[2024] टॉप 10 ड्रोन स्टॉक्स। Drone Stocks in India

Drone Stocks in India 2024: दुनियां बदल रही है ऐसे में आने वाले समय में टेक्नोलॉजी ही है जो राज करेगी, अब जो भी इस टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढेगा वही आने वाले समय में ग्रोथ भी करेगा, इसी टेक्नोलॉजी का एक पार्ट ड्रोन टेक्नोलॉजी भी है जो बहुत ही तेज़ी आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में ड्रोन से खेती, सामान डिलीवरी के साथ और भी कई क्षेत्रों में ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.

और कई क्षेत्रों में तो ड्रोन का उपयोग हो भी रहा है. ऐसे में यदि आप इस आर्टिकल पर आये हैं तो आप निश्चित ही जानना चाहते हैं की 2024 में टॉप 10 ड्रोन स्टॉक्स। Best Drone Stocks in India यानि 2024 में ऐसे कौन से ड्रोन टेक्नोलॉजी के स्टॉक्स है जिसमें इन्वेस्ट करने से मुनाफ़ा हो सकता है.

Drone Stocks in India 2023

आगे हम जानेंगे ड्रोन टेक्नोलॉजी का फ्यूचर क्या है? और साथ में वो Best Drone Stocks के बारे में, लेकिन उससे पहले आपको एक डिस्क्लेमर देना ज़रूरी है.

डिस्क्लेमर- इस आर्टिकल में बताये गए स्टॉक्स केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स को खरीदनें की सलाह नहीं देता, स्टॉक मार्केट में निवेश जोख़िम भरा है, इसलिए किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले ख़ुद से रिसर्च करें अथवा अपने फाइनेंसियल एडवाइज़र से सलाह जरूर लें.

डिस्क्लेमर के बाद हम ड्रोन का क्या मतलब होता है और इसका इतिहास क्या है? ड्रोन का फ्यूचर क्या है? ड्रोन इंडस्ट्री का मार्केट कितना है? ड्रोन इंडस्ट्री में कौन कंपनियां कितना निवेश कर रही है? साथ में Drone Meaning in Hindi को भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते है.

ड्रोन क्या होता है? What’s Drone in Hindi

ड्रोन एक टेक्नोलॉजी है जिसे फ्लाइंग रोबोट(Flying Robot) भी कहा जाता है, जिसे मनुष्यों द्वारा सॉफ्टवेयर या रिमोट से कंट्रोल किया जाता है. ड्रोन को मानव रहित विमान (Unmanned Aerial Vehicle) अथवा UAV भी कहा जाता है.

ड्रोन का इतिहास क्या है? History of Drone Technology in Hindi

माना जाता है की ड्रोन का अविष्कार निकोला टेस्ला ने 1915 में किया था, निकोला टेस्ला ने एक लड़ाकू ड्रोन बनाया था जिसे दूर से ही कंट्रोल करके और दुश्मनों पर हमला किया जा सकता था, हालाँकि माना यह भी जाता है की ड्रोन का अविष्कार 1849 में पहली बार हुआ था. जिसे UAV के नाम से जाना जाता था.

ड्रोन का फ्यूचर क्या है? Future of Drone Technology in Hindi

ड्रोन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल पहले डिफेन्स में ही किया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे वन की सुरक्षा, समुद्र की निगरानी से लेकर एग्रीकल्चर, फ़िल्म इंडस्ट्री, विडियो ग्राफी, एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन, जासूसी करने, डिफेन्स, कंस्ट्रक्शन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, ई-कॉमर्स इंडस्ट्रीज जैसे अनेक क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जाने लगा और आने वाले समय में ड्रोन का इस्तेमाल कई गुना बढ़ जाएगा.

ड्रोन का इस्तेमाल को देखते हुए केन्द्रीय मंत्रालय ने यह भी कहा है की आने वाले 3-5 सालों में ड्रोन उड़ाने वाले पायलट की भी ज़रूरत होगी, इसलिए इस सेक्टर में जॉब्स का मौका भी मिलेगा, जिसकी सैलरी भी तगड़ी होगी.

भारत के केंदीय मंत्रालय के अनुसार देश में ड्रोन का टर्नओवर क़रीब ₹80 करोड़ है जो आने वाले 3-4 सालों यानि 2026 तक ₹12,000 करोड़ से ₹15,000 करोड़ का हो जायेगा. अगर ग्लोबली मार्केट को देखें तो ड्रोन का मार्केट 2021 में 6.51 बिलियन डॉलर था, जो की 2028 तक 47.38 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है.

  • अलग-अलग सेक्टर में ड्रोन के इस्तेमाल को देखते हुए रिलाइंस ने 2019 में एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी SankhyaSutra Labs और 2021 में Asteria Aerospace को अधिग्रहण किया था.
  • भारतीय कंपनी DCM श्रीराम ने तुर्की की कंपनी Zyrone Dynamics (जो की ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है) की 30% हिस्सेदारी ख़रीदी है.
  • इसके साथ अडानी एंटरप्राइज ने मई 2022 में General Aeronautics की 50% हिस्सेदारी को ख़रीद लिया है.
  • देश की दिग्गज कंपनी Infosys और Rattan India भी इस इंडस्ट्री पर काम कर रही है.

भारतीय स्टार्ट-अप सागर डिफेन्स इंजीनियरिंग द्वारा विकसित “वरुण” ड्रोन जो की मनुष्य को लेकर उड़ने वाला ड्रोन होगा, जल्द ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा. इसी के साथ यह अनुमान है की भारत दुनियां का तीसरा ड्रोन हब बनेगा.

ये भी पढ़ें:

टॉप 10 ड्रोन स्टॉक्स इन इंडिया (Top 10 Drone Stocks in India)

इन सभी के साथ हम यह जान चुके हैं की आने वाले समय में ड्रोन टेक्नोलॉजी बहुत ही ज्यादा ग्रोथ करेगी, आइये जानते है आख़िर वो 10 ड्रोन स्टॉक्स कौन से है? जो एक बेहतर रिटर्न दे सकते है.

1. Info Edge India Ltd

Info Edge India Ltd, भारत की एक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो वेब पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इंटरनेट आधारित सेवाएँ संचालित करती हैं. इसकी शुरुआत 1995 में प्राइवेट कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे 2006 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बन गयी. आर्टिकल लिखते समय Info Edge India शेयर प्राइस ₹5,160 है.

Company NameINFO EDGE
Market Cap₹66,762 Crore
P/E132.65
Face Value₹10
ROE %3.34%
ROCE5.04%
DIV. YIELD0.37%
Sales Growth 38.16%
Profit Growth (3 Years)25.98%
DEBT₹2.12 Crore

2. Paras Defenses & Space Technologies Ltd

यह कंपनी डिफेन्स और स्पेस सेक्टर में काम करती है, अभी हाल ही में यह स्टॉक मार्केट में रजिस्टर्ड हुई है, इस कंपनी में 400 प्लस इंडस्ट्री एक्सपर्ट काम करते है, कंपनी राकेट, मिसाइल, स्पेस, ड्रोन जैसे सेक्टर में काम करती है और डिफेन्स के लिए भी सुविधाएं देती है. लॉन्ग टर्म के लिए यह स्टॉक भी कंसीडर करने लायक है. आर्टिकल लिखते समय Paras Defenses & Space Technologies शेयर प्राइस ₹742 है.

Company NameParas Defenses & Space Technologies Ltd
Market Cap₹2,895 Crore
P/E81.17
Face Value₹10
ROE %10.16%
ROCE14.63%
DIV. YIELD0%
Sales Growth 19.04%
Profit Growth33.52%
DEBT₹0 Crore

3. Zen Technologies Limited

ये कंपनी आर्मी के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम मैन्युफैक्चर करती है साथ में पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्सेज और आर्म फोर्सेज के लिए भी ड्रोन मुहैया कराती है. लॉन्ग टर्म के लिए इस कंपनी में निवेश अच्छा मुनाफ़ा करा सकता है. आर्टिकल लिखते समय Zen Technologies Limited शेयर प्राइस ₹754 है.

Company NameZen Technologies Limited
Market Cap₹6,341 Crore
P/E70.99
Face Value₹1
ROE %12.43%
ROCE17.79%
DIV. YIELD0.03%
Sales Growth 200.60%
Profit Growth1,759.94%
DEBT₹5.84

4. Rattan India Enterprises

इस कंपनी ने US की एक ड्रोन बेस्ड कंपनी Matternet में इन्वेस्टमेंट किया है जो की वर्ल्ड का बहुत बड़ा शहरी ड्रोन लोजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म है, साथ में इस कंपनी ने यह भी अनोउंस किया है की वे एक ड्रोन सहायक कंपनी भी बनायेंगे. लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक्स को भी निवेश के लिए देखा जा सकता है. आर्टिकल लिखते समय Rattan India Enterprises शेयर प्राइस ₹80 है.

Company NameRATTAN INDIA
Market Cap₹11,023 Crore
P/E46.94
Face Value₹2
ROE %-48.50%
ROCE-29.38%
DIV. YIELD0%
Sales Growth55.46%
Profit Growth-48.50%
DEBT ₹485.88 Crore

5. DCM Shriram Ltd

इस कंपनी का ड्रोन से कोई लेना देना नहीं है बल्कि यह एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. लेकिन कंपनी ने तुर्की की कंपनी Zyrone Dynamics में क़रीब 1 मिलियन डॉलर निवेश करके उसकी 30% हिस्सेदारी को ख़रीद लिया है. दोनों कंपनियां मिलकर ड्रोन टेक्नोलॉजी को ग्लोबली विस्तार करेंगी. ऐसे में यदि Zyrone Dynamics कंपनी ग्रोथ करती है तो ये स्टॉक भी ग्रोथ करेगा. आर्टिकल लिखते समय DCM Shriram Industries शेयर प्राइस ₹1004 है.

Company NameDCM SHRIRAM Ltd
Market Cap₹15,658 Crore
P/E25.96
Face Value₹2
ROE %16.30%
ROCE20.18%
DIV. YIELD1.4%
Sales Growth 19.30%
Profit Growth-8.32%
DEBT₹1634.43 Crore

6. Adani Enterprises Ltd

अडानी एंटरप्राइज ने मई 2022 में General Aeronautics जो की एक ड्रोन बेस्ड कंपनी है उसकी 50% हिस्सेदारी को अधिग्रहण किया है ऐसे में आने वाले कुछ सालों में उस कंपनी की ग्रोथ के साथ अडानी एंटरप्राइज को भी फ़ायदा होगा, इसलिए लॉन्ग टर्म के लिए इस स्टॉक को भी कंसीडर किया जा सकता है. आर्टिकल लिखते समय Adani Enterprises शेयर प्राइस ₹2970 है.

Company NameADANI ENTERPRISES Ltd
Market Cap₹3,38,665 Crore
P/E164.43
Face Value₹1
ROE %17.39%
ROCE21.88%
DIV. YIELD0.04%
Sales Growth 150.99%
Profit Growth125.16%
DEBT₹2,920.25Crore

7. Hindustan Aeronautics Ltd

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमि. 1940 में स्थापित हुई थी, भारत में इस कंपनी के 4 प्रोडक्शन यूनिट्स में 21 मैन्युफैक्चरिंग डिवीजन्स के साथ 11 R7D सुविधाएं हैं. कंपनी फाइटर जेट, हेलीकॉप्टर्स, जेट इंजन्स, सॉफ्टवेयर ड़ेवेलोपमेंट, स्पेयर सप्लाई, डिफेन्स एयरक्राफ्ट की अपग्रेडिंग करती है. इस कंपनी ने इंडियन एयरफ़ोर्स और नेवी के लिए COMBATE DRONE Rustom 2 बनाने का कॉन्ट्रैक्ट लिया है. इसके अलावा एक Autonomous Wingman Drone CATS Warrior भी बनाया है जिसका इस्तेमाल इंडियन एयरफोर्स और नेवी में होगा. आर्टिकल लिखते समय Hindustan Aeronautics शेयर प्राइस ₹2958 है.

Company NameHindustan Aeronautics Ltd
Market Cap ₹1,97,857 Crore
P/E 32.73
Face Value₹10
ROE %27.17%
ROCE30.59%
DIV. YIELD0.93%
Sales Growth 9.37%
Profit Growth 14.25%
DEBT₹49.04 Crore

8. Bharat Forge Ltd

भारत फोर्ज लिमिटेड मल्टीनेशनल कंपनी है जो फोर्जिंग, ऑटोमोटिव, ऊर्जा, निर्माण और खनन, रेलवे, समुद्री, एयरोस्पेस और रक्षा के क्षेत्र में काम करती है. एयरोस्पेस और रक्षा के क्षेत्र में ड्रोन की अहम भूमिका होती है जिसके लिए यह ड्रोन के क्षेत्र में भी काम कर रही है, आर्टिकल लिखते समय Bharat Forge Ltd शेयर प्राइस ₹1222 है.

Company NameBharat Forge Ltd
Market Cap₹56,934 Crore
P/E47.8
Face Value₹2
ROE %14.12%
ROCE13.81%
DIV. YIELD0.57%
Sales Growth 21.07%
Profit Growth (3 Years)30.21%
DEBT₹4,400.92 crore

9. Droneacharya Ariel Innovations

ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन भारत की पहली ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी है जो ड्रोन बनाती है और ड्रोन ट्रेनिंग देती है. ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन की शुरुआत 2017 में कर्नाटक में हुई थी, कंपनी सर्वे और मैपिंग, ड्रोन लॉजिस्टिक्स, इंडस्ट्रियल एंटरप्राइज़ सॉल्यूशंस, और इंस्पेक्शन और सर्विलांस जैसी सर्विसेज़ प्रदान करती है. आर्टिकल लिखते समय Droneacharya Ariel Innovations शेयर प्राइस ₹195 है.

Company NameDroneacharya Ariel Innovations
Market Cap₹468.74 Crore
P/E136.54
Face Value₹10
ROE %8.51%
ROCE11.52%
DIV. YIELD0%
Sales Growth 417.65%
Profit Growth744.50%
DEBT₹0

10. Reliance Industries Ltd

रिलाइंस ने 2019 में एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी SankhyaSutra Labs और 2021 में Asteria Aerospace को अधिग्रहण किया था. इसलिए रिलाइंस इंडस्ट्रीज भी एक बेहतरीन स्टॉक हो सकता है जो लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दे सकता है. आर्टिकल लिखते समय Reliance Industries शेयर प्राइस ₹2722 है.

Company NameReliance Industries Ltd
Market Cap₹18,42,276 Crore
P/E42.72
Face Value₹10
ROE %9.05%
ROCE9.81%
DIV. YIELD0.33%
Sales Growth 25.10
Profit Growth13.39%
DEBT₹2,15,823 Crore

ये भी पढ़ें: टॉप 10 एफएमसीजी स्टॉक्स। Best FMCG Stocks in India

Best Drone Stocks in India 2024

  • Info Edge India Ltd
  • Paras Defenses & Space Technologies Ltd
  • Zen Technologies Limited
  • Rattan India Enterprises
  • DCM Shriram Industries
  • Adani Enterprises
  • Hindustan Aeronautics Ltd
  • Bharat Forge Ltd
  • Zomato Ltd
  • Reliance Industries
  • Drone Destination Ltd
  • Idea Forge Ltd

तो दोस्तों आशा करते हैं की आपको 10 Best Drone Stocks in India के बारें में जानकारी मिली होगी, ऐसे ही और इनफार्मेशन और न्यूज़ के लिए टेलीग्राम पर हमारे चैनल को जॉइन करें. और सोशल मिडिया पर Financial Sangam को फॉलो जरूर करें.

ड्रोन बनाने वाली कंपनियां कौन सी हैं?

एयरो360, स्काईलार्क ड्रोन, आइडियाफ़ोर्ज, स्विडिच इनोवेशन लैब्स और डीजेआई

Leave a Comment