नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की DAO क्या होता है और यह कैसे काम करता है (what is DAO in Hindi), DAO का इतिहास क्या है। DAO के फ़ायदे और नुकसान के बारें में इसलिए क्रिप्टो और उससे जुड़े सभी इनफार्मेशन को जानने के लिए बने रहिये हमारें इस लेख में, आगे हम इसके बारें में पूरा डिटेल्स क्या है.
DAO क्या होता है? What is Decentralized Autonomous Organization In Hindi
DAO क्या होता है अगर इसको आसान शब्दों में समझें तो जैसा की हम हेडिंग में देख रहे है की DAO का फुलफॉर्म होता है Decentralized Autonomous Organization, जिसका मतलब होता है- Decentralized यानि जिसें कोई Centralized Authority नियंत्रण नहीं कर सकती, Autonomous यानि अपने आप चलनें वाले और Organization यानि संस्था या ग्रुप.
अगर और सरल शब्दों में समझें की DAO क्या होता है तो DAO एक ऐसी आर्गेनाइजेशन है जिस पर किसी भी थर्ड पार्टी या सेंट्रलाइज्ड अथॉरिटी का कंट्रोल नहीं होता है, जो अपने आप चलती है, यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है.
DAO को उसकी Community द्वारा चलाया जाता है अर्थात् Community आपस में मिलकर जो भी निर्णय लेगी उसके हिसाब से DAO काम करेगा और यह सब Automatic होता है, हर Community मेम्बर को टोकन दिया जाता है जिससे पता चल सके की जिसने भी निर्णय लेने में अपना योगदान दिया है वो Community का मेम्बर हो.
अगर और आसानी से समझा जाए तो DAO को Governance करने के लिए बनाया गया है ताकि जो पॉवर है साधारण Centralized कंपनियों की तरह किसी एक सिंगल पार्टी के पास या Board Member इत्यादि के पास न हो इससे Organization को हेरा फेरी या गलत काम करने से बचाया जा सकता है. DAO के लोकल एरिया पार्ट मिलकर किसी प्रोजेक्ट के लिए या फिर किस तरह से Organization का पैसा इस्तेमाल किया जाएगा इन सभी पर निर्णय लेते है.
यदि आप DAO क्या होता है के साथ-साथ DAO कैसे काम करता है और इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है के बारें जानना चाहते है तो पढ़ते रहिये और आगे बढ़ते रहिये.
और पढ़ें>>क्रिप्टोकरेंसी क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?
DAO कैसे काम करता है? How DAO Works in Hindi
DAO कैसे काम करता है यह जानने और समझनें के लिए सबसे पहले हमें आर्गेनाइजेशन को समझना पड़ेगा की यह आज कल कैसे काम करती है, जैसे आर्गेनाइजेशन में स्टेकहोल्डर्स होते है जो यह नियम बनाते है की इसको कैसे कण्ट्रोल किया जाता है और कब इसमें बदलाव करना है यह भी स्टेकहोल्डर्स के कण्ट्रोल में होता है.
यह आर्गेनाइजेशन किसी न किसी अथॉरिटी द्वारा कण्ट्रोल की जाती है, यहीं पर अब एंट्री होती है DAO की, जिसका निर्माण किसी भी सेंट्रल अथॉरिटी के बिना ख़ुद ही चलने में समर्थ है, DAO को कोई भी सेंट्रल अथॉरिटी या कोई भी पर्सन कण्ट्रोल नहीं कर सकता, DAO में smart contract इन सबको मैनेज करता है.
अब smart contract को वहीँ मैनेज करते है जो इसके टोकन्स होल्ड को होल्ड करता है, और यहीं लोग इसके नियम में भी बदलाव कर सकते है और निर्णय कर सकते है किसी भी प्रस्ताव को पारित करना है या नहीं, इस टोकन को होल्ड करने वाले अलग अलग country से हो सकते है.
DAO के मुख्य उदाहरण इस तरह है, The DAO, Maker DAO, Gitcoin, Aragon, Dash etc.
और पढ़े>>डेफी क्या है और इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है?
DAO का इतिहास (History of DAO)
अगर बात किया जाए की DAO का इतिहास क्या है तो दुनियां का पहला DAO का निर्माण 30 अप्रैल 2016 में इथेरियम ब्लॉकचेन पर बनाया गया था, जिसका नाम THE DAO था.
इसका मुख्य उद्देश्य था की कमर्शियल और नॉन प्रॉफिटबल आर्गेनाइजेशन को Decentralized बिज़नेस माँडल का रूप देना, 28 मई 2016 से लगभग सभी क्रिप्टो एक्सचेंज पर इसके टोकन ट्रेड करनें लगे, पर अफ़सोस ओपन कोड होने की वजह से यह हैक हो गया और लास्ट में बंद हो गया.
DAO के फ़ायदे और नुकसान
DAO के फ़ायदे और नुकसान क्या है, तो यह निम्नलिखित है.
DAO के फ़ायदे (Advantage of DAO in Hindi)
- अगर DAO को देखा जाए तो यह हमारी ट्रेडिशनल कंपनियों की तरह काम नही करता और न ही इसके अंदर इन कंपनियों की तरह कोई बोर्ड होता है और न ही कोई CEO, ये तो केवल इसके प्रोजेक्ट में जुड़े हुए लोगों का ग्रुप होता है जो उसके विकास के लिए बदलाव करते हैं, और एक बार Smart Contract पब्लिक होने के बाद उसे कोई भी देख सकता है, इसलिए यह Transparency से काम करता है.
- अगर किसी ऑर्गेनाइजेशन में एक बार कुछ होता है तो वह Blockchain के ऊपर हमेशा के लिए जुड़ जाता है, जिसे हर कोई देख सकता है। ये डाटा एक Distrubuted Ledger में रिकॉर्ड होता है जो हमेशा के लिए कायम रहता है.
- फिलहाल का हम देखें तो जो हमारी कंपनिया हैं उनके अंदर पदों के आधार पर लोगों की इज्जत होती है और इसी के आधार पर उनके अंदर काम को बांटा जाता है, क्योंकि कंपनियों में जो बड़े पदों के ऊपर बैठे होते हैं वो लोग अपनी मनमानी करते है, और DAO के द्वारा इस प्रकार की समस्याओं का समाधान हो गया.
- इसमें एक बार Brilliant Contract लिखने के बाद किसी व्यक्ति की आवश्यकता नहीं पड़ती, अगर कंपनियों का जिक्र करें तो वहां सब कुछ लोगों के ऊपर निर्भर होता है, इसलिए यहां लोगों के ऊपर होने वाली निर्भरता खत्म होती है, जो की खुद ही काम करती रहती है.
और पढ़े>> GameFi क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें जा सकते है?
DAO के नुकसान (Disadvantage of DAO)
- DAO का सबसे बड़ा फायदा है वोटिंग का, और ध्यान देने वाली बात ये है की ये फायदा ही इसका सबसे मेन दुश्मन हैं क्योंकि इसके अंदर किसी व्यक्ति के पास जितने tokens होते हैं उतने ही उसे वोटिंग के अधिकार होते हैं, इसलिए ऐसा भी हो सकता है की कुछ लोग बहुत से tokens को होल्ड करके बैठे हो और इसके कारण Minors को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, इसलिए हम कहते हैं की बड़े लोगों का जो अनुक्रम है वो DAO भी पूरी तरह से खत्म नही करता है.
- इसमें गुमनामी के कारण ये पता लगा पाना मुश्किल है की कोई व्यक्ति दुनिया में किस जगह का है, और इसके ऊपर कौन कानून बनाएगा और कहां पर सुनवाई होगी ये सब कह पाना काफी मुश्किल हैं, इसी गोपनीयता के कारण किसे कितना टैक्स भरना है ये भी जान पाना काफी मुश्किल भरा काम है.
- अगर DAO के नियमों में कोई बदलाव करना हो तो उसकी Voting प्रक्रिया में काफी समय लगता है क्योंकि इसके अंदर जो इन्वेस्टर होते हैं वो दुनिया के अलग अलग हिस्सों से होते हैं और हर जगह समय भी भिन्न भिन्न होता है, तो इसी कारण से सभी इन्वेस्टर्स का एक निश्चित समय पर तालमेंल हो सके यह काफी मुश्किल होता है.
दोस्तों यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और आपको इससे कुछ सीखनें को मिला हो, और आप ऐसे ही और इनफार्सेमेशन से अपडेट रहना चाहते हैं तो हमें ट्विटर पर फॉलो जरूर करें और हमारें टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन करें.बाकी इस लेख को अपनें दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.
और पढ़े>>
- जानिये मेटावर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है?
- हाइपरवर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?
- जानिये मेटामास्क वॉलेट क्या है और इसे कैसे बनाएँ?
1 thought on “DAO क्या होता है और यह कैसे काम करता है?”