DEXs क्या होता है? DEXs कैसे काम करता है।(What is Decentralized Exchange in Hindi)

DEXs क्या होता है? DEXs कैसे काम करता है। (What is Decentralized Exchange in Hindi) । DEXs के फ़ायदे और नुकसान क्या है?

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका नए और लेख में जहाँ पर हम जानेंगे की DEXs क्या होता है? DEXs कैसे काम करता है। (What is Decentralized Exchange in Hindi) । DEXs के फ़ायदे और नुकसान क्या है?

आपनें यह तो देखा ही है किस तरह से क्रिप्टोकरेंसी दिनोदिन पॉपुलर हो रही है, ऐसे में क्रिप्टो को जाननें और समझनें के लिए सभी देशों के युवा जिस तरह अपना रुख दिखा रहे है ऐसा लग रहा है की आनें वाला समय क्रिप्टो का ही होनें वाला है.

लेकिन क्रिप्टो को लेकर अब भी काफ़ी अपवादे है क्योंकि भारत सहित और भी कई देशों अभी इसके कोई भी रूल्स और रेगुलेशन नहीं आये है, फ़िलहाल भारत सहित कई देशों में क्रिप्टो पर टैक्स जरूर लगाया गया है.

क्रिप्टो की दुनियां में DEXs का नाम भी आता है जिसका मतलब Decentralized Exchange होता है, आइये हम इसके बारें में पूरा डिटेल्स जानते है की DEXs क्या होता है? DEXs कैसे काम करता है। (What is Decentralized Exchange in Hindi) । DEXs के फ़ायदे और नुकसान क्या है?

DEXs क्या होता है? DEXs कैसे काम करता है। (What is Decentralized Exchange in Hindi) । DEXs के फ़ायदे और नुकसान क्या है?

DEXs क्या होता है? What is Decentralized Exchange in Hindi

DEXs क्या होता है? अगर इसे सरल शब्दों में समझा जाए तो DEX (Decentralized Exchange) अर्थात विकेंद्रीकृत एक्सचेंज एक पीयर-टू-पीयर मार्केट प्लेस है जहाँ पर crypto trader के बीच लेनदेन होता है.

अगर और भी आसान भाषा में समझें की DEXs क्या होता है? तो इतना सा समझ लीजिये जैसे हम कुछ सामान खरीदनें या बेचनें का काम एक बाजार में करते है जिसे मार्केट प्लेस कहा जाता है वैसे ही अगर क्रिप्टोकरेंसी में किसी पर्सन को क्रिप्टो की लेनदेन करनी है तो वह Decentralized Exchange(DEXs) पर संभव हो पाता है.

DEX क्रिप्टो की उस Possibilities को Fulfil करता है जिसमें बिना किसी banks या brokers के financial transaction होता है इसमें किसी भी थर्ड पार्टी के मध्यस्थता के बिना ही लेनदेन पूरा हो जाता है, जबकि सेंट्रलाइज्ड में बैंकों या brokers द्वारा लेनदेन होता है.

अगर बात किया जाए सबसे पॉपुलर DEXs, जैसे Uniswap या फिर Sushiswap की तो यह Ethereum Blockchain पर आधारित है और यह DeFi Growing Tool का Part है, जो एक Crypto Wallet से सीधे Financial Services को उपलब्ध कराता है.

यदि आप DEXs क्या होता है? समझ लिए है तो आइये जानते है की DEXs कैसे काम करता है? और यदि आप इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है के बारें में जानना चाहतें है तो इस लेख को पढ़ते रहिये.

जानिये gamefi क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं जाते है?

DEX कैसे काम करता है? How Works Decentralized Exchange in Hindi

यदि बात किया जाए की DEXs कैसे काम करता है तो यह एक Open Source Code के ऊपर बनाया गया है जिसे कोई भी देख सकता है की DEXs कैसे काम करता है, जिससे नए projects भी बनाएँ जा सकते है.

Decentralized exchange, smart contract की मदद से बनाया जाता है, जहाँ पर क्रिप्टोकर्रेंसीज की ट्रेडिंग की जा सकती है, और Decentralized exchange पर हुए सारे लेनदेन का रिकॉर्ड ब्लॉकचैन पर स्टोर होता है.

एक conventional cryptocurrency exchange में, आप एक account create करके और site की Know Your Costumer शर्तों को पूरा करके शुरू करते हैं, आपके द्वारा फंड जमा करने या अपने मौजूदा Crypto Wallet से connect करने के बाद, आप cryptocurrency buy, sell और trade कर सकते हैं, जिसमें long term के लिए पोर्टफोलियों भी बना सकते है.

एक decentralized crypto exchange में, हम अपने Cryptocurrency Wallet को DEXs website पर चल रहे software से जोड़ते हैं, अगर आप crypto assets खरीदना या स्वैप करना चाहते हैं, तो आप बस वही Specified करें जो आप खोज रहे हैं.

उसके बाद decentralized exchange app आपको price बताता है, और यदि आप accept करते हैं, फिर इसमें बिना लॉग इन किये, और बिना कोई नाम या ईमेल पता प्रदान नहीं करते हैं, या बिना कोई खाता बनाएँ आपका लेनदेन को पूरा हो जाता हैं.

जानिये मेटामास्क क्या है और इसमें वॉलेट कैसे बनाया जाता है?

DEXs के फ़ायदे और नुकसान

तो दोस्तों अब तक हमनें जाना की DEXs क्या होता है? और DEXs कैसे काम करता है, आइये अब हम जानते है की DEXs के फ़ायदे और नुकसान क्या है.

DEXs के फ़ायदे (Advantage of Decentralized Exchange in Hindi)

Decentralized exchange पर trade करना महंगा हो सकता है, खासकर यदि ट्रेडों को Execution करते समय नेटवर्क लेनदेन शुल्क अधिक होता है, फिर भी, DEX प्लेटफॉर्म का यूज करने के कई सारे फायदे हैं.

  1. Token availability: Decentralized Exchanges को Individually Tokens की जांच करनी होती है और यह ensure करना होता है की लिस्टिंग से पहले वह लोकल rules और regulation को fulfil करता हो, जो की यह प्लस point हो जाता है.
  2. Strong Security: centralized exchanges का जो सबसे बड़ा जोख़िम है वह हैकरो द्वारा अटैक है, पर decentralized exchanges में strong security होने की वजह से ये और भी save हो जाता है.
  3. Data protection and privacy: अक्सर centralized exchanges में KYC करना ज़रूरी होता है जिससे बाद में कंपनी आपके डेटा और गोपनीयता का फ़ायदा उठा सकती है, पर decentralized exchanges में KYC न होने की वजह से यूजर्स का डेटा बिल्कुल सुरक्षित हो जाता है.
  4. Control of one’s own assets: कौन नहीं चाहता की अपनी सम्पति पर अपना हक़ न हो अर्थात् सभी लोग चाहते है ऐसे DEXs अपनें यूजर्स को फ्रीडम देता है की वे अपनें एसेट्स को ख़ुद ही नियंत्रित करें.

जानियें ICO क्या होता है और यह कैसे काम करता है?

DEXs के नुकसान (Disadvantage of Decentralized Exchange in Hindi)

DEXs के भले ही बहुत सारे फ़ायदे हो पर DEXs के नुकसान भी कुछ कम नहीं है, ऐसे में आइये जानते है की DEXs के नुकसान क्या है?

  • Problems with liquidity: liquidity की समस्या बड़ी मात्रा में पूंजी के माध्यम से centralized exchanges द्वारा liquidity प्राप्त की जाती है, DEXs को अक्सर इस संबंध में समस्या होती है, क्योंकि centralized exchanges के विपरीत, उनकी liquidity प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रूप से trade करने वाले यूज़र्स की संख्या पर बहुत अधिक निर्भर करती है, इसके अलावा, उनके पास अक्सर ऐसे फंड तक पहुंच नहीं होती है जो ट्रेडिंग को काफी आसान बना दे. फ़िलहाल, DIFI ने इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया है – liquidity पूल के रूप में जिसे DEXs टैप कर सकता है.
  • Speed of transactions: किसी भी लेनदेन में speed बहुत ही ज्यादा मायने रखती है ऐसे में DEXs के साथ अभी जो प्रॉब्लम आ सकती है वो है प्रोसेसिंग स्पीड का धीमा होना.
  • Vulnerabilities in Smart Contracts: इथेरियम जैसे ब्लॉकचेन पर smart contract, publicly available होता है ऐसे में कोई भी अपने कोड का रिव्यु कर सकता है, इसके अलावा reputable companies द्वारा बड़े decentralized exchanges पर smart contract का audit किया जाता है, जो कोड की सुरक्षा ensure करने में हेल्प करता है. हर DEXs पर आसानी से भरोसा भी नहीं किया जा सकता, क्योंकि ऐसा पहले भी हो चुका है की हैकर्स द्वारा यूजर्स को काफ़ी नुकसान झेलने को मिला है.

तो दोस्तों आशा करते है आपको आज के इस लेख DEXs क्या होता है? DEXs कैसे काम करता है। (What is Decentralized Exchange in Hindi) । DEXs के फ़ायदे और नुकसान क्या है? से काफ़ी कुछ सीखनें को मिला होगा, ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें और ट्विटर पर हमें फॉलो जरूर करें धन्यवाद

जानियें Defi क्या है। defi के फ़ायदे क्या क्या है?

जानियें मेटावर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?

Leave a Comment