GameFi क्या है- Blockchain Game से पैसे कैसे कमाएं (GameFi Explained in Hindi 2023)
दोस्तों आए दिन हम किसी न किसी नई टेक्नोलॉजी से रूबरू हो रहे है इसी तरह हम आज एक और technology से रूबरू होने वाले है. जो आज के समय ट्रेंड में है ऐसे में GameFi क्या है- Blockchain Game यानि GameFi से पैसे कैसे कमाएं इसके बारे में चर्चा करने वाले है.
दोस्तों जब से लोगों के पास स्मार्टफ़ोन, इंटरनेट और कंप्यूटर की सुबिधा हुई है. तब से लगभग सभी क्षेत्रों में ऑनलाइन का बोलबाला है और आज टेक्नोलॉजी इतना आगे हो गयी है की इसके माध्यम से आप कुछ भी कर सकते है.
ऐसे में आज बहुत सारे लोग अपने टैलेंट से ऑनलाइन पैसा कमा रहे है. इसी बीच एक ऐसी ही इंडस्ट्री में पिछले कुछ सालों में काफ़ी तरक्की देखने को मिली है जहाँ से बहुत सारे लोग लाखों कमा रहे है जी हाँ दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ गेमिंग इंडस्ट्री की जहाँ पर लोगों का मनोरंजन भी होता है और साथ में पैसे भी बनते है.मगर कैसे तो इसके बारे में हम आगे जानेंगे पर उससे पहले GameFi क्या है– इसको जानते है.
इंटरनेट स्मार्टफोन कंप्यूटर की सुबिधा से पहले लोग नॉर्मली गेम खेलते थे जो एक नार्मल मोबाइल में चलता था और उसके भी पहले लोग physical गेम्स खेलते थे उस समय लोगों के पास न तो मोबाइल होता था और न ही इसके बारें में कोई जानता था.
लेकिन आज के समय smartphone में ही बड़े-बड़े game play हो जाते है इसलिए मोबाइल से game खेलना काफ़ी comfortable हो गया ख़ासकर जब से PUBG आया तब से लोगों को game खेलने की जैसे आदत सी हो गयी.
लेकिन क्या आपको पता गेम से ही बहुत सारे लोगों की रोज़ी रोटी चल रही है ऐसे में game इंडस्ट्री में अब और भी ज्यादा बूम आने वाला है जहाँ पर आप वरुचुअल गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते है. जी हाँ हम बात कर रहे है GameFi की.
GameFi अभी क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो गया है. जो आज $175 बिलियन ग्लोबल वीडियो गेमिंग मार्केट को डिस्टर्ब करने के लिए तैयार है.
तो आइये जानते है की GameFi क्या है- Blockchain Game से पैसे कैसे कमा सकते है?
GameFi क्या है?(What is GameFi In Hindi)
GameFi क्या है– अगर आसान भाषा में समझे तो यह एक तरीका है गेमिंग के जरिये पैसे कमाने का वैसे ही आजकल गेमिंग में बहुत सारे Gamers पैसा कमा रहे है.
जहाँ पर Decentralized Finance और Video Games दोनों को जोड़ दिया जाता है तो वहां पर GameFi बन जाता है. जो ‘प्ले टू अर्न’ मॉडल पर काम करता है.
अब traditional video game में क्या होता है की जो users होते है वो Online Game खेलने के लिए पैसे pay करते है ताकि Rewards मिल सकें लेकिन ब्लॉकचैन विडियो गेम में उन्हें उनके समय और effort के अनुसार Rewards मिलते है जो मोनेटरी रिवार्ड्स हो सकते है.
GameFi एक वेर्चुअल दुनियां बनाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचैन, NFT और गेम मकेनिक्स को आपस में जोड़ने का काम करती है. जहाँ से एक प्लेयर यहाँ पर गेम खेलकर पैसे कमा सकता है.
इस तरह के ऑनलाइन विडियो गेम को Decentralized Finance(DeFi) टूल जैसे-लैंडिंग पेज, ऋण, खेती, नये टोकन जारी करने के लिए Algorithmic Stable Coin के साथ Integrate कर सकते है.
इसी तरह के गेमिंग प्रोज़ेक्ट को ब्लॉकचैन Distributed Ledger पर लांच किया गया है. इसका मतलब की प्लेयर्स को मिलने वाली सारी चीजें उनकी प्रोपर्टी बन जाती है.
GameFi Ecosystem में सब कुछ बिल्कुल ही आसान है जिसमें आपको गेम खेलना है जिसके लिए कुछ बोनस पाने की ज़रूरत पड़ती है कुछ गेमिंग प्रोज़ेक्ट में तो गेमिंग एक्टीविटी शुरू करने के लिए आपको कुछ क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है.
जैसे की कुछ ब्लॉकचैन गेमर्स को Task पूरा करने के बाद रिवॉर्ड मिलता है जबकि कुछ गेमेर्स को Revenue Generate करने वाली विभिन्न सम्पत्तियों का Ownership मिलता है.
इसका Axie Infinity Project एक अच्छा उदाहरण हैजिसमें इस ब्लॉकचैन के Developers DappRadar पोर्टल के अनुसार एक महीनें में लगभग $800 कमानें में कामयाब रहे.
GameFi कैसे काम करता है?(How Do GameFi Projects Work?)
दोस्तों अब तक हमनें जाना की GameFi क्या है-आइये जानते है की GameFi कैसे काम करता है( How Do GameFi Projects Work?) तो दोस्तों अगर देखा जाए तो विभिन्न GameFi प्रोजेक्ट्स उसके Machanics से Different होते है.
आमतौर पर ऐसे In-Game, NFTs-Non Fungible Digital Token जो Avatars, Land, Costumes, Weapons, Gold, Tokens and Pets के रूप में आते है. इसलिए प्राप्त हुए किसी भी In-Game का फुल प्रूफ़ Ownership आपके पास होता है.
क्योंकि इसमें गेमेर्स Game खेलते है इसलिए वे इस Item पर दावा कर सकते है. गेमेर्स फ़ायदे के लिए NFTs मार्केट प्लेस पर ट्रेड कर सकते है या पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन कर सकते है. इसके लिए आप Binance NFT MarketPlace पर रजिस्टर्ड कर सकते है.
गेम में अपनें लेवल को बढ़ाने के लिए और किसी भी आइटम पर दावा करने के अलावा GameFi से पैसे कमानें के और भी बहुत तरीक़े है-
कुछ गेमिंग प्रोजेक्ट्स आपको अनुमति देते है की आप “Bet Naija” की तरह Predictions से भी पैसा कमा सकते है जैसे की हम किसी Game कम्पटीशन में उसके रिजल्ट पर शर्त लगाते है.
आपके द्वारा प्राप्त In-Game Items जैसे की ज़मीन या और कोई Items किराये पर लिए जा सकते है. उदाहरण के लिए Decentraland ने Fashion Street Estate को 2.42 मिलियन डॉलर में बेचा. और द The Sandbox से वर्चुअल यॉट मेटाफ्लॉवर को 650,000 डॉलर में खरीदा गया था.
गेमर्स Engaging Tournaments में शामिल होकर अपने Revenue को बढ़ा सकते है.
GameFi Ecosystem पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि आपकी सारी इनफार्मेशन और Ownership की जानकारी पब्लिक ब्लॉकचैन पर स्टोर होती है. यह Mechanism Users को पूरी तरह से Game Owner होने की अनुमति देता है न की Developers को.
इसलिए अगर आपने किसी भी प्लेयर्स को ख़रीदा है तो आपका Ownership Right कोई भी न तो छीन सकता और न ही गायब कर सकता है. चाहे भले ही सारे गेम के सर्वर ऑफलाइन हो जाए.
अंततः GameFi इंडस्ट्री पूरी दुनिया में Users के लिए क्रिप्टो एसेट्स कमाने का एक स्थान बन चुका है.
GameFi का इतिहास (History of GameFi in HIndi)
दोस्त अगर GameFi का इतिहास (The History of GameFi) क्या है इसको जानना चाहते हो तो आपको बता दें की GameFi उन फैक्टर्स से शुरू हुआ है जिन्होंने NFT और क्रिप्टोकरेंसी के उभार को चैलेंज किया था जो की इथेरियम ब्लॉकचैन पर बनाया गया था.
NFT अर्थब्यवस्था के लिए बहुत ही सफ़ल साबित हुई, क्रिप्टोकरेंसी के साथ एक दिन में ही लगभग 15 हजार के क़रीब Users शिखर पर पहुंचे पर दुर्भाग्य से इन एनएफटी की सफलता ने एथेरियम नेटवर्क को बंद कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप लेनदेन शुल्क में भारी वृद्धि हुई और लेनदेन की पुष्टि का समय धीमा हो गया.
तब से Developers Upgraded Blockchain की ओर मुड गए जो तेज़ी से लेनदेन की Speed, अधिक Scalability और कम फ़ीस का वादा करते है. जिसमें बीएससी, सोलाना, पोलकाडॉट, पॉलीगॉन, वैक्स और कार्डानो शामिल हैं.
जिसको Decentralized Finance (DeFi) प्लेटफार्मो के विकास ने GameFi को Adopt को बढ़ावा दिया क्योंकि नए ब्लॉकचैन में देशी फाइनेंसियल प्लेटफॉर्म उभरे जो पूरी तरह Smart Contract पर चलते है.
इसने उपयोगकर्ताओं को अपने इन-गेम टोकन को लॉन्च करने, व्यापार करने के साथ-साथ उधार देने या दांव पर लगाने में सक्षम बनाने के लिए बुनियादी ढाँचा प्रदान किया।
और पढ़िए >>>
- DeFi क्या है। DeFi के फ़ायदे और नुकसान
- वेब 3.0 क्या है। वेब 3.0 के फ़ायदे
- NFTs क्या है। NFTs के फ़ायदे और नुकसान
- ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी क्या है- यह कैसे काम करती है
GameFi का भविष्य (Future of GameFi In Hindi)
दोस्तों GameFi का क्या भविष्य है इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते है की क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचैन, और NFT को लेकर अलग-अलग देश में अलग-अलग रूल्स रेगुलेशन हो सकते है. किसी किसी देश में तो इसका भविष्य ख़तरे में है तो कहीं पर ये बैन हो चुका है.
क्योंकि यह तीनों के संगम से बना है इसलिए भविष्य में जब तक इसका रूल्स नहीं आ जाता तब तक इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन अभी के लिए GameFi का भविष्य क्या है आइये इसको जानते है.
Decentralized Finance (DeFi) और Asset Tokenization की लोकप्रियता दुनियां भर में काफ़ी बढ़ रही है क्योंकि GameFi इंडस्ट्री इन सभी कार्यों को शामिल करता है उदाहरण के लिए BSC आधारित Game MOBOX, NFT संग्रहणीय वस्तुओं और अन्य DeFi सेवाओं के साथ मिलाता है.
इसके अलावा ब्लॉकचैन गेम आसानी से Scalable होते है क्योंकि उन्हें परियोजना में भाग लेने के लिए गंभीर हार्डवेयर/निवेश की आवश्यकता नहीं होती है. आप इसमें आसानी से अपने मोबाइल, टेबलेट या PC में Activate कर सकते है.
इस प्रकार, GameFi क्रिप्टोकरेंसी और NFT गेमिंग स्पेस के लिए अधिक उपयोग के मामले प्रदान करता है, जिससे यह बहुत लाभदायक और सस्ती हो जाती है. NFT In-Game आइटम के उपयोग ने GameFi की पॉपुलरिटी की वृद्धि में योगदान दिया.
आज ब्लॉकचैन गेम 14 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा के मार्केट कैप को पार कर लिया है.
Blockchain Game से पैसे कैसे कमाएं (Earn Money Through Blockchain Gaming)
दोस्तों अब तक हमनें GameFi क्या है- GameFi का फ्यूचर क्या है, GameFi का इतिहास क्या है इसके बारें में जाना अब बारी आ गयी है Blockchain Game से पैसे कैसे कमाएं इसके बारें में जानकारी लेने की तो आइये जानते है की blockchain game से पैसे कैसे कमाएं.
अगर आप ब्लॉकचैन गेमिंग के माध्यम से पैसा कमाना चाहते है तो आपको IGO यानि Initial Game Offerings की अवधारणा को समझना और अपनाना होगा.
इनिशियल गेम ऑफरिंग, NFT पर विशेष रूप से उपलब्ध शीर्ष स्तरीय गेमिंग प्रोजेक्ट्स से NFT कलेक्शन हैं. यह कलेक्शन नीलामी में निश्चित मूल्य के माध्यम से लांच हो सकते है.
आम तौर पर IGO के लैंडिंग पेज होते है जहाँ Users गेमिंग प्रोजेक्ट्स की जानकारी ले सकते है जैसे की गेम का इंट्रोडक्शन, डेवलपमेंट रोडमैप, बेंचने के लिए उपलब्ध NFTs और भी बहुत कुछ.
GameFi प्रोजेक्ट में “प्ले-टू-अर्न” मैकेनिज्म शामिल है जो गेमर्स को आर्थिक रूप से पुरस्कृत करता है क्योंकि वे गेम में प्रगति करते हैं और क्रिप्टो अपनाने को बढ़ाते हैं.
GameFi से पैसे कमानें के लिए सबसे पहले आपको IGO यानी की Initial Game Offerings में रजिस्टर्ड करना होगा जिसके लिए आप Binance IGO के साथ स्टार्ट कर सकते है.
आपको सबसे पहले binance के होम पेज पर जाना होगा और sign in करना होगा फिर अपने walled को top up करना होगा. यदि आप शुरू करना चाहते है तो अभी इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरें.
उसके बाद binance की टीम खुद आपसे संपर्क करेगी. Binance NFT IGO मल्टी चैन और सभी ब्लॉकचैन नेटवर्क में High Quality के gaming projects के लिए खुला है.
हालांकि, इसमें smart chain के $ 1B ग्रोथ फंड के सहयोग से, मोस्ट वैल्यूएबल बिल्डर (MVB) विजेताओं के चुने जाने की संभावना अधिक होगी.
तो दोस्तों आशा करते है आज की जानकारी से आप संतुष्ट हुए होंगे, इसी तरह इस साइट पर आपको फाइनेंसियल जानकारियां मिलती रहेगी. आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन कर सकते है.
और पढ़िए> क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है? फ़ायदे और नुकसान
और पढ़िए> क्रिप्टो ट्रेडिंग के 3 रूल्स, जो नुकसान होनें से बचायेगा