टॉप 10 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स। Best Semiconductor Stocks in India

टॉप 10 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स। सेमीकंडक्टर का फ्यूचर। Best Semiconductor Stocks in India। Top 10 Semiconductor Stocks in India Hindi। Semiconductor Companies in India। Top 10 Best Semiconductor Stocks in India। Future of Semiconductor Sector in Hindi

इसमें से अगर आप इंटरनेट पर सेमीकंडक्टर के बारे में कुछ भी सर्च करते हैं तो आप सही आर्टिकल में आए हैं दोस्तों सेमीकंडक्टर का मार्केट दिनोंदिन बढ़ रहा है, जिसकी कई वजहें है, जिसमें सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल, बढ़ती डिमांड और गवर्नमेंट के सपोर्ट के साथ कंपनियां भी इस सेक्टर में बढ़ चढ़कर निवेश कर रही है. इस आर्टिकल में आगे हम सेमीकंडक्टर के फ्यूचर को भी जानेंगे.

सेमीकंडक्टर क्या है? What is Semiconductor in Hindi

किसी भी एलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कंडक्टर और इंसुलेटर के बीच एक पदार्थ होता है जिसे सेमीकंडक्टर अथवा अर्धचालक(Semiconductor Meaning in Hindi) कहते है. सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल मोबाईल फोन्स, डिजिटल कैमरा, कम्यूनिकेशन डिवाइस, सीपीयू, गेमिंग हार्डवेयर, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, ट्रेन, ATM, सैटेलाइट सिस्टम, नेटवर्क इक्विपमेंट, लैपटॉप्स, माइक्रोवेव्स के साथ सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों मे होता है. सेमीकंडक्टर का यूज पॉवर को ऑन ऑफ करने में भी किया जाता है.

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का फ्यूचर- Future of Semiconductor Sector in Hindi

सेमीकंडक्टर सेक्टर का फ्यूचर बहुत ही शानदार होने वाला क्योंकि सभी एलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में इसका इस्तेमाल होता है. देश दुनियाँ में बढ़ती सेमीकंडक्टर की मांग कंपनियों में निवेश करने के लिए प्रेरित करती है. इस सेक्टर में टाटा के साथ बड़ी टेक कंपनियां भी निवेश कर रही है, ऐसे में भारत सरकार भी इंडिया को सेमीकंडक्टर का हब बनाने के लिए PLI स्कीम भी चलाई है. जिसके कुछ महत्वपूर्ण तथ्य कुछ इस तरह से है.

  • इस समय सेमीकंडक्टर सेक्टर का मार्केट करीब 23.2 बिलियन डॉलर है जो की 17.10% कॉम्पाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ रही है और सेमीकंडक्टर का मार्केट 2028 तक 80.3 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है.
  • गवर्नमेंट इंडिया को सेमीकंडक्टर हब बनाना चाहती है जिसकी मैन्युफैक्चरिंग के लिए आत्मनिर्भर भारत विजन के जरिए 76,000 करोड़ निवेश कर रही है. दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021 में एक स्थायी सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले इकोसिस्टम के डेवलपमेंट के लिए सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम को मंजूरी दी थी. जिसका लक्ष्य उन कंपनियों/कंसोर्टिया को आकर्षक प्रोत्साहन सहायता प्रदान करना है जो सिलिकॉन सेमीकंडक्टर फैब्स, डिस्प्ले फैब्स, कंपाउंड सेमीकंडक्टर/सिलिकॉन फोटोनिक्स/सेंसर (MEMS सहित) फैब्स, सेमीकंडक्टर पैकेजिंग (ATMP/OSAT) और सेमीकंडक्टर डिजाइन में लगे हुए हैं.
  • हाल ही में यूपी सरकार ने भी सेमीकंडक्टर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. साथ में यूपी सरकार 75% सब्सिडी भी देगी.
  • इसके साथ अभी जल्द मे ही 10th Vibrant Gujrat Global Summit में टाटा ग्रुप ने गुजरात में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाने वाली है.
  • ताईवानी कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर एचसीएल ने $100 से $150 मिलियन निवेश करने डील की है.
  • सेमीकंडक्टर सेक्टर में वेदांता भी निवेश कर रही है.

टॉप 10 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स

सेमीकंडक्टर सेक्टर का फ्यूचर आने वाले समय में अच्छा प्रेडिक्ट किया गया है. ऐसे में निवेशकों के लिए यह एक बेहतरीन समय हो सकता है हालांकि निवेश सावधानी से करनी होगी. बहरहाल टॉप 10 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में हमने उन कंपनियों के स्टॉक्स को शामिल किया है जो सेमीकंडक्टर बना रही हैं या फिर सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश कर रही है.

HCL Technologies Ltd

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भारत की एक मल्टीनेशनल IT कंपनी है जिसकी शुरुआत 1976 में हुई थी. कंपनी 24 सालों से टॉप सेमीकंडक्टर कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है. ताईवानी कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर एचसीएल ने $100 से $150 मिलियन निवेश करने डील की है. HCL टेक ने निवेशकों को 5 सालों में 200% का रिटर्न दिया है.

Company NameHCL Technologies Ltd
Market Cap₹4,18,900Crore
P/E35.64
Face Value₹2
ROE %27.54%
ROCE35.29%
DIV. YIELD3.11%
Sales Growth13.87%
Profit Growth5.38%
DEBT₹191 Crore

Vedanta Ltd

वेदांता लिमिटेड की स्थापना 1965 में हुई थी, वेदांता लिमिटेड ने पिछले साल में हुई इंडिया की एनुअल सेमीकंडक्टर कॉन्फ्रेंस में वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा की सेमीकंडक्टर के पहले चरण के 20 बिलियन डॉलर में से 5 बिलियन डॉलर सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट में निवेश करेगी. वेदांता के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 35.98% का रिटर्न दिया है.

Company NameVedanta Ltd
Market Cap₹98,400 Crore
P/E4.28
Face Value₹1
ROE %37.69%
ROCE25.74%
DIV. YIELD38.13%
Sales Growth7.59%
Profit Growth58.63%
DEBT₹52,508 Crore

Tata Elxsi Ltd

टाटा ग्रुप ने गुजरात में फैक्ट्री लगाई है साथ में ग्रुप ने 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ असम में भी फैक्ट्री लगाने के लिए आवेदन कर दिया है, इसके साथ टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi ने सेमीकंडक्टर में पहले ही निवेश कर चुकी है. इलेक्ट्रिक व्हीकल में सेमीकंडक्टर इस्तेमाल होने से Tata Elxsi ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. Tata Elxsi के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 800% का रिटर्न दिया है.

Company NameTata Elxsi Ltd
Market Cap₹51,628 Crore
P/E65.76
Face Value₹10
ROE %40.97%
ROCE51.80%
DIV. YIELD0.73%
Sales Growth27.28%
Profit Growth37.39%
DEBT₹0

Dixon Technologies (India) Ltd

Dixon Technologies एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो सैमसंग, श्याओमी, पैनासोनिक और फ़्लिप्स जैसी कंपनियों के लिए टीवी, वाशिंग मशीन, स्मार्टफोन, CCTV सेक्योरिटी सिस्टम, एलईडी बल्ब के साथ अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण बनाती है. कंपनी की स्थापना 1993 में हुई थी. सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में Dixon Technologies की हिस्सेदारी है, क्योंकि सभी उपकरणों में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल होता है. Dixon Technologies के शेयर ने 5 सालों में 1240% का रिटर्न दिया है.

Company NameDixon Technologies (India) Ltd
Market Cap₹36,000Crore
P/E164.95
Face Value₹2
ROE %20.49%
ROCE26.86%
DIV. YIELD0.05%
Sales Growth (3 Years)23.98%
Profit Growth39.87%
DEBT₹82.22 Crore

Moschip Technologies Ltd

मोस्चिप टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक भारत-आधारित सेमीकंडक्टर और सिस्टम डिज़ाइन सेवा कंपनी है, कंपनी चिप डिजाइन से लेकर सिस्टम विकास तक उत्पाद डिजाइन और विकास सेवाओं में माहिर है. कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी और Moschip Technologies के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 370% का रिटर्न दिया है.

Company NameMoschip Technologies Ltd
Market Cap₹1,928 Crore
P/E254.42
Face Value₹2
ROE %6.07%
ROCE8.70%
DIV. YIELD0%
Sales Growth 41.84%
Profit Growth (3 Years)29.92%
DEBT₹39.31 Crore

MIC Electronics Ltd

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 1988 से एलईडी वीडियो डिस्प्ले, एलईडी ल्यूमिनेयर, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार उपकरण और टेलीकॉम सॉफ्टवेयर के विकास के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर है. सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में कंपनी बढ़ चढ़कर काम कर रही है. इसलिए MIC इलेक्ट्रिक्स को सेमीकंडक्टर स्टॉक्स में शामिल किया गया है. MIC Electronics के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 93% का रिटर्न दिया है.

Company NameMIC Electronics Ltd
Market Cap₹768 Crore
P/E69.79
Face Value₹2
ROE %8.79%
ROCE0.99%
DIV. YIELD0%
Sales Growth (3 Years)46.91%
Profit Growth (3 Years)26.12%
DEBT₹10.56 Crore

ASM Technologies Ltd

एएसएम टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग सर्विसेज़ और प्रोडक्टस रिसर्च एवं विकास के क्षेत्रों में परामर्श और प्रोडक्टस डेवलपमेंट सर्विसेज़ प्रदान करने के बिजनेस में लगी हुई है. कंपनी की स्थापना 1992 में हुई थी, इसके साथ कंपनी ने सेमीकॉन इंजीनियरिंग यूके लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है. ASM Technologies के शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 726% का रिटर्न दिया है.

Company NameASM Technologies Ltd
Market Cap₹517 Crore
P/E59.95
Face Value₹10
ROE %19.88%
ROCE21.88%
DIV. YIELD1.49%
Sales Growth (3 Years)18.4%
Profit Growth (3 Years)142.31%
DEBT₹46.67 Crore

Solex Energy Ltd

सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड भारत के सूरत, गुजरात में सेमीकंडक्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट्स का निर्माण करती है.  सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड 390Wp से 750Wp तक के सौर ऊर्जा मॉड्यूल का उत्पादन करती है. सोलेक्स एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने 5 सालों में 1,827% का रिटर्न दिया है.

Company NameSolex Energy Ltd
Market Cap₹447 Crore
P/E164.97
Face Value₹10
ROE %7.46%
ROCE11.98%
DIV. YIELD0.03%
Sales Growth 124.85%
Profit Growth174.39%
DEBT₹65.94 Crore

SPEL Semiconductor Ltd

एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है जिसकी स्थापना 1984 में हुई थी, SPEL Semiconductor भारत की पहली सेमीकंडक्टर कंपनी है. एसपीईएल सेमीकंडक्टर दुनिया की कई लीडिंग सेमीकंडक्टर कंपनियों के लिए एक रणनीतिक कान्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग में भागीदारी है. SPEL Semiconductor के शेयर ने 5 सालों में 831% रिटर्न दिया है.

Company NameSPEL Semiconductor Ltd
Market Cap₹357 Crore
P/E0
Face Value₹10
ROE %-5.65%
ROCE-2.36%
DIV. YIELD0%
Sales Growth-28.64%
Profit Growth73.92%
DEBT₹25.31 Crore

Honeywell Automation

Honeywell Automation सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाली कॉम्पोनेन्टस की मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी की स्थापना 1984 में हुई थी और इसके शेयर ने 5 सालों में 71% का रिटर्न दिया है.

Company NameHoneywell Automation
Market Cap₹33,161 Crore
P/E74.78
Face Value₹10
ROE %14.59%
ROCE19.72%
DIV. YIELD0.25%
Sales Growth16.93%
Profit Growth29.16%
DEBT₹18.83 Crore

ये भी पढ़ें:

Best Semiconductor Stocks in India 2024

  • HCL Technologies Ltd
  • Vedanta Ltd
  • Tata Elxsi Ltd
  • Dixon Technologies (India) Ltd
  • Moschip Technologies Ltd
  • MIC Electronics Ltd
  • ASM Technologies Ltd
  • Solex Energy Ltd
  • SPEL Semiconductor Ltd
  • Honeywell Automation Ltd
  • Apar Industries Ltd

ये भी पढ़ें

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप ग्रुपजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Top 5 Semiconductor Stocks in India

HCL Technologies Ltd
Vedanta Ltd
Tata Elxsi Ltd
Dixon Technologies (India) Ltd
Moschip Technologies Ltd

Best Semiconductor Stocks in India Hindi

एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
वेदांता लिमिटेड
टाटा एलक्सी लिमिटेड
डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
मोस्चिप टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

Leave a Comment