ीसदी HRA मिलेगा, जो की अभी 24 फ़ीसदी है और Y कैटेगरी के कमचारियों को 18 फ़ीसदी, साथ में Z कैटेगरी को 9 फ़ीसदी एचआरए मिल सकता है. इसके लिए सरकार ने नोटिफिकेशन भी ज़ारी कर दी है. यह ख़ुशख़बरी जुलाई में मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: देश की ये छोटी बैंकें FD पर दे रही बड़ी बैंकों से अधिक ब्याज़