Induslnd Bank FD Interest Rate: इंडसइंड बैंक की FD पर मिलेगा तगड़ा ब्याज दर

Induslnd Bank FD Interest Rate: इंडसइंड बैंक जो की प्राइवेट सेक्टर की बैंक हैं और बैंकों की तरह यह भी अपने एफ़डी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है, हाल ही में प्राइवेट सेक्टर की कई बड़ी बैंकों जैसे- HDFC, ICICI ने भी अपने एफ़डी पर ब्याज दरों में इजाफ़ा किया था, अब इंडसइंड बैंक ने भी 2 करोड़ से कम की FD पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है. यह इंटरेस्ट रेट 19 जनवरी 2022 से लागू कर दिया गया है. आइये डिटेल्स में जानते हैं.

इंडसइंड बैंक फिक्स्ड डिपाजिट इंटरेस्ट रेट। Induslnd Bank FD Interest Rate

इंडसइंड बैंक ने 355 दिन से 364 दिन की एफ़डी पर आम लोगों के लिए 6.25 फ़ीसदी का ब्याज दर और सीनियर सिटीजन के लिए 6.75 फ़ीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रही है, इसके अलावा 61 महीनों या फिर उससे अधिक की अवधि की फिक्स्ड डिपाजिट पर आम लोगों के लिए 7.00 फ़ीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.75 फ़ीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रही है.

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ़ बड़ोदा का नया FD रेटपंजाब नेशनल बैंक का न्यू FD रेटस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का न्यू FD रेट

अवधिआम लोगों के लिये FD रेटसीनियर सिटीजन के लिए FD रेट
7 से 14 दिन3.50%4.00%
15 से 30 दिन3.50%4.00%
31 से 45 दिन4.00%4.50%
46 से 60 दिन4.50%5.00%
61 से 90 दिन4.60%5.10%
91 से 120 दिन4.75%5.25%
121 से 180 दिन5.00%5.50%
181 से 210 दिन5.75%6.25%
211 से 269 दिन 5.80%6.30%
270 से 354 दिन6.00%6.50%
355 से 364 दिन6.25%6.75%
1 साल से 1 साल 6 महीनें से कम7.00%7.50%
1 साल 6 महीनें से 1 साल 7 महीनें से कम7.25%7.75%
1 साल 7 महीनें से 2 साल से कम7.25%7.75%
2 साल से 2 साल 1 महीने तक7.50%8.25%
2 साल 1 महीनें से 2 साल 6 महीनें से कम7.50%8.25%
2 साल 6 महीनें से 2 साल 9 महीनें से कम7.50%8.25%
2 साल 2 महीनें से 3 साल 3 महीनें7.50%8.25%
3 साल 3 महीनें से अधिक 61 महीनें से कम7.25%8.00%
61 महीनें या इससे अधिक7.00%7.75%
इंडस टैक्स सेवर स्कीम (5 साल)7.25%8.00%
Induslnd Bank FD Interest Rate

ये भी पढ़ें: बजाज फाइनेंस का न्यू एफ़डी रेटसरकारी बैंकों का न्यू FD रेट

Leave a Comment