Federal Bank FD Interest Rate: फ़ेडरल बैंक के FD पर मिलेगा अधिक ब्याज

Federal Bank FD Interest Rate: फ़ेडरल बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम फिक्स्ड डिपाजिट पर ब्याज दरों में इजाफ़ा किया है, बताया जा रहा है की फ़ेडरल बैंक ने एफ़डी के ग्राहंकों के लिए यह ब्याज दर तीसरे क्वाटर्ली में अच्छा प्रदर्शन की वजह से बढ़ाया है, प्राइवेट सेक्टर की यह बैंक एक हिसाब से अपने ग्राहंको के लिए कुवेर का ख़जाना खोल दिया है, हालाँकि देश की अधिकतर बैंकों ने एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया है.

federal bank fd interest rate

सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें

फ़ेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट पर भी ब्याज दरें मिलती है, और यह ब्याज दर रेपो रेट के हिसाब से बढ़ती-घटती रहती है, ऐसे में रेपो रेट के बदलाव के साथ फ़ेडरल बैंक ने अपने एफ़डी इंटरेस्ट रेट में भी बदलाव किया है, बैंक अपने बचत खाता ग्राहकों के लिए 5 लाख से कम अमाउंट पर 3.20 फ़ीसदी ब्याज और 5 लाख से 10 लाख के अमाउंट पर 3.15 फ़ीसदी का ब्याज दे रही है. यानी की फ़ेडरल बैंक में बचत खातों में भी कम ही सही पर ब्याज मिल रहा है. ऐसे में सेविंग अकाउंट की जगह यदि FD अकाउंट हो तो अधिक ब्याज दर से रिटर्न मिलेगा.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये स्कीमें देती हैं मोटा ब्याज

Federal Bank FD Interest Rate 2023

फ़ेडरल बैंक ने अपने एफ़डी ग्राहंकों के लिए इंटरेस्ट रेट बढ़ाकर नए साल का उपहार दिया है और यह ब्याज़ दरें 16 जनवरी से लागू भी हो चुकी है, ऐसे में यह बैंक 7 से 29 दिनों की FD पर 3.00 फ़ीसदी का ब्याज दर दे रही है, इसके अलावा 30 से 45 दिन के मेचुरिटी वाले FD पर 3.50 फ़ीसदी का रिटर्न दे रही है. फ़ेडरल बैंक ने एफ़डी इंटरेस्ट रेट में कितने दिन वाली एफ़डी पर कितना ब्याज दर दे रही है आइये जानते हैं.

अवधिसिंगल डिपाजिट ब्याज दरें (आम लोगों लिए)सिंगल डिपाजिट ब्याज दरें (सीनियर सिटीजन के लिए)
7 से 29 दिनों के लिए3.00%3.50%
30 से 45 दिनों के लिए3.25%3.75%
46 से 60 दिनों के लिए4.00%4.50%
61 से 90 दिनों के लिए4.25%4.75%
91 से 119 दिनों के लिए4.50%5.00%
120 से 180 दिनों के लिए4.75%5.25%
181 से 270 दिनों के लिए5.75%6.25%
271 से 1 साल से कम के लिए6.00%6.50%
1 साल के लिए6.75%7.25%
1 साल से अधिक और 18 महीनों से कम6.60%7.10%
18 महीनों से 2 साल के लिए7.25%7.75%
2 साल से अधिक और 3 साल से कम6.75%7.25%
3 साल से अधिक और 5 साल से कम6.75%7.00%
5 साल से 2221 दिनों के लिए6.30%6.95%
2222 दिनों के लिए6.40%7.06%
2223 दिन से अधिक समय के लिए6.30%6.95%
फ़ेडरल बैंक एफ़डी इंटरेस्ट रेट

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने एफ़डी पर ब्याज दरों में की बढ़ोत्तरी

Leave a Comment