मेटामास्क क्या है और इसका यूज कैसे करें। Metamask Explained In Hindi। मेटामास्क वॉलेट कैसे बनाएं। मेटामास्क के फायदे।मेटामास्क के नुकसान। मेटामास्क का इतिहास। मेटामास्क अकाउंट कैसे बनाएं।
दोस्तों जब से क्रिप्टोकरेंसी पॉपुलर हुआ है तब से इस इंडस्ट्री में बहुत सारे एक्सचेंज प्लेटफ़ॉर्म भी काफ़ी पॉपुलर हुए है जिसमें से मेटामास्क भी आता है जो की एक एक्सचेंज Wallet है जहाँ पर क्रिप्टो का ट्रांजेक्सन होता है तो चलिए इसको आगे पूरे डिटेल्स के साथ समझते हैं की मेटामास्क क्या है और मेटामास्क को कैसे इस्तेमाल करें.
मेटामास्क क्या है? What Is Metamask in Hindi
मेटामास्क क्या है? अगर आसान शब्दों में समझे तो “मेटामास्क एक established browser extension है जो एक क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के रूप में काम करता है, यह इथेरियम ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है”. यदि और आसान शब्दों में समझें की मेटामास्क क्या है तो “मेटामास्क एक वॉलेट है जो पूरी तरह से आपके कंप्यूटर पर मौजूद है और आपको अपने फंड पर पूरा नियंत्रण देता है.”
मेटामास्क एप्लिकेशन में best exchange rate खोजने के लिए कई decentralized exchanges (DEX) को एकत्रित करके एथेरियम टोकन का आदान-प्रदान करने के लिए एक एकीकृत सेवा शामिल है, Metamask के रूप में ब्रांडेड सुविधा के लेनदेन राशि का 0.875% सेवा शुल्क लेती है.
मेटामास्क अपनें यूजर्स को Ethereum Ecosystem के साथ Interact होने का मौका देता है जो अपने डिवाइस पर पूरे ब्लॉकचेन को डाउनलोड किए बिना Decentralized Application (Dapps) के विशाल यूनिवर्स को होस्ट करता है, यह यूजर्स को infura नाम के एक अलग इथेरियम नोड से कनेक्ट करके उस नोड पर smart contract चलाने की अनुमति देता है.
मेटामास्क वॉलेट Chrome, Firefox, Brave and Microsoft Edge जैसे सबसे extensive adopted browsers के साथ compatible है, एथेरियम की मूल करेंसी, ETH मेटामास्क को स्टोर करने के अलावा, प्रोटोकॉल के ERC -20 और ERC -721 मानकों पर बनाए गए token भी हैं, मेटामास्क की स्थापना 2016 में आरोन डेविस और ब्लॉकचैन कंपनी कंसेंसिस ने की थी.
ब्लूमबर्ग के अनुसार, नवंबर 2021 तक, मेटामास्क के ब्राउज़र एक्सटेंशन में 21 मिलियन से अधिक Monthly Active Users थे, अतः हमने जाना की मेटामास्क क्या है ऐसे में आइये आगे जानते है की मेटामास्क के फ़ायदे और नुकसान क्या है और मेटामास्क का इस्तेमाल कैसे करें.
ये भी पढ़ें> सैंडबॉक्स क्या है और इसका मार्केट कैप कितना है?
मेटामास्क का इतिहास क्या है? (What is the History of Metamask)
वैसे तो देखा जाए की मेटामास्क का इतिहास क्या है (what is the history of metamask) तो मेटामास्क की स्थापना 2016 में आरोन डेविस और ब्लॉकचैन कंपनी कंसेंसिस ने की थी. 2019 से पहले, मेटामास्क केवल Google क्रोम और FireFox browser के लिए डेस्कटॉप ब्राउज़र एक्सटेंशन के रूप में उपलब्ध था.
पर क्रिप्टोकरेंसी यूजर्स के बीच मेटामास्क की बढ़ती लोकप्रियता और मार्केट में एक्सचेंज की कमी को देखते हुए इसे google के लिए अपने क्रोम वेब स्टोर और google play प्लेटफॉर्म को रेगुलेट किया, लेकिन google play ने अनजाने में मेटामास्क के ऑफिसियल बीटा app को एक सप्ताह बाद 1 जनवरी 2020 को वापस लेने से पहले ही हटा दिया.
2019 से शुरू होकर, मेटामास्क ने बंद बीटा परीक्षण के लिए मोबाइल ऐप वर्जन जारी करना शुरू किया, इसके बाद सितंबर 2020 में IOS और एंड्रॉइड के लिए उनकी आधिकारिक सार्वजनिक रिलीज़ हुई.
अक्टूबर 2020 में, मेटामास्क स्वैप, एक अंतर्निहित DEX एकत्रीकरण सेवा को डेस्कटॉप एक्सटेंशन में जोड़ा गया था, प्रोडक्ट्स मार्च 2021 में मोबाइल वर्जन पर उपलब्ध हो गया.
तो दोस्तों अब तक हमनें जाना की मेटामास्क क्या है और इसका यूज कैसे करें अब आइये इसके फ़ायदे और नुकसान पर भी कुछ नज़र डाल लेते हैं.
ये भी पढ़ें> मेटावर्स क्या है और मेटावर्स में पहली शादी किसनें की?
मेटामास्क के फ़ायदे और नुकसान
मेटामास्क के फ़ायदे (Advantage of Metamask)
1.सेटअप करने में आसान (Easy To Set Up): यदि आप बिल्कुल नए यूजर है या क्रिप्टो के बारे में कुछ नहीं जानते तब भी मेटामास्क में आप आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है जो मैं आपको आगे चल कर बताने वाला हूँ, इसमें बहुत ज्यादा ताम झाम करने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है बस आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल का होना ज़रूरी है.
2.फ्री में इस्तेमाल(Free to Use): मेटामास्क एक्सटेंशन पूरी तरह से फ्री और ओपन सोर्स है, यह सुविधा और किसी भी एक्सटेंशन की तुलना में यूजर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण बेनीफिट है जो यूजर्स से कुछ पैसा लेते हैं.
3. मेटामास्क आपको बिना किसी अतिरिक्त डाउनलोड के सेवाएं प्रदान करता है, जिससे आप अन्य decentralized app के साथ बातचीत कर सकते हैं, जिसमें पूर्ण नोड्स स्थापित करने की आवश्यकता नहीं है, साथ ही, यह उन यूजर्स के लिए उपयोग करना आसान है जो जो टेक्नोलॉजी लवर्स नहीं हैं.
4.यूजर्स अपना पर्सनल वॉलेट बना सकते है: मेटामास्क में यूजर्स खुद internal wallet बना सकते है, और अगर यूजर्स एक मजबूत पासवर्ड का यूज करता है तो इसे हैक भी नहीं किया जा सकता,.
5. Zero Exchange Fees: मेटामास्क वॉलेट का एक सबसे अच्छा लाभ यह है की इसमें कोई भी एक्सचेंज फ़ीस नहीं लगती, जिससे आपको क्रिप्टो सिक्कों को नकद में परिवर्तित करते समय पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है.
6. Privacy: किसी भी एक्सचेंज वॉलेट के लिए privacy एक महत्वपूर्ण चिंता है, जो यूजर्स को हमेशा खटकती रहती है ऐसे में मेटामास्क एक सुरक्षित वॉलेट है जो privacy का विशेष ध्यान रखती है, यह कभी भी यूजर्स की जानकारी किसी भी तीसरे के पास साझा नहीं करती.
मेटामास्क के नुकसान (disadvantage of metamask)
1. Access to private info on browser: मेटामास्क एक ब्राउज़र वॉलेट होने की वजह से आपके वॉलेट तक मेटामास्क की पहुँच नहीं होगी पर ब्राउज़र इसके बारें में जानकारी इकठ्ठा करेगा की आप इसका यूज कब और कैसे करते है.
2. हॉट वॉलेट: मेटामास्क एक हॉट वॉलेट है और जैसा कि हम सभी जानते हैं, एक हॉट वॉलेट हैकिंग, फ़िशिंग और चोरी जैसे ऑनलाइन खतरों की चपेट में है.
3. मेटामास्क वॉलेट केवल एथेरियम और ईआरसी -20 टोकन का समर्थन करता है.
ये भी पढ़ें> हाइपरवर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?
मेटामास्क का इस्तेमाल कैसे करें (How to get started using Metamask)
तो दोस्तों अब तक हमनें जाना की मेटामास्क क्या है? आइये अब जानते है की मेटामास्क का इस्तेमाल कैसे करें? या मेटामास्क में अकाउंट कैसे बनाएं? तो इसके बारें में सबसे आपको बता दें की मेटामास्क को यूज करना थोडा जटिल है पर करने से धीरे-धीरे यह आसान हो जायेगा.
मेटामास्क उपयोग करने के लिए सरल एथेरियम वॉलेट और डैप ब्राउज़र में से एक है, और ज्यादातर मामलों में इसे कुछ मिनटों में स्थापित किया जा सकता है, मेटामास्क का उपयोग करने के लिए, आपको क्रोम की आवश्यकता होगी, क्रोमियम-आधारित ब्राउज़र जैसे Brave, या FireFox.
सबसे पहले, आपको अपने ब्राउज़र के लिए ऑफिसियल मेटामास्क एक्सटेंसन / एडऑन को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा, आपके ब्राउज़र के आधार पर या तो Google क्रोम एक्सटेंशन या फ़ायरफ़ॉक्स एडऑन या फिर एंड्राइड को भी यूज कर सकते है.
लेकिन इसमें हम गाइड के लिए, हम फ़ायरफ़ॉक्स वर्जन का उपयोग करेंगे, लेकिन और ब्राउज़रों के लिए चरण लगभग समान हैं.
STEP 1: एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, आपको नीचे स्प्लैश स्क्रीन देखनी चाहिए, मेटामास्क का उपयोग करके अपना एथेरियम वॉलेट बनाना शुरू करने के लिए ‘Get Started’ बटन पर क्लिक करें.
STEP 2: अगले स्टेप में आपको create a wallet पर क्लिक करना है.
STEP 3: फिर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप मेटामास्क को बेहतर बनाने में मदद करना चाहते हैं। यदि इसमें आपकी रुचि नहीं है तो ‘No Thanks’ पर क्लिक करें, अन्यथा ‘I Agree’ पर क्लिक करें.
STEP 4: अगले step में आपको एक पासवर्ड बनाना है, जो 8 Charecters से कम नहीं होना चाहिए, फिर आपको टर्म एंड कंडीसन को पढ़ कर, Agree वाले बॉक्स को टिक करना है और Create पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
STEP 5: इन सभी के साथ आपको अगले स्टेप में कुछ इस तरह का फेस दिखाई देगा जिसमें आपको Secret Backup Phrase का ऑप्शन दिखेगा, जिसमें ताले के सिम्बल पर Click Here to Reveal Secret Words पर क्लिक करना है और वहां पर लिखे हुए Word को किसी कॉपी में नोट कर लेना है जिससे कभी भविष्य में वॉलेट खो जाने पर बैकअप के माध्यम से इसी सीक्रेट वर्ड को डाल कर वॉलेट प्राप्त किया जा सके, इसे बिना किसी को बताये आपको गुप्त रखना है.
इसे लिख लेने के बाद ‘NEXT पर क्लिक करें.
STEP6: अब इस स्टेप में आपको Secret Backup Word को conform करने के लिए फिर से ऊपर दिए Secret Word को चुनें.
STEP6: आपने अब मेटामास्क सेटअप प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। अंतिम पृष्ठ पर बस ‘All Done’ पर क्लिक करें, और आप आटोमेटिक मेटामास्क में लॉग इन हो जाएंगे, यदि आप कभी भी लॉग आउट हो जाते हैं, तो आप अपने वेब ब्राउज़र में जोड़े गए मेटामास्क आइकन पर क्लिक करके फिर से लॉग इन करने में सक्षम होंगे (आमतौर पर यूआरएल बार के बगल में पाया जाता है).
फिर आप ‘Assets’ टैब में अपनी संपत्ति की सूची तक पहुंच सकेंगे और ‘गतिविधि’ टैब में अपना लेनदेन इतिहास देख सकेंगे, और add token पर आप और भी टोकंस को ऐड कर सकते हैं.
यदि आप किसी भी क्रिप्टो टोकन को किसी के पास भेजना चाहते है तो SEND पर क्लिक करना है..
STEP 7: ‘next’ पर क्लिक करने के बाद, आप बाद के पृष्ठ पर लेनदेन की पुष्टि या अस्वीकार करने में सक्षम होंगे.
डैप या smart contract के साथ intract करने के लिए मेटामास्क का उपयोग करने के लिए, आपको आमतौर पर उस प्लेटफॉर्म पर ‘connect to wallet’ बटन या इसी तरह का एक खोजने की आवश्यकता होगी जिसका आप उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं, इस पर क्लिक करने के बाद, आपको एक संकेत देखना चाहिए कि क्या आप डैप को अपने वॉलेट से कनेक्ट होने देना चाहते हैं.
नीचे दिया गया उदाहरण decentralized exchange Uniswap को दिखाता है, लेकिन इसी तरह की प्रक्रिया को अन्य dapps के लिए भी देखा जाना चाहिए, बस एक डैप से जुड़ने का मतलब है कि यह आपके पते देख सकता है-यह आपके फंड तक नहीं पहुंच सकता है. एक बार कनेक्ट होने के बाद, आप डैप के साथ इंटरैक्ट करने और इसकी सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे.
Dapps स्वचालित रूप से मेटामास्क से जुड़ता है, कनेक्शन प्रक्रिया को सरल करता है। डैप के भीतर, यदि भुगतान की आवश्यकता है, तो एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी जो मेटामास्क खाते से लेनदेन की पुष्टि करने के लिए कहेगी, उसके बाद आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमनें जाना की मेटामास्क क्या है और इसका यूज कैसे करें, यदि आप ऐसे ही और फाइनेंसियल इनफार्मेशन, क्रिप्टो मार्केट और शेयर मार्केट की इनफार्मेशन चाहते है तो आप हमें ट्विटर पर फॉलो जरूर करें, और हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन करें.
ये भी पढ़ें> बॉलीवुड की मेटावर्स में हो रही इंट्री जानिये क्या है ख़ास.
और पढ़ें> क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कैसे काम करता है?