[2024] टॉप 10 AI स्टॉक्स। Artificial Intelligence Stocks in India Hindi

Best Artificial Intelligence Stocks in India 2024: आज की दुनिया में टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ रही है और दिनों दिन नई-नई टेक्नोलॉजीज से हमारा सामना हो रहा है, ऐसे में यहां कम्प्यूटर साइंस की उभरती हुई टेक्नोलॉजी में से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जो इंटेलिजेंट मशीन बनाकर दुनिया में एक नई क्रांति लाने के लिए तैयारी में है.

अब स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टर हमेशा ऐसे मौके की तलाश में रहते है, और वह उसी जगह निवेश करते हैं जिसका फ्यूचर तगड़ा होता है, अगर AI की बात करें तो आने वाले समय में चारों तरफ यही दिखाई देगा, जिसका फ्यूचर निवेशक भाप चुके है. इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे की ऐसी कौन सी कंपनियां है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर काम कर रही है.

Artificial Intelligence Stocks in India

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क़रीब हर क्षेत्रों में फैलती जा रही है. यह वर्तमान में विभिन्न प्रकार के उप-क्षेत्रों के साथ काम कर रही है, सामान्य से लेकर विशिष्ट तक, जैसे स्व-ड्राइविंग कार, शतरंज खेलना, प्रमेय साबित करना, संगीत बजाना, पेंटिंग करना आदि.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोट्स, ड्रोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्यूचर में बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ेंगे, जिसकी शुरुआत हो चुकी है, रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 10-15 सालों में इन सभी इंडस्ट्रीज में काफ़ी तेज़ी देखने को मिलेगी. ऐसे में समय पर जो भी इन्वेस्टर Artificial Intelligence Stocks में निवेश करेंगे, वह अच्छे ख़ासे रिटर्न की उम्मीद कर सकते है.

देश में ड्रोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए कंपनियों के साथ सरकार भी मदद कर रही है, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बड़ी-बड़ी कंपनियां काम कर रही है, और रिपोर्ट में ऐसा साबित भी हुआ है की फ्यूचर में रोबोट्स कई सेक्टर्स और इंडस्ट्रीज से ह्यूमन को रीप्लेस कर देगी, सभी क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बोल बाला होगा.

अब जो भी इन्वेस्टर फ्यूचर को देख सकता है वही तगड़ा मुनाफ़ा भी कमाता है, ऐसे में हमें उम्मीद है की आप इस आर्टिकल पर Artificial Intelligence Stocks के बारें में जानने के लिए आये हैं, फ़िलहाल सबसे पहले हम सभी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक्स को जानने से पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इतिहास और फ्यूचर को जानना ज़रूरी हो जाता है.

डिस्क्लेमर- इस आर्टिकल में बताये गए स्टॉक्स केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स को ख़रीदने और बेचने की सलाह नहीं देता, चूंकि स्टॉक मार्केट एक रिस्की निवेश है, इसलिए निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें अथवा अपने फाइनेंसियल सलाहकार से सलाह जरूर लें.

Artificial Intelligence क्या है? What’s AI in Hindi

Artificial Intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता या कृत्रिम होशियारी कहते हैं. यह मानव द्वारा निर्मित एक कंप्यूटर या रोबोट होता है जिसे मनुष्य अपने बुद्धि और विवेक के माध्यम से नियंत्रित करता है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दो शब्दों से मिलकर बना है, आर्टिफिशियल यानि ‘मानव निर्मित’ और इंटेलिजेंस यानि “सोचने की शक्ति” को परिभाषित करता है,  ऐसे में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का अर्थ है “एक मानव निर्मित सोच शक्ति.”

Artificial Intelligence का इतिहास। History of Artificial Intelligence Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोई नया शब्द नहीं है बल्कि यह शोधकर्ताओं के लिए बहुत ही पुराना है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इतिहास भी बहुत ही दिल्चस्व है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इतिहास को विस्तार से जानते हैं.

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जनक जॉन मैकार्थी को माना जाता है.
  • पर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार वर्ष 1943 में पहली बार AI के बारे में वारेन मैककुलोच और वाल्टर पिट्स ने कृत्रिम न्यूरॉन्स का एक मॉडल प्रस्तावित किया था.
  • उसके बाद 1947 में डोनाल्ड हेल्ब ने न्यूरॉन्स के बीच कनेक्शन पॉवर को अपडेट करने के लिए एक रूल को पेश किया जिसे हेब्बियन लर्निंग कहा जाता है.
  • फिर 1950 में अंग्रेजी गणितज्ञ एलन ट्यूरिंग ने मशीन लर्निंग का वीडा उठाया और कंप्यूटरिंग मशीनरी एंड इंटेलिजेंस को प्रमाणित कर परिक्षण का प्रस्ताव रखा.
  • 1955 में एलन नेवेल और हर्बर्ट ए.साइमन ने पहला ‘आर्टिफीसियल प्रोग्राम’ बनाया, जिसे लोजिंग थिओरिस्ट का नाम दिया गया.
  • 1956 में अमेरिकी कम्पूटर साइंटिस्ट जॉन मैकार्थी ने डार्कमाउथ सम्मलेन में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस शब्द को पहली बार अपनाया.
  • 1966 में रिसर्चरों ने एल्गोरिथम विकसित करने पर जोर दिया जो की गणितीय समस्याओं को हलकर सके, उसके बाद जोसेफ वीजेनवास ने 1966 में पहला चैटबोट बनाया, जिसे एलिजा नाम दिया गया.
  • उसके बाद 1972 में जापान में पहला इंटेलिजेंट ह्यूमननाइड रोबोट बनाया गया, जिसका नाम WABOT-1 रखा गया.
  • फिर 1974-80 के बीच सरकारी फंडिंग के अभाव में कंप्यूटर वैज्ञानिकों को यह शोध रोकना पड़ा, जिसके बाद आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के प्रचार की रूचि कम होने लगी.
  • 1980 के बाद AI अपने एक्सपर्ट सिस्टम के साथ वापस आया.
  • उसके बाद 1980 में ही स्टेनफोर्ड युनिवर्सिटी में अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का पहला नेशनल कांफ्रेंस आयोजित हुआ.
  • 1997 में IBM Deep Blue विश्व शतरंज चैंपियन में गैरी कॉस्परोव को हराकर विश्व का पहला कंप्यूटर बन गया.
  • साल 2002 में AI ने पहली बार एक वैकुम क्लीनर रूम्बा के रूप में घर में प्रवेश किया.
  • फिर साल 2006 में AI बिज़नेस की दुनियां में प्रवेश किया और देखते ही देखते फेसबुक, ट्विटर, नेटफ्लिक्स जैसे बड़ी कंपनियों ने AI का इस्तेमाल शुरू किया.
  • उसके बाद 2011 में कई और कंपनियों ने इस पर जोर दिया और 2012 में गूगल, अमेज़न के साथ एलोन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक भी काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:

Artificial Intelligence का भविष्य। Future of Artificial Intelligence Hindi

Artificial Intelligence का भविष्य क्या है? अगर एक्सपर्टों की भविष्यवाणी को माने तो 2030 तक डेटा साइंस, मैथमेटिकल साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिलेटेड जॉब्स में क़रीब 31.4 प्रतिशत की वृद्धि होगी, पिछले छह वर्षों में 40 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर पर मशीन लर्निंग जॉब मार्केट 2024 तक $31 बिलियन का होने का अनुमान है.

इसके अलावा हमारे फ्यूचर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा योगदान होगा, हेल्थ सेक्टर, ऑटो, डिफेंस, सिक्योरिटी, मैनुफैक्चरिंग, एजुकेशन, इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी, बैंकिंग, फाइनेंस जैसे और भी कई सेक्टर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक क्रांति लायेगा.

Best Artificial Intelligence Companies in India 2023

टॉप 10 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक्स

टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक्स कुछ इसप्रकार से हैं.

1. Affle India Ltd

Company NameAffle India Ltd
Market Cap₹16,970 Crore
P/E224.67
Face Value₹2
ROE 7.69%
ROCE10.30%
DIV. YIELD0%
Profit Growth18.27%
DEBT₹0 Crore

2. Tata Elxsi Ltd

Company NameTata Elxsi Ltd
Market Cap₹54,903 Crore
P/E69.93
Face Value₹10
ROE40.97%
ROCE51.80%
DIV. YIELD0.68%
Profit Growth37.39%
DEBT₹0 Crore

3. Happiest Minds Technologies Ltd

Company NameHappiest Minds Technologies Ltd
Market Cap₹13,951 Crore
P/E63.27
Face Value₹2
ROE29.06%
ROCE28.96%
DIV. YIELD0.61%
Profit Growth16.03%
DEBT₹476.55 Crore

4. Oracle Financial Services Software Ltd

Company NameOracle Financial Services Software Ltd
Market Cap₹35,582 Crore
P/E19.53
Face Value₹5
ROE30.83%
ROCE39.74%
DIV. YIELD5.46%
Profit Growth-2.14%
DEBT₹0 Crore

5. Kellton Tech Solution Ltd

Company NameKellton Tech Solution Ltd
Market Cap₹5846Crore
P/E87.86
Face Value₹5
ROE6.59%
ROCE10.08%
DIV. YIELD0.43%
Profit Growth-17.41%
DEBT₹39.57 Crore

6. Saksoft Ltd

Company NameSaksoft Ltd
Market Cap₹3,412 Crore
P/E101.18
Face Value₹1
ROE17.238%
ROCE21.70%
DIV. YIELD0.21%
Profit Growth2.30%
DEBT₹0 Crore

7. Persistent System Ltd

Company NamePersistent System Ltd
Market Cap₹50,142 Crore
P/E51
Face Value₹10
ROE22.85%
ROCE29.29%
DIV. YIELD0.77%
Profit Growth15.35%
DEBT₹0.38 Crore

8. Cyient Ltd

Company NameCyient Ltd
Market Cap₹22,206 Crore
P/E47.45
Face Value₹5
ROE13.57%
ROCE18.07%
DIV. YIELD1.32%
Profit Growth (3 Years)12.68%
DEBT₹0 Crore

9. Mphasis Ltd

Company NameMphasis Ltd
Market Cap₹45,480 Crore
P/E30.45
Face Value₹10
ROE30.93%
ROCE39.47%
DIV. YIELD2.06%
Profit Growth14.46%
DEBT₹101.40 Crore

10. Zensar Technologies Ltd

Company NameZensar Technologies Ltd
Market Cap₹11,753 Crore
P/E24.8
Face Value₹2
ROE14.21%
ROCE19.22%
DIV. YIELD0.96%
Profit Growth (3 Years)10.11%
DEBT₹0 Crore

ये भी पढ़ें:

Best Artificial Intelligence Stocks in India 2024

  • Affle India Ltd
  • Tata Elxsi Ltd
  • Happiest Minds Technologies Ltd
  • Oracle Financial Services Software Ltd
  • Kellton Tech Solution Ltd
  • Saksoft Ltd
  • Persistent System Ltd
  • Cyient Ltd
  • Mphasis Ltd
  • Zensar Technologies Ltd

ऐसी और जानकारियों के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें और बिज़नेस, फाइनेंस, शेयर मार्केट की न्यूज़ और इनफार्मेशन के अपडेट के लिए ट्विटर पर फॉलो करें.

Leave a Comment