टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स। Metaverse Tokens in Hindi। टॉप 5 मेटावर्स टोकंस। Top 5 Metaverse Tokens in Hindi। What is Metaverse in Hindi। What is Metaverse in Hindi। Scop of Metaverse Hindi। Metaverse Token in Hindi । Top 5 Best Metaverse Tokens in Hindi
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की मेटावर्स यानि की वर्चुअल दुनियां आनें वाले समय का फ्यूचर हैं, ऐसे में मेटावर्स का फ्यूचर और इसकी संभावनाएं को देखते हुए आज के इस लेख में हम जानेंगे टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स। Metaverse Tokens in Hindi 2023 कौन कौन से हैं.
इससे पहले हम टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स के बारे में जानें आपसे निवेदन है की अगर आप मेटावर्स के बारें में नहीं जानते तो मेटावर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है हमनें इस टॉपिक पर आर्टिकल लिखा है, जिसे आप इसी साइट पर जान सकते हैं.
जानिएँ मेटावर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?
फिर भी आइये शार्ट में जान ही लेते हैं की आख़िर मेटावर्स है क्या और इसका फ्यूचर क्या होनें वाला हैं.
मेटावर्स क्या है? What is Metaverse in Hindi
दोस्तों मेटावर्स यानी की ऐसी दुनियां जो रियल नहीं बल्कि वर्चुअल है मतलब की उस दुनियां में जानें के लिए आपको अपनें रूम से भी बाहर जानें की जरुरत नहीं है बस आपको अपनी VR सेट्स ग्लब्स पहननें है और जैसे ही आप VR सेट्स पहन लेंगे.
उसके बाद आपको ऐसा लगनें लगेगा जैसे आप किसी गेम के अन्दर पहुँच चुके हैं या किसी दूसरी दुनियां में पहुँच चुके हैं और उस दुनियां में आपका एक 3D अवतार होगा, और जैसा-जैसा आप करेंगे वो भी बिलकुल वैसा ही करेगा.
यानि अगर आप हाँथ हिलाएंगे तो वह भी हाँथ हिलाएगा और अगर आप डांस करेंगे तो वह भी डांस करेगा, इससे यह फील होगा की वो 3D कैरेक्टर आप ही हैं, और उस मेटावर्स में आप अकेले ही नहीं होंगे बल्कि हमारे जैसे हजारों लाखों लोग उस मेटावर्स में होंगे जो आपके 3D अवतार को देख पाएंगे और आप उनके 3D अवतार को देख पाएंगे और आप एक दुसरे को टच और फील भी कर पाएंगे.
अब यह टच रियल तो नहीं होगा लेकिन चूंकि आपनें ऐसे ग्लब्स या सूट पहना होगा जिससे जब भी कोई आपको टच करेगा तो आपको फील होगा की आपको टच किया है और इस तरह से वह वर्चुअल दुनियां रियल लगनें लगेगी और इसी दुनियां को मेटावर्स का नाम दिया गया है.
मेटावर्स शब्द का उपयोग सबसे पहले कब और कैसे हुआ था?
मेटावर्स शब्द का यूज सबसे पहले 1992 में Neal Stephenson ने अपने science-fiction novel “Snow Crash ” में किया था, उसके बाद 2003 में Second Life 3D आया जिसमें प्लेयर्स के 3D अवतार हुआ करते थे वो भी कुछ मेटावर्स जैसे ही था लेकिन तब यह टेक्नोलॉजी उतनी developed नहीं हुई थी.
लेकिन पिछले कुछ सालों में इस टेक्नोलॉजी में काफ़ी कुछ developed हुआ है, ख़ास कर जब से फेसबुक ने अपना नाम बदलकर मेटा किया है, तब से यह सुनकर कोई आश्चर्य नहीं होता की कुछ सालों में हमारे लिए मेटावर्स में जाना इतना कॉमन होगा जितना आज हमारे लिए इन्टरनेट यूज करना है.
मेटावर्स का फ्यूचर क्या है? Future of Metaverse Hindi
मेटावर्स का फ्यूचर क्या है? अगर देखा जाए तो मेटावर्स में ही पढाई लिखाई, खेल कूद, घूमना फिरना नौकरी बिज़नेस सब कुछ होगा, जैसे की इसी साल फ़रवरी में पहली मेटावर्स शादी हुई थी, अब जब सब कुछ मेटावर्स में ही होगा तो बड़े-बड़े बिज़नेस भी मेटावर्स में सिफ्ट होंगे ऐसे में जहाँ पब्लिक होती है वहां तो बिज़नेस का मौका और ज्यादा बढ़ जाता है.
इसलिए बड़ी से बड़ी फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियां भी मेटावर्स के लिए काम करनें लगी है, धीरे-धीरे जैसे जैसे मेटावर्स ग्रो करेगा वैसे वैसे मेटावर्स में बड़ी से बड़ी कंपनियां आती जाएँगी, जिससे मेटावर्स की सर्विस देने वाली कंपनियां भी ग्रो करेंगी जिससे उनके कॉइन्स या टोकंस में भी तेजी आयेगी.
ऐसे में अब यह एक बेहतरीन मौका होता है इन्वेस्टर्स के लिए किसी अच्छे बिज़नेस में पैसा लगानें के लिए ख़ासकर जिसका फ्यूचर इतना शानदार होनें वाला है.
तो चलिए सबसे पहले इसके स्कोप को थोडा जान समझ लेते हैं उसके बाद टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स कौन कौन से है जानेंगे.
Scop of Metaverse Hindi
जैसा की हम सभी जानते है की फेसबुक मेटा को लेकर कितन सीरियस है, ऐसे केवल फेसबुक नहीं बल्कि कई ऐसे कंपनियां है जो मेटावर्स पर काम कर रही हैं, क्योंकि मेटावर्स हमारी लाइफ का एक पार्ट बनने वाला है इसलिए मेटावर्स में बहुत ही ज्यादा ग्रोथ पोटेंसियल है.
एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में मेटावर्स का मार्केट कैप USD 209.77 बिलियन था जो की 2027 तक बढ़कर USD 716.5 बिलियन तक पहुँच सकता है, तो अगर इसमें हम लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो बहुत अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं.
तो देर किस बात की हम भी ऐसे-ऐसे कॉइन्स के बारे में जानेंगे जो जिसका फ्यूचर बहुत ही अच्छा होने वाला हैं.
ऐसे में आइये अब जानते हैं टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स। Metaverse Tokens in Hindi 2022 और उसके मार्केट कैप क्या है.
टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स (Top 5 Metaverse Coins in Hindi)
तो दोस्तों देर न करते हुए आइये डिटेल्स में जानते हैं की टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स। Metaverse Tokens in Hindi 2022 कौन कौन से हैं और इस कॉइन्स का मार्केट कैप कितना हैं.
1.Decentraland (MANA)
2017 में शुरू हुई Decentraland एक वर्चुअल रियलिटी प्लेटफ़ॉर्म है जो एथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित है, इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम लैंड ख़रीद सकते हैं जिस पर हम अपनी इच्छा से 3D एसेट्स बना सकते है और उन्हें मोनेटाइज भी कर सकते हैं, यूजर्स इस प्लेटफ़ॉर्म पर होम, कसिनोज, कॉन्सर्ट हॉल्स और आर्ट गैलरीज बना सकतें हैं.
जिसका स्वामित्व केवल उनके ही पास होता है क्योंकि जब यूजर्स Decentraland पर किसी तरह का लेनदेन करते हैं तो सारा रिकॉर्ड ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर सेव हो जाता है.
जैसे हमारी दुनियां में काफ़ी करेंसीज है वैसे ही मेटावर्स के Decentraland में भी एक करेंसी होती है, जो केवल इसी प्लेटफ़ॉर्म पर चलती है, जिसे हम MANA कहते हैं, MANA एक क्रिप्टो एसेट्स है जिसका उपयोग करके यूजर्स मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म Decentraland पर वर्चुअल ज़मीन, कपड़े, घर और बहुत सारे सामान और लैंड ख़रीद सकते हैं.
Decentraland MANA के बारें में पूरी डिटेल्स अभी जानें
अब जैसा की हम सभी जानतें है की जब मेटावर्स ही फ्यूचर होनें वाला है तो ऐसे में अगर हम इसके टोकंस या कॉइन्स में इन्वेस्ट करते हैं तो इसकी डिमांड के साथ हमारे टोकंस या कॉइन्स की भी कीमत बढ़ेगी.
आइये अब इसके मार्केट कैप और कॉइन प्राइस की भी बात कर लेते हैं तो 24 जून 2022 को Decentraland का मार्केट कैप ₹12,566 करोड़ और MANA का कॉइन प्राइस ₹76 के आसपास है, जबकि मार्केट में इसका सर्कुलेटिंग सप्लाई 185 करोड़ MANA है.
2.The Sandbox (SAND)
The Sandbox इथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित Decentralized NFTs गेमिंग मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म है, यहाँ पर यूजर्स खुद का 3D अवतार, NFTs बना सकते है, गेम खेल सकते है और साथ में पैसे भी कमा सकते है.
सैंडबॉक्स एक वर्चुअल दुनिया में यूज़र्स को प्ले-टू-अर्न के माध्यम से पैसे कमाने का मौका देता है, इस प्लेटफॉर्म पर केवल SAND Tokens ही मान्य होते है, इसके साथ सैंडबॉक्स मेटावर्स में खुद की प्रॉपरिटी और डिजिटल एसेट्स बनाने का मौका देता है.
सैंडबॉक्स में कोई भी यूजर्स प्ले-टू-अर्न के माध्यम से NFTs का यूज करते हुए इथेरियम ब्लॉकचेन के ऊपर अपनी वर्चुअल दुनियां बना सकता है और अच्छी बात तो ये है की इसमें यूजर्स को बहुत ख़ास कोडिंग स्किल की भी जरुरत नहीं पड़ती है, सैंडबॉक्स शुरुआत 2011 में हुई हुई थी.
अब जैसे Decentraland में करेंसीज के तौर पर केवल MANA चलता है वैसे ही The Sandbox प्लेटफ़ॉर्म पर SAND कॉइन चलता है, SAND में भी अगर हम लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो हमें फ्यूचर में तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
जानें The Sandbox (SAND) की पूरी डिटेल्स क्या है?
वैसे भी आज 24 जून 2022 को इस टोकन की कीमत मात्र ₹90 के आसपास है जबकि इसका मार्केट कैप आज की तारीख में ₹9,574 करोड़ और मार्केट में इसकी सर्कुलेटिंग सप्लाई 126 करोड़ SAND है.
3.Axie Infinity (AXS)
2018 में SKY Mavis द्वारा बनाई गयी एथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित Axie Infinity मेटावर्स में यूजर्स को गेम खेलनें और गेम से पैसे कमानें का मौका देता हैं जहाँ पर हम अपनें अवतार के साथ गेम खेल सकते है.
इस प्लेटफ़ॉर्म पर इनके टोकन AXS से यूजर्स गेम में एंट्री ले सकते हैं और गेम को और ज्यादा रोचक बनानें के लिए इस कॉइन से कोई भी उपकरण ख़रीद कर गेम का मजा ले सकते है और उस गेम से पैसे भी बना सकते हैं.
चूंकि गेमिंग इंडस्ट्री दिनोंदिन बहुत ही ज्यादा ग्रो कर रही है, ऐसे में मेटावर्स में गेम खेलना और उससे पैसा कमाना आनें वाले समय में आज की तरह सोशल मिडिया यूज करने के बराबर हो जायेगा, अगर AXS कॉइन में हम लॉन्ग टर्म विजन के साथ इन्वेस्टमेंट करते हैं तो भविष्य में अच्छा लाभ हो सकता है.
आज जब 24 जून को मैं इस टॉप 5 मेटावर्स कॉइन के बारें में लिख रहा हूँ इस समय इस कॉइन का मार्केट कैप ₹9,057 करोड़ है और इसके टोकन प्राइस की बात करें तो वो ₹1,222 के आसपास है जबकि सर्कुलेटिंग सप्लाई 8 करोड़ AXS है.
4.Theta Network (THETA)
मार्च 2019 में लांच हुआ Theta Network ब्लॉकचेन पर आधारित एक विडियो स्ट्रीमिंग के लिए बनाया गया है, Thera Mainnet एक Decentralized Network के रूप में काम करता है जिसमें यूज़र्स पीयर-टू-पीयर(P2P) Bandwidth और Computing Resources के साथ शेयर कर सकते हैं.
THETA विडियो, डेटा और कंप्यूटिंग के साथ EVM-Compatible स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लेटफ़ॉर्म पर Decentralized Application(dApps) को Developers के साथ लांच करता है.
अब जैसा की हमें पता है की मेटावर्स में विडियो, डेटा, कंप्यूटिंग का कितना बड़ा रोल होता है, ऐसे में इसके टोकंस या कॉइन्स में इन्वेस्ट करना लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है, अगर इसके मार्केट कैप की बात करें तो वह ₹9,785 करोड़ हैऔर अगर इसके कर्रेंट टोकन प्राइस को देखें तो 24 जून 2022 को ₹110 के आसपास है जबकि मार्केट में टोटल सर्कुलेटिंग सप्लाई 100 करोड़ THETA है.
आइये अब टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स। Metaverse Tokens in Hindi 2022 में सबसे लास्ट और पाँचवे कॉइन/टोकन की बात करते हैं.
5.Enjin (ENJ)
Enjin एक युनिक मेटावर्स प्रोज़ेक्ट है जो गेम प्ले फ़ीचर को और प्लेटफ़ॉर्म की तरह वर्चुअल दुनियां में शामिल नहीं है लेकिन क्रिएटर्स को एक ऐसे स्टेज की सुविधा देता है जहाँ पर क्रिएटर्स आसानी से NFTs बनाकर ब्लॉकचेन आधारित मेटावर्स गेम में उपयोग कर सकतें हैं.
मेटावर्स में गेम में एंट्री के लिए NFTs का बहुत बड़ा योगदान होता है ऐसे में इस टोकन की भी डिमांड बढ़ सकती है, ऐसे में यह कॉइन भी हमें फ्यूचर में अच्छा रिटर्न दे सकता है.
ENJ का मार्केट कैप ₹3,477 और टोकन प्राइस ₹43 के आसपास है जबकि इसका मार्केट में टोटल सर्कुलेटिंग सप्लाई 90 करोड़ ENJ है.
चेतावनी- जैसा की हम सबको पता है की क्रिप्टो मार्केट बहुत ही ज्यादा जोख़िम भरा है, और इसमें पैसे खोनें का खतरा होता है इसलिए क्रिप्टो में इन्वेस्ट करनें से पहले खुद की रिसर्च करें या अपनें वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें, इस लेख का मकसद केवल जानकारी देना है न की सलाह देना.
तो दोस्तों आज की लेख में हमनें टॉप 5 मेटावर्स कॉइन्स के बारें में जाना, आशा करते हैं आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी, अतः आपसे उम्मीद है की आप अपना फीडबैक कमेंट में जरूर देंगे.
ऐसी ही और जानकारियों के लिए आप हमारें टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें और ट्विटर पर हमें फॉलो जरूर करें, धन्यवाद
जानियें मेटावर्स में बॉलीवुड की एंट्री और पूजावर्स क्या हैं?