[2024] टॉप 5 गेमिंग स्टॉक्स। Best Gaming Stocks in India

टॉप 5 गेमिंग स्टॉक्स। Gaming Stocks In India 2024। Gaming Stocks in Hindi। Top Gaming Stock List। Gaming Industry India। 5 Best Gaming Stocks in Hindi। गेमिंग इंडस्ट्री का फ्यूचर क्या है?, Top 5 Gaming Stocks List। Online Gaming Company Stocks in India

best gaming stocks in india

नमस्कार, दोस्तों कोविड के समय लॉकडाउन में हम सभी यह देख चुके हैं की गेमिंग इंडस्ट्री कितना सफ़ल रहा है, गेमिंग इंडस्ट्री ने खेल और फिल्मों से अधिक पसंद किया जाने लगा है.

दरअसल, गेमिंग इंडस्ट्री की वैल्यू 2020 में ग्लोबल स्केल पर $162.3 बिलियन था, जिसकी वैल्यू अगले पांच सालों में लगभग $300 बिलियन पहुँचने का अनुमान है. यदि भारत की बात करें तो भारत में गेमिंग इंडस्ट्री की वैल्यू इस समय $930 मिलियन है जो की अनुमानतः प्रत्येक वर्ष 41% की दर से आगे बढ़ रही है.

KPMG की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में ऑनलाइन गेमर्स की संख्या 2018 में लगभग 250 मिलियन गेमर्स से बढ़कर 2020 के मध्य तक लगभग 400 मिलियन हो गई. जो की पिछले पांच वर्षों से लगातार आगे बढ़ रही है, 2025 तक इसकी वैल्यू तीन गुना बढ़कर 3.9 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

टॉप 5 गेमिंग स्टॉक्स (Top 5 Gaming Stocks in Hindi)

वैसे तो गेमिंग के क्षेत्र में बहुत छोटी से बड़ी बहुत सी कंपनियां का कर रही हैं जिसके गेमिंग इंडस्ट्री के शेयर मार्केट में स्टॉक्स भी है लेकिन आज इस आर्टिकल में हम टॉप 5 गेमिंग स्टॉक्स के बारे में जानेंगे. जो काफ़ी समय से काफ़ी बेहतर ढ़ंग से प्रदर्शन कर रहा है और फ्यूचर में और भी बेहतर करने की उम्मीद है. तो आइये जानतें हैं.

Gaming Stocks in India 2024। Top Gaming Stocks in India

1. Nazara Technologies

Nazara Technologies, भारत, अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में स्थित एक गेमिंग और स्पोर्ट्स मिडिया प्लेटफॉर्म है, कंपनी के पास एस्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स सिमुलेशन, अर्ली लर्नर्स, स्किल-बेस्ड फैंटेसी और मोबाइल गेम्स में कैरमक्लैश, गेमिफाइड अर्ली लर्निंग में किडोपिया, ईस्पोर्ट्स और ईस्पोर्ट्स मीडिया में नॉडविन, पब्लिशमी और स्पोर्ट्सकीडा, ओपनप्ले जैसे गेम्स हैं.

Company NameNazara Technologies
Market Cap₹6,273 Crore
P/E0
Face Value₹4
ROE %-2.66%
ROCE-2.33%
DIV. YIELD0%
Profit Growth28.99%
DEBT₹0

आर्टिकल लिखते समय Nazara Technologies शेयर प्राइस 855.60 रूपए है.

यह भी पढ़ें: टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स स्टॉक्स

2. Zensar Technologies

Zensar Technologies, एक भारतीय कंपनी है जो सॉफ्टवेयर और सर्विसेज के क्षेत्र में काम करती है, कंपनी साल 1991 में शुरू हुई थी, जिसका हेडक्वार्टर पुणे में है. इसके साथ कंपनी डिजिटल सप्लाई चेन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट, क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर, डेटा मैनेजमेंट, एंटरप्राइज एप्लीकेशन्स जैसी सर्विसेज प्रदान करती है.

Company NameZensar Technologies
Market Cap₹11,793 Crore
P/E24.88
Face Value₹2
ROE %14.21%
ROCE19.22%
DIV. YIELD0.96%
Profit Growth-3.96%
DEBT₹0

आर्टिकल लिखते समय Zensar Technologies शेयर प्राइस 520 रूपए है.

यह भी पढ़ें: टॉप 10 ड्रोन स्टॉक्स कौन से हैं.

3. Delta Corp Ltd

Delta Corp Ltd, जिसे पहले एरो वेबटेक्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, यह एक भारतीय गेमिंग और हॉस्पिटालिटी कारपोरेशन है जो कई ब्रांडों के तहत कैसीनो और होटल का मालिक है और संचालित करता है. यह पणजी, गोवा में अपने अधिकांश अपतटीय कैसीनो के साथ कैसीनो गेमिंग में लगी हुई है.

Company NameDelta Corp Ltd
Market Cap₹3,673 Crore
P/E15.38
Face Value₹1
ROE %10.45%
ROCE13.08%
DIV. YIELD0.91%
Profit Growth180.50%
DEBT₹0

आर्टिकल लिखते समय Delta Corp Ltd शेयर प्राइस 137.20 रूपए है.

यह भी पढ़ें: लॉन्ग टर्म के लिए 5 बेस्ट स्टॉक्स

4. Tata Consultancy Services (TCS)

Tata Consultancy Services (TCS) या टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत की मल्टीनेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी है, जिसका हेडक्वाटर मुंबई में है, यह टाटा ग्रुप का एक हिस्सा है जो 46 देशों में चलता है, मार्केट कैप के हिसाब से यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो पूरी दुनियां में सबसे वैल्यूबल आईटी सेवा में ब्रांड है, जो गेमिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.

Company NameTata Consultancy Services (TCS)
Market Cap₹13,14,898 Crore
P/E31.4
Face Value₹1
ROE %51.80%
ROCE69.39%
DIV. YIELD3.2%
Profit Growth2.41%
DEBT₹0

आर्टिकल लिखते समय Tata Consultancy Services (TCS) शेयर प्राइस 3593.55 रुपए है.

5. Infosys Ltd

Infosys Ltd, भारत की मल्टीनेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है जो बिज़नेस कंसल्टिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्रदान करती है, कंपनी की शुरुआत पुणे में हुई थी, आज जिसका हेडक्वाटर बंगलुरु में है. फ़ोर्ब्स के अनुसार Infosys, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. यह गेमिंग टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है.

Company NameInfosys Ltd
Market Cap₹6,01,398 Crore
P/E24.73
Face Value₹5
ROE %34.33%
ROCE46.41%
DIV. YIELD2.3%
Profit Growth9.57%
DEBT₹0

आर्टिकल लिखते समय Infosys Ltd शेयर प्राइस 1449 रूपए है.

6. Tech Mahindra Ltd

Tech Mahindra Ltd, भारत की मल्टीनेशनल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजीज सर्विसेज एंड कंसल्टिंग कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर पुणे में और रजिस्टर्ड ऑफिस मुंबई में है. टेक महिंद्रा भी गेमिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.

Company NameTech Mahindra Ltd
Market Cap₹1,18,693 Crore
P/E39.61
Face Value₹5
ROE %14.92%
ROCE18.88%
DIV. YIELD4.11%
Profit Growth-24.80%
DEBT₹0

आर्टिकल लिखते समय Tech Mahindra Ltd शेयर प्रकी 1216 रूपए है.

यह भी पढ़ें: टॉप 10 आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट(AI) स्टॉक्स

Top 5 Gaming Stocks List

  • Nazara Technologies
  • Zensar Technologies
  • Delta Corp Ltd
  • Tata Consultancy Services (TCS)
  • Infosys Ltd
  • Tech Mahindra Ltd

ये भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट के ट्रेडर्स इन 61 शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते.

चेतावनी: यह आर्टिकल केवल जानकारी मात्र के लिए है, फाइनेंसियल संगम किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं देता, इसलिए निवेश करने से पहले ख़ुद से रिसर्च करें.

टॉप 6 गेमिंग स्टॉक्स कौन से हैं?

Nazara Technologies
Zensar Technologies
Delta Corp Ltd
Tata Consultancy Services (TCS)
Infosys Ltd
Tech Mahindra Ltd

Leave a Comment