रिच माइंडसेट और पूअर माइंडसेट में 5 अंतर। Rich Mindset Vs Poor Mindset in Hindi। अमीर और ग़रीब सोच में क्या अंतर है?
दोस्तों दुनियां में ऐसा कौन इंसान है जो अमीर और कामयाब नहीं बनना चाहता, ऐसा कौन इंसान है जो नहीं चाहता की बड़े लोगों की तरह उसकी लाइफस्टाइल भी हो, कौन नहीं चाहता की उसके पास भी अच्छा घर, अच्छी कार, अच्छा बैंक बलेंस हो और अच्छे लोगों के साथ उठना बैठना हो. अर्थात्
लगभग हम सभी लोग चाहतें है की हम जिंदगी में इतना तो अमीर जरुर बन जाए की पैसों की किल्लत की वजह से कभी हमकों कोई प्रोब्लेम्स न आये, पैसों की वजह से हमें किसी भी चीज को लेकर कम्प्रमिज़ न करना पड़ें, और कम से कम तो पैसों की वजह से हमारें सपने, ख्वाब अधूरें न रहें फिर क्या कारण है ज्यादातर लोग अपनी पूरी जिंदगी में हार्ड वर्क करनें के बाद भी अमीर और कामयाब नहीं बन पाते.
आखिर रीजन क्या है, की हम ग़रीब रह गए और हमारे साथ वाला अगला बंदा हमसे अमीर हो गया. तो बनें रहना लास्ट तक क्योंकि इस लेख में हम जानेंगे रिच माइंडसेट और पूअर माइंडसेट में 5 अंतर। Rich Mindset Vs Poor Mindset in Hindi। अमीर और ग़रीब सोच में क्या अंतर है?
इसका रीजन जानने से पहले हमें यह जानना होगा की पैसा कमाना या अमीर बनना क्यों ज़रूरी है. आख़िर क्या है पैसों की इम्पोर्टेंस. क्योंकि जब तक हम पैसों की इम्पोर्टेंस को नहीं समझेंगे तब तक हमें ज्यादा पैसा कमानें की इच्छा ही नहीं होगी.
क्योंकि हमारा मानना है की पैसों से जितना मोटिवेशन मिलता है उतना मोटिवेशन तो मोटिवेशन वीडियोस में भी नहीं मिलता, क्योंकि
मोटिवेशन वीडियोस का असर तो कुछ समय बाद ख़त्म हो जाता है पर पैसों का मोटिवेशन जल्दी खत्म नहीं होता क्योंकि काम कोई भी मकसद एक होता है पैसा कमाना, तो क्यों न हम सब पैसों के बारें में सीखे, और साथ में अमीरों का सेक्रेट भी जानें.
ताकि हम उन्हें फॉलो करके उनके जैसा बन पायें और आज के समय में तो पैसा कमाना और भी ज्यादा आसान हो गया है क्योंकि आजकल तो शेयर मार्केट और क्रिप्टोकरेंसी से बहुत से लोग पैसा कमा रहे है. जो की हम आने इस टॉपिक पर लेख लिख चुकें है.
तो चलिए आगे बढ़ते है और बात करते हैं की पैसा कमाना या अमीर बनना ज़रूरी क्यों है?
दरअसल इंसान के जन्म से मृत्यु तक पैसों का बहुत बड़ा रोल होता है, एक बच्चा जब जन्म लेता है तो हॉस्पिटल से लेकर उसके कपड़े खाने पढाई, दवाई, और बड़े होने पर शादी, कार, घर, घूमना, फिरना फिर उसके भी बच्चों के लिए यही सारे खर्चे और अच्छा जीवन जीने और परिवार चलाने के लिए पैसों की जरुरत होती है और अंत में मौत के बाद भी परिवार को पैसों की जरुरत होती है, यानी पैसों की समस्या केवल चैन से जीनें ही नहीं बल्कि चैन से मरनें भी नहीं देती.
पैसा न होने की वजह से एक लड़के की घर में इज्जत तक नहीं होती, समाज में उन्हें बुरी नजर से देखा जाता है, पैसों न होने की वजह से ही अच्छे कपड़े, पढाई, अच्छे खानें से हमें कम्प्रमाइज करना पड़ता है.
पैसों न होने की वजह से ही हमें नाकारा कहा जाता है और इन्सल्ट होना पड़ता है. इसलिए समाज में अगर एक मान मर्यादा और प्रतिस्था से जीना तो अमीर तो बनना ही होगा.
तो क्यों न यार पैसों के बारें में सीखकर और जानकार ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जाए और एक अमीर और कामयाब इंसान बना जाए.
तो चलो यार अब आते है मेन मुद्दे पर, और जानते है की आखिर हम अमीर और कामयाब क्यों नहीं बन पा रहे,
जबकि अगले बन्दे के पास वो सब कुछ है जो एक जिन्दगी जीनें के लिए चाहिए, आखिर मौका तो संबिधान सबको दिया है अमीर बनने का, तो क्या कारण है हमारे साथ का कोई और बंदा पैसा वाला बन गया और मैं आलास वाला.
आख़िर क्या है अमीर लोगों की आदतों और माइंडसेट का रहस्य जो हमें भी पता होना चाहिए ताकि हम भी आज नहीं तो कल ज़रूर एक पैसे वाला इंसान बन पाए और वो सब कुछ हासिल कर पाए जो हमारे लिए अभी तक सपना था.
तो चलिए शुरू करते है की रिच माइंडसेट और पूअर माइंडसेट में 5 अंतर। Rich Mindset Vs Poor Mindset in Hindi। अमीर और ग़रीब सोच में क्या अंतर है?
पर आगे बढनें से पहले आपको ये डिस्क्लेमर दे देता हूँ की इस लेख में अमीर और गरीब की तुलना नहीं, बल्कि अमीर और गरीब माइंडसेट की हो रही है. Example के तौर पर एक गरीब के घर में भी अमीर माइंडसेट का बंदा हो सकता है जो भविष्य में पैसे वाला बन जाए और अमीर के घर में गरीब माइंडसेट का बंदा हो सकता है जो फ्यूचर में गरीब बन जाएँ तो, इसलिए इसे केवल माइंडसेट का डिफरेंस समझिएगा.
चलिए जानते है रिच माइंडसेट और पूअर माइंडसेट में 5 अंतर। Rich Mindset Vs Poor Mindset in Hindi। अमीर और ग़रीब सोच में क्या अंतर है?
जानें मेटावर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है?
1.स्मार्टवर्क माइंडसेट(SmartWork Mindset)
एक ग़रीब माइंडसेट के लोग पूरी जिन्दगी भर हार्ड वर्क करते है पर वह ग़रीब ही रह जाते है वहीँ पर एक अमीर माइंडसेट का बंदा कम मेहनत करता है फिर भी अमीर बन जाता है. कारण एक ही है स्मार्ट वर्क माइंडसेट का.
क्योंकि अमीर माइंडसेट के लोग जानते है की केवल हार्ड वर्क से ही काम नहीं चलेगा इसलिए वह स्मार्ट वर्क पर भी ध्यान देते है और गरीब माइंडसेट के लोग स्मार्ट वर्क नहीं करते है, इसलिए वह पूरी जिन्दगी भर कड़ी मेहनत के बावजूद अमीर नहीं बन पाते, और पूरी लाइफ पैसे के लिए स्ट्रगल करते है, जैसे example से समझते है,
सुनील और पंकज नाम के दो बन्दे है जो लकड़ी काटकर बाजार में बेचनें का काम करते है, दोनों ही बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करते है पर उनमें से पंकज का माइंडसेट क्रिएटिव यानी स्मार्ट वर्क माइंडसेट होता है, अब कुछ दिन बाद पंकज सोचता है की ऐसे तो हम पूरी जिंदगी भर मेहनत करते रहेंगे और बाद में बूढ़े होने के बाद हम काम नहीं कर पाएंगे तो क्या होगा.
यहीं सोचकर पंकज ने कुछ बन्दों को काम पर रख लिया, जो उन्हें लकड़ी काटनें के बदलें कुछ पैसे दे देता ,इससे उसके पास सुनील की तुलना में ज्यादा लकड़िया होती थी, वह उन लकड़ियों को बाजार में बेचकर काफ़ी मुनाफ़ा कमाता है, ऐसे ही पंकज धीरे धीरे करके अपनें काम को बढ़ाने लगा और साल भर के बाद वह सैकड़ो बन्दों को काम भी दिया.
इसलिए अब उसे केवल अपनें बिज़नेस की देख रेख ही करनी होती थी, धीरे-धीरे वह शहर का सबसे अमीर आदमी बन जाता है, पर सुनील आज भी खुद लकड़ियाँ काटकर बाजार में बेचता है, इसलिए अगर अमीर बनना है तो स्मार्टवर्क तो करना होगा, अब इसी के साथ आते है दुसरें माइंडसेट पर जो है, रिस्क माइंडसेट
2.रिस्क माइंडसेट(Risk Mindset)
एक गरीब माइंडसेट का बंदा कभी भी कुछ नया और बड़ा करनें का रिस्क नहीं लेता उसे डर रहता है की फ़ैल हो गया तो लोग मुझ पर हसेंगे, मेरा मजाक उड़ायेंगे, मेरा सब कुछ बर्बाद हों जायेगा जबकि अमीर माइंडसेट का बंदा हमेशा नए नए आइडियाज पर काम करता है और कभी कभी तो वह अपनें पूरे पैसों को दांव पर लगा देता है.
क्योंकि अमीर माइंडसेट का बंदा फ़ैल होने से कभी नहीं डरता, उसे लगता है की फ़ैल हो गया तो भी कम से कम सीख तो मिलेगी,बिलकुल पंकज की तरह, इसलिए अगर आप अमीर बनना चाहते है तो रिस्क तो लेना ही होगा. चलिए तीसरें माइंडसेट को समझते है.
3.लर्निंग एंड रीडिंग माइंडसेट(Learning and Reading Mindset)
अक्सर ग़रीब माइंडसेट का बंदा कभी भी न तो बुकें पढता है और न ही कुछ अलग स्किल्स सीखता है क्योंकि उसे लगता है की ये सब तो टाइम वेस्ट है चूँकि वह दिन भर या महीनें भर की मेहनत के बाद सैलरी या दिहाड़ी पर भरोसा करता है, पर अमीर माइंड सेट का बंदा हर दिन कुछ नया सीखनें का प्रयास करता है,
और कुछ नया सीखनें के लिए वह कुछ महीनें तक तो बिना सैलरी के भी काम करता है और उसका माइंडसेट ही ऐसा होता है की वह अमीर लोगों की आदतों, माइंडसेट, और आइडियाज को जानने के लिए और अपनें स्किल्स को बढानें के लिए बुकें पढनें पर जोर देता है. जो की अब तक हम लोग नहीं करते थे.
जानें 4 बेस्ट मेटावर्स US स्टॉक्स जो भविष्य में अमीर बना सकते है.
4.इन्वेस्टिंग माइंडसेट(Investing Mindset)
चौथा जो माइंडसेट है अमीरों के पास वो है इन्वेस्टिंग माइंडसेट, दुनियां में ऐसा कोई भी अमीर इंसान नहीं है जो बिना इन्वेस्टिंग के अमीर बन गया हो, क्योंकि अगर अमीर बनना है तो इन्वेस्ट करना ही पड़ता है चाहे वो समय का इन्वेस्टमेंट हो या पैसों का, एक अमीर माइंडसेट बंदा इसलिए अमीर बन पाता है.
क्योंकि उसका इन्वेस्टिंग माइंडसेट होता है वह अपनें पैसों को, नए स्किल्स, नए आइडियाज, नए बिज़नेस और स्टॉक्स में इन्वेस्ट करते है पर ग़रीब माइंडसेट के लोग अपनी गाढ़ी कमाई महंगी चीज़े जैसे कपड़े, गाड़ी, फ़ोन, और अपनें सौक की चीजों पर खर्च करते है और लास्ट में उनके पास कुछ नहीं बचता, इसलिए आज ही हमें अपनें फालतू के खर्चो को बंद करके बचे हुए पैसों को कुछ नया सीखनें या कहीं या उस जगह पर इन्वेस्टमेंट करना चाहिए जहाँ से अच्छा रिटर्न मिलें.
पांचवा और आख़िरी माइंडसेट जो सबसे बड़ा डिफरेंस है. वो है
5.आंटरप्रेंन्योर माइंडसेट(Entrepreneur Mindset)
रिच माइंडसेट का कोई भी बंदा हो चाहे वह जॉब ही क्यों न करता हो, वह किसी भी काम को अपना समझ के करता है,वह उस काम में पूरी ताकत लगा देता है ऐसे इंसान को अगर आप एक रुपया भी देंगे तो वह उसे 100 रूपया बनाने की सोचेगा पर पूअर माइंडसेट के जो बन्दे होते है उनको केवल सैलरी से मतलब होता है काम हो या न हो, ये केवल अपनें बारें में ही सोचेंगे अगर आप इन्हें गलती से 1 लाख रूपए भी दे देंगे तो ज्यादातर चांस है की ये उस पैसे को फ़ालतू की चीजों जैसे महंगे कपड़े, जूते, घडी, गाड़ी, मोबाइल और नशा में उड़ा देंगे,
जानें NFT क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाएं जाते है?
इसलिए अगर अमीर इंसान बनना है तो सबसे पहले अपनी सोच को अमीर बनाना होगा बिलकुल पंकज की तरह, क्योंकि जो इंसान बड़ा सोच नहीं सकता वह बड़ा कर नहीं सकता, इसलिए बिंद्रा सर भी कहते है छोटी सोच पैर की मोंच इंसान को दूर जानें नहीं देती
तो दोस्तों आशा करते है आज के इस लेख रिच माइंडसेट और पूअर माइंडसेट में 5 अंतर। Rich Mindset Vs Poor Mindset in Hindi। अमीर और ग़रीब सोच में क्या अंतर है? से जो भी हमनें जाना उसे अमल में लायेंगे और अपनें फाइनेंसियली फ्री की जर्नी को शुरू करेंगे.
अगर आपको मेरा लेख पसंद आया हो और कुछ भी सीखनें को मिला हो तो अभी हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरुर जॉइन करें और इस लेख को अपनें दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. ट्विटर पर अभी फॉलो करें
ये भी पढ़ें: gamefi क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं जाते है?