Fixed Deposit Interest Rate: इस बैंक ने भी FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, मिलेगा 8.30% ब्याज

Fixed Deposit Interest Rate 2023: देश की एक और बैंक ने अपने Fixed Deposit पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया हैं, यानि की इस बैंक में एफ़डी कराने वाले ग्राहकों को अब पहले से अधिक ब्याज दरें प्राप्त होंगी, इसके पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक के साथ HDFC, ICICI जैसे अन्य प्राइवेट बैंकें भी अपने एफ़डी के ब्याज दरों में इजाफ़ा किया है. ऐसे में प्राइवेट सेक्टर की बैंक RBL बैंक ने भी अपने एफ़डी पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. आइये जानतें हैं RBL बैंक ने अपने एफ़डी पर कितना ब्याज बढ़ाया है.

RBL Bank Fixed deposit Interest Rate

RBL बैंक ने एफ़डी पर ब्याज दरें बढ़ाई। RBL Bank FD Interest Rate

दिसंबर में रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया ने रेपो रेट में इजाफ़ा किया, RBL बैंक अपने 2 करोड़ रूपए से अधिक की एफ़डी पर ब्याज दरें बढ़ा दी है, इसके साथ RBL ने 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफ़डी पर सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान कर रहा है, जिसमें आम नागरिकों के लिए 3.50 फ़ीसदी से 6.25 फ़ीसदी की ब्याज दरें ऑफर कर रहा है साथ में यह सीनियर सिटीजन के लिए सबसे अधिक ब्याज दर दे रही है आइये जानतें है की RBL BANK कितने अवधि की FD पर आम नागरिकों और वरिष्ट नागरिकों के लिए कितनी ब्याज दरें ऑफर कर रहा है.

यह भी पढ़ें: महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम से एफ़डी से भी अधिक ब्याज दरें

RBL Bank New Fixed Deposit Interest Rates

अवधिआम नागरिकों के लिये FD रेटवरिष्ट नागरिकों के लिए FD रेट
7 से 14 दिन 3.50%4.00%
15 दिन 45 दिन4.00%4.50%
46 से 90 दिन4.50%5.00%
91 से 180 दिन तक4.75%5.25%
181 दिन से 240 दिन तक5.50%6.00%
241 से 364 दिन तक6.05%6.55%
365 से 452 दिन तक7.00%7.50%
15 महीनों के लिए7.80%8.30%
15 महीनें एक दिन से 725 दिन तक7.80%8.30%
725 दिन के लिए7.80%8.30%

ये भी पढ़ें: SBI सहित इन सभी सरकारी बैंकों ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई

इसके साथ RBL बैंक टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपाजिट पर आम नागरिकों के लिए 7.00 फ़ीसदी की ब्याज दर और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फ़ीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

टेलीग्राम चैनल जॉइन करें

Leave a Comment