Shark Tank India Season 2: शुरू हो गया शार्क टैंक का नया सीज़न, जानें क्यों है ख़ास

Shark Tank India Season 2: शार्क टैंक इंडिया जो की एक स्टार्ट-अप और बिज़नेस के फंडिंग का एक मंच है, दोबारा शुरू होने वाला है, पिछले सीजन में शार्क टैंक इंडिया ने बहुत ही ज्यादा वाह वाही लूटी थी, और यह एक सुपर डुपर हिट शो भी साबित हुआ था. शार्क टैंक इंडिया में छोटे बड़े स्टार्ट-अप और बिज़नेस जिनको फंडिंग की ज़रूरत होती है, इनको बुलाया जाता है और उनके स्टार्ट-अप के बारे में पूरी जानकारी और फ्यूचर प्लानिंग को जानकार शार्क टैंक के ज़जेज फंडिंग देते है.

जब से शार्क टैंक इंडिया शुरू हुआ तब से स्टार्ट-अप और बिज़नेसेस करने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है, Shark Tank India न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी देखा जाता है, इससे नए लोगों को एक प्रेरणा मिलती है और वह बिज़नेस करने के लिए प्रेरित भी होते है. पहले सीज़न का शो हिट होने के बाद शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 की तैयारियां हो चुकी है और यह 2 जनवरी 2023 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ब्राडकास्ट होगा.

ये भी पढ़ें: शार्कों को नहीं समझा सके बिज़नेस,फिर भी कैसे करोड़ो की मिली फंडिंग

कौन हैं शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के नए जज

अमित जैन‘कार देखों’ ग्रुप के को-फाउंडर
विनीता सिंह‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ की को-फाउंडर
पीयूष बंसल‘लेंसकार्ट’ के सीईओ
नमिता थापर‘एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स’ की कार्यकारी निदेशक
अमन गुप्ता‘बोट’ के को-फाउंडर
अनुपम मित्तल‘शादी डॉट कॉम-पीपल’ ग्रुप के फाउंडर

Shark Tank India Season 2 Judge

Shark Tank India Season 2 में भारत पे के फाउंडर अश्नीर ग्रोवर इस सीजन में बाहर हैं, और इसकी जगह पर ‘कार देखो’ के को फाउंडर अमित जैन होंगे, 2 जनवरी 2023 से शुरू होने वाले शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के ज़जेज में boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता, शादी डॉट कॉम ग्रुप के फाउंडर अनुपम मित्तल, लेंस कार्ट के सीईओ पियूष बंसल के साथ नमिता थापर और विनीता सिंह भी मौजूद रहेंगे.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के होस्ट

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के नए होस्ट मशहूर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के यूट्यूबर ‘राहुल दुआ’ करेंगे, जिसके लिए राहुल ने पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़े: विदेशी महिला को क्यों नहीं मिली शार्कों से फंडिंग

Shark Tank India Show Timing

शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 को कौन बनेगा करोड़पति 14 की जगह पर चलाया जाएगा. यानी हर दिन रात 10 बजे इस शो को दिखाया जाता है.

Leave a Comment