[2023] Kucoin क्या है। What’s Kucoin Exchange in Hindi

Kucoin क्या है? What’s Kucoin Exchange in HindiKucoin Token (KCS) क्या है? Kucoin का इतिहास क्या है? Kucoin कैसे काम करता है? Kucoin के फ़ायदे और नुकसानKucoin Exchange पर अकाउंट कैसे खोलें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में जहां हम जानेंगे की Kucoin क्या है। What’s Kucoin Exchange in Hindi 2023, तो दोस्तों Kucoin को बहुत ही आसान और सिंपल शब्दों में जानेंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ते रहें.

दोस्तों जब से क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता बढ़ी है तब से आये दिन कोई न कोई कॉइन क्रिप्टो मार्केट में लिस्ट होती रहती है, ऐसे में काफ़ी क्रिप्टो एक्सचेंज भी उभर के आ रहे हैं, इसी कड़ी में आज हम क्रिप्टो से ही संबंधित Kucoin क्या है। What’s Kucoin Exchange in Hindi के बारें में जानेंगे.

Kucoin क्या है? What’s Kucoin Exchange in Hindi

Kucoin क्या है? यह एक सेंट्रलाइज्ड क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर क्रिप्टो ट्रेडर्स इस प्लेटफ़ॉर्म पर बिटकॉइन, एथेरियम, सोलाना, डिसेंट्रालैंड, बिटकॉइन के साथ 700 से भी ज्यादा कॉइन्स या टोकंस पर ट्रेड कर सकते हैं.

Kucoin क्या है। What's Kucoin Exchange in Hindi 2022

यह अगस्त 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसके आज 200 से भी ज्यादा देशो में 10 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है, Kucoin अब यूज़र्स को क्रिप्टो-टू-क्रिप्टो, फिएट-टू-क्रिप्टो, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेडिंग, लेंडिंग जैसी क्रिप्टो रिलेटेड सुविधाएं प्रदान करता है.

Kucoin के माध्यम से यूज़र्स न केवल क्रिप्टो को ख़रीद और बेच सकते हैं बल्कि इसके साथ-साथ पीयर-टू-पीयर बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं और क्रेडिट या डेबिट कार्ड से क्रिप्टो ख़रीद सकते है, Kucoin के नए फ़ीचर Wonderland में NFTs भी ख़रीद और बेच सकते हैं, इस Wonderland में प्ले-टू-अर्न GameFi से पैसे भी कमा सकते हैं.

Kucoin के अनुसार आज पूरी दुनियां में 4 में 1 यूज़र्स Kucoin है, जो Kucoin के माध्यम से क्रिप्टो में ट्रेडिंग करते हैं या प्ले-टू-अर्न से पैसा कमाते हैं.

आगे हम जानेंगे की Kucoin से पैसे कैसे और कितनें तरीकों से कमा सकते हैं लेकिन उससे पहले आइये जान लेते हैं की Kucoin का इतिहास क्या है? इसके फ़ायदे क्या हैं और यह कैसे काम करता है?

Kucoin Token (KCS) क्या है? What is Kucoin Token (KCS) in Hindi

2017 में शुरू हुआ KCS Token, Kucoin का ही मूल टोकन है जो क्रिप्टो ट्रेडर्स को क्रिप्टो कॉइन्स में ट्रेड करनें की अनुमति देता है, KCS की सप्लाई 200 मिलियन पर सीमित थी लेकिन लास्ट में इसे buyback और burn mechanism के माध्यम से 100 मिलियन पर स्थिर करने की योजना हैं.

KCS कॉइन को कॉइनबेस क्रिप्टो एक्सचेंज पर भी ट्रेड किया जा सकता है, आज जब मैं इस ब्लॉग को लिख रहा हूँ तब Kucoin Token (KCS) की मार्केट कैप लगभग $828 मिलियन USD और टोटल सप्लाई 98.4 मिलियन KCS की है.

Kucoin का इतिहास क्या है? History of Kucoin in Hindi

Kucoin का इतिहास क्या है? जैसा की हम जान चुके है की Kucoin अगस्त 2017 में लॉन्च हुआ था, इसके साथ ही Kucoin के विकास के लिए 13 अगस्त 2017-1 सितम्बर 2017 Initial Coin Offering (ICO) के माध्यम से लगभग 20 मिलियन डॉलर का फंड भी जुटाये गये.

Kucoin लॉन्च के कुछ दिन बाद Kucoin Token (KCS) टोकन भी जारी हो गया, जिसका उपयोग स्पेशल ऑफर्स, ट्रेडिंग डिस्काउंट्स में होने लगा, हालाँकि इस एक्सचेंज ने 2017 के मध्य में ही काम शुरू कर दिया था, खैर इसकी फाउंडिंग टीम ने 2011 में ही ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के साथ प्रयोग स्टार्ट कर चुकी थी.

यह प्लेटफ़ॉर्म का आर्किटेक्चर टेक्निकली रूप से 2013 में बन चुका था लेकिन seamless experience बनाने में काफ़ी समय लग गया, जिसे आज हम Kucoin के नाम से जानते हैं.

उसके बाद फ़रवरी 2019 में Kucoin Exchange ने अपने इंटरफ़ेस को प्लेटफ़ॉर्म 2.0 में अपग्रेड कर दिया, जिससे प्लेटफ़ॉर्म को एक नया रूप मिला, जिसमें एडवांस टाइप आर्डर और API के साथ- साथ कई और सुविधाएं मिली, जिसे आज हम यूज करते हैं.

Kucoin जब लॉन्च हुआ था तो इसको IDG कैपिटल और मैट्रिक्स पार्टनर्स जैसी बड़ी ट्रेडिशनल एंटरप्राइज कंपनियों का सपोर्ट मिला, उसके बाद 2018 के अंत तक एक्सचेंज ने 200 मिलियन US डॉलर की फंडिंग का भी अनाउंसमेंट भी कर दिया.

तो दोस्तों अब तक हमनें जाना की Kucoin क्या है और इसका इतिहास क्या है अब आइये जानते है की Kucoin कैसे काम करता है?

Kucoin कैसे काम करता है? How Works Kucoin Exchange in Hindi

Kucoin कैसे काम करता है? आइये जानते हैं.

Kucoin पीयर-टू-पीयर बैंक ट्रांसफर से लेकर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से क्रिप्टो लेनदेन और क्रिप्टो उधार देकर पैसा कमानें पर भी काम करता है.

Kucoin से स्पॉट ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग और अब ये फ़ीचर्स के साथ NFTs पर भी काम करता है, इसके साथ-साथ यह Defi और वेब3 पर भी काम करता है, Kucoin एक और अच्छे फ़ीचर्स Kucard पर काम भी करता है.

आइये अब जानते है की इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है?

Kucoin के फ़ायदे और नुकसान  

Coin Market Cap के अनुसार Kucoin वैल्यूम के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज में से एक है, आइये जानते है की Kucoin के फ़ायदे और नुकसान क्या हैं.

Kucoin के फ़ायदे- Advantage of Kucoin in Hindi

Kucoin के फ़ायदे है वैसे तो कई सारे है आइये कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदों के बारे में हम डिटेल में जानते है.

  1. ऑफर्स लोअर फ़ीस-अगर यूज़र्स KCS से पेमेंट करते हैं तो लगभग 20% ज्यादा छूट का फ़ायदा उठा सकते हैं, इसके अलावा Kucoin में मेकर/टेकर फ़ीस 0.1% शुरू होता है जिसे बढ़ते लेवल में कम किया जा सकता है.
  2. मजबूत यूज़र बेस- एक मजबूत यूजर बेस का मतलब है होता है हाई लिक्विडिटी, अभी जब मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ तब तक इसका यूजर बेस 10 मिलियन से ज्यादा है.
  3. ट्रेडिंग बॉट्स की मौजूदगी- Kucoin ऐसे ट्रेडिंग बॉट्स प्रदान करता है जो उनके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है जो ट्रेडिंग की दुनियां में नए आये हैं या जिनके पास पर्याप्त समय नहीं है, यूजर्स को उतार-चढाव या मार्केट के बारे में चिंता करनें की जरुरत नहीं है, यहीं बात इसे और ज्यादा ख़ास बनाती है.
  4. एडवांस लेवल चार्टिंग- एडवांस लेवल चार्टिंग यूजर्स को ट्रेडिंग स्ट्रेटजी को समझनें को बेहतर ढ़ंग से समझनें की सुविधा देता है, यह ट्रेडर को जानने के लिये सभी तरह के एनालिसिस चार्ट को प्रोवाइड करता है.
  5. कस्टमर सपोर्ट- Kucoin हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे कस्टमर को बेहतर से बेहतर सपोर्ट भी देता है, यूज़र्स एक ईमेल करने ही मात्र से सपोर्टेड टीम का रिस्पोंस मिल जाता है.
  6. डेमो ट्रेडिंग अकाउंट- Kucoin अपने यूजर्स को डेमो ट्रेडिंग अकाउंट की भी सुविधा देता है जिसके माध्यम से नए ट्रेडर को इसे जानने और समझनें में बहुत ही ज्यादा मदद मिलती है.
  7. पैसे कमानें का मौका- यूजर्स जो क्रिप्टो उधार देकर पैसा कमानें और रेफ़र एंड अर्न के साथ gamefi द्वारा प्ले-टू-अर्न की भी सुविधा देता है जिसके माध्यम यूजर्स पैसा कमा सकते है.

Kucoin के नुकसान- Disadvantage of Kucoin in Hindi

हर क्षेत्र के अगर कुछ फ़ायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते है ऐसे में किसी भी प्लेटफ़ॉर्म को इस्तेमाल करने से पहले निवेशकों को सावधान रहता होगा, आइये अब Kucoin के नुकसान क्या है जान लेता है.

  1. सीमित भुगतान विधि- Kucoin एक्सचेंज से भुगतान किया जाने वाला तरीका सीमित है, मौजूदा समय में यह डेबिट और क्रेडिट और गूगल पे का सपोर्ट ज्यादा करता है.
  2. लिमिटेड एजुकेशन सोर्स- क्रिप्टो इंडस्ट्री नई होनें के कारण इसके एजुकेशन सोर्स लिमिटेड हो गए है, ऐसे में जब तक क्रिप्टो रिलेटेड एजुकेशन संसाधन पूरी तरह से मौजूद नहीं हो जाते तब तक प्लेटफ़ॉर्म कुछ ही यूज़र्स के लिए मौजूद रहेगा, लेकिन धीरे-धीरे एजुकेशन को बढ़ावा मिल रहा है.
  3. कुछ देशो में यह प्लेटफ़ॉर्म सपोर्ट नहीं करता है जैसे- चीन, थाईलैंड, अमेरिका,कोमोरस, सीरिया etc.

जानिये ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी क्या है?

Kucoin का इस्तेमाल कैसे करें- How to use Kucoin Exchange in Hindi

किसी भी एक्सचेंज की तरह, KuCoin भी अपने यूजर्स को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने, बेचने और सुरक्षित रूप से स्टोर करने की सुविधा देता है.

यूज़र्स एक ईमेल पते या एक फ़ोन नंबर केवल मात्र से ही उपयोग करके एक अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, अकाउंट वेरिफिकेशन के दौरान कम शुल्क और रिवार्ड्स प्राप्त करनें के मौके के अलावा एडवांस फ़ीचर्स का भी फ़ायदा उठा सकते हैं.

KCS टोकन के लिए, कई एप्लीकेशन और यूज हैं, इसका यूज न केवल ट्रेडिंग चार्ज का पेमेंटकरने के लिए किया जाता है, बल्कि KuCoin Exchange पर प्रदर्शित होने वाले प्रोग्राम्स और टोकन बिक्री में भाग लेने के लिए भी किया जाता है.

टोकन का उपयोग गेमिंग, रिटेल से लेकर एनएफटी और यहां तक ​​कि यात्रा तक के कई एप्लीकेशन में पेमेंट मेथड के रूप में भी किया जाता है.

SwirlPay, PlayGame, Travala, Print-ted, PundiX, और BetProtocol कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जो KCS को पेमेंट के रूप में स्वीकार करते हैं.

Kucoin Exchange पर अकाउंट कैसे खोलें- How to Open Kucoin Exchange Account in Hindi

Kucoin Exchange पर अकाउंट कैसे खोले आइये स्टेप by स्टेप समझते है.

Step 1. Kucoin Exchange पर अकाउंट खोलनें के लिए सबसे पहले Kucoin के होम पेज पर जाएँ और स्क्रीन के टॉप Sign Up बटन पर क्लिक करें, उसके बाद ईमेल एड्रेस डालें और एक मजबूत पासवर्ड डालें.

2FA को अपनें मोबाइल फ़ोन से जोडनें से पहले आपको अपना ईमेल एड्रेस वेरीफाई करना होता है, फिर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बाद आपसे कोई पर्सनल इनफार्मेशन नहीं मांगी जाएगी.

Step 2. एक बार जब आप अपना KuCoin अकाउंट क्रिएट लेते हैं तो आपको कुछ फंड जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा,  इस संबंध में, आपके पास दो विकल्प हैं, यदि आपके पास पहले से ही एक डिजिटल टोकन है, तो आप इसे सीधे KuCoin में डिपाजिट कर सकते हैं.

बस डिपाजिट पेज पर जाएं और संबंधित कॉइन्स की खोज करें, फिर, उस Specific क्रिप्टोकरेंसी के लिए अपना unique वॉलेट पता प्रकट करने के लिए जमा टैब पर क्लिक करें.

अपने क्लिपबोर्ड पर पता कॉपी करें, अपने निजी वॉलेट पर जाएं, उन कॉइन्स की संख्या Specified करें जिन्हें आप जमा करना चाहते हैं, और लेनदेन की पुष्टि करें.

आपके द्वारा जमा की जा रही क्रिप्टोकरेंसी के आधार पर, आपके KuCoin खाते में फंड जमा होने में आमतौर पर लगभग 10-20 मिनट लगते हैं.

यदि आपके वॉलेट में कोई भी फंड नहीं है तो आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फंड को जमा करना होगा उसके बाद ‘Buy Crypto’ पा जाकर ‘क्रिप्टो कार्ड से खरीदें’ पर क्लिक करें.

उसके बाद स्क्रीन पर दिए गए सभी निर्देशों का step by step पालन करें, मुख्य्ब रूप से आपको अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड का उपयोग करनें से पहले अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी.

STEP 3. अब जैसे ही आपके Kucoin वॉलेट में पैसा जमा हो जाता है आप ट्रेडिंग करनें के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते है, अब आपको जिस भी क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करनी है आप आसानी से कर पाएंगे.

तो दोस्तों आज की जानकारी Kucoin क्या है? What’s Kucoin Exchange in Hindi आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइए, और इसी तरह की जानकारी के लिए हमें ट्विटर पर फॉलो जरूर करें, और टेलीग्राम ग्रुप भी जरूर जॉइन करें.

और पढ़ें-

Kucoin कब लॉन्च हुआ था?

अगस्त 2017

Kucoin के फाउंडर कौन है?

Johnny Lyu

Kucoin का हेडक्वाटर कहाँ है?

 Seychelles

Leave a Comment