Motilal Oswal Trading App Review in Hindi 2024

Motilal Oswal Trading App Review in Hindi 2024। What’s Motilal Oswal Trading App in Hindi। About Motilal Oswal Broker Hindi। Motilal Oswal Features in Hindi। MO Trading App in Hindi

जब बात आती है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करनें की तो लोगों दिमाग में एक सवाल जरूर उठता है की डीमैट अकाउंट किस ब्रोक्रेज में खोले, ऐसे में लोग अलग-अलग ब्रोक्रेज के बारें में जानना चाहते है जिसमें से मोतीलाल ओसवाल एक है, अब यदि आप Motilal Oswal Trading App Review in Hindi 2024 के बारें में पूरी जानकारी चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

इस पूरे लेख में मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग एप्लीकेशन के बारें में हमनें पूरी जानकारी देनें का प्रयास किया है पर मजा तब आएगा जब आप इसे अंत तक पढेंगे. दोस्तों आज के समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है, ऐसे में देखा जाए तो कुछ सालों से स्टॉक मार्केट में लोगों की दिलचस्वी बढ़ती जा रही है, शेयर मार्केट में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जिनमें युवा कुछ ज्यादा ही रूचि दिखा रहे हैं.

वैसे तो शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना आज के समय में बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है, बस इन्वेस्टर कों एक डीमैट अकाउंट खोलना होता है, और अपने बैंक से डीमैट अकाउंट में कुछ पैसों को डालना होता है उसके बाद शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग की जर्नी को शुरू किया जा सकता है.

ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहली बात आती है की हम अपना डीमैट अकाउंट कहां खुलवाएं, तो दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही एक विश्वसनीय ब्रोकर कंपनी के बारें में बतानें वाला हूँ जो लगभग 30 साल पुरानी है, आइये Motilal Oswal Trading App Review in Hindi के बारें में जानते है.

यह कंपनी न की यूज़र्स के लिए विश्वसनीय है बल्कि एक अच्छी सर्विस भी प्रोवाइड करती है, तो आज के इस लेख में हम मोतीलाल ओसवाल के बारें में पूरी डिटेल्स जानने वाले हैं इसलिए इस लेख को लास्ट तक पढ़ते रहिये.

Motilal Oswal Trading App Review in Hindi

आइये जानते है Motilal Oswal Trading App Review in Hindi 2024 के बारे में.

मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप क्या है? What’s Motilal Oswal Trading App in Hindi

मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप क्या है? मोतीलाल ओसवाल एक ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग ब्रोक्रेज एप्लीकेशन है जो अपनें यूजर्स को शेयर मार्केट में स्टॉक्स, आईपीओ और म्युचुअल फंड्स, बांड्स में इन्वेस्ट करनें के लिए डीमैट अकाउंट खोलनें की सुविधा देता है.

Motilal Oswal के माध्यम से इन्वेस्टर्स अपना डीमैट अकाउंट खोलकर Stocks, IPOs, Mutual Funds, Bonds, Insurence के साथ-साथ और कई आइडियाज में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर सकते है. अब जब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट्स की बात आती है तो मोतीलाल ओसवाल के कुल 26 लाख से भी ज्यादा संतुष्ट निवेशक है जो इस पर भरोसा करते हैं, मोतीलाल ओसवाल के और भी कई सारे फाइनेंसियल एप्लीकेशन है जो ऐसी सर्विसेज प्रोवाइड करते हैं.

इस ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्लीकेशन के साथ, अब हम रियल टाइम स्टॉक की कीमतों और मार्केट की एक्टिविटीज को ट्रैक कर सकते हैं और लगातार इसके प्राइस, वैल्यू और न्यूज़ से अपडेट रह सकते है. म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टर्स के साथ 20 से भी ज्यादा म्युचुअल फंड्स स्कीम्स में इन्वेस्टिंग शुरू करनें के लिए सबसे अच्छे म्युचुअल फंड्स में से एक है, जहाँ पर छोटे इन्वेस्टर्स केवल ₹500 रूपए हर महीनें के हिसाब से भी म्युचुअल फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. आइये अब शुरू करते हैं Motilal Oswal Trading App Review in Hindi 2024

कंपनी के बारे में- About Motilal Oswal Broker Hindi

कंपनी प्रकारपब्लिक
ब्रोकर प्रकारफुल सर्विस ब्रोकर
हेडक्वाटर्समुंबई इंडिया
फाउंडरमोतीलाल ओसवाल, रामदेव अग्रवाल
स्थापना1987

Motilal Oswal Demat Account Opening Charges in Hindi

ट्रेडिंग चार्जेज (One Time)₹0
ट्रेडिंग AMC (Yearly)₹0
डीमैट चार्ज (One Time)₹0
डीमैट AMC (Yearly)फ्री (₹400 2nd year )
मार्जिन मनी75% मार्जिन

Motilal Oswal Brokerage Charges in Hindi

इक्विटी डिलीवरी0.50%
इक्विटी इंट्राडे0.05%
इक्विटी फ्यूचर्स0.05%
इक्विटी ऑप्शन्स₹100/लॉट
करेंसी फ्यूचर्स₹20/लॉट
करेंसी ऑप्शन्स₹20/लॉट
कमोडिटी0.05%
मिनिमम ब्रोक्रेज% ऑफ़ ट्रांजेक्सन
डीमैट AMC चार्जेजफ्री अथवा ₹400/एनम (2nd Year)
ट्रेडिंग AMC चार्जेजफ्री
मार्जिन मनी75% मार्जिन

Motilal Oswal Trading App Review in Hindi 2024

Motilal Oswal Trading App Review in Hindi जानने के लिए सबसे पहले तो इसके फ़ीचर्स के बारें में जानना ज़रूरी है आइये सबसे पहले मोतीलाल ओसवाल के फ़ीचर्स के बारें में जानते है.

मोतीलाल ओसवाल के फ़ीचर्स क्या है– Motilal Oswal Features in Hindi

चाहे आप एक इन्वेस्टर है या फिर एक ट्रेडर, मोतीलाल टीम ने भारतीय शेयर मार्केट में दोनों के लिए एक Comprehensive ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट ऐप डिजाइन किया है, ऐसे में मोतीलाल ओसवाल के फीचर्स क्या है? आइये इसे विस्तार से जानते है.

1. डीमैट अकाउंट- मोतीलाल ओसवाल में डीमैट अकाउंट खोलना बिल्कुल फ्री है, इसमें केवाईसी का प्रोसेस ऑनलाइन पेपरलेस होता है और सबसे बड़ी बात तो यह है की बिना आधार में मोबाइल लिंक के भी 15 से भी कम समय में डीमैट अकाउंट खुल जाता है.

2. म्युचुअल फंड्स- म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए 20 से भी ज्यादा म्युचुअल फंड स्कीम्स उपलब्ध करवाता है जहाँ पर निवेशक इन्वेस्टिंग कर सकते है, मोतीलाल ओसवाल पोर्टफ़ोलियो ट्रैकिंग के साथ म्युचुअल फंड निवेश को भी ट्रैक करता है, जिससे और किसी ऐप की जरुरत नहीं होती है.

3. स्टॉक्स- मोतीलाल ओसवाल के साथ BSE, NSE सहित और सभी एक्सचेंजों पर 5 हजार से भी ज्यादा शेयरों में ट्रेड करने या निवेश करने की सुविधा देता है, इसके साथ रियल टाइम स्टॉक प्राइस, चार्ट और मार्केट के मूवमेंट्स को ट्रैक करता है और 20 से ज्यादा सेक्टर्स को कवर करने वाले 250 से ज्यादा शेयरों की रिपोर्ट को रिसर्च एक्सपर्ट के साथ एक्सेस कर सकते है.

4. आईपीओ- मोतीलाल ओसवाल फ्री डीमैट अकाउंट के साथ अपने यूज़र्स को युपीआई एप्लीकेशन के साथ आईपीओ के लिए प्री अप्लाई कोई सुविधा देता है.

5. वाचलिस्ट- निवेशक को अपने स्टॉक्स देखनें के लिए वाचलिस्ट की सुविधा उपलब्ध कराता है जिसमें यूज़र्स खुद का वाचलिस्ट बना कर अपनें रूचि के हिसाब से स्टॉक्स पर नजर रख सकते है.

6. एडवाइरी सर्विस- कंपनी अपने यूज़र्स को एडवाइजरी सर्विस की सुविधा देती है, जिसे कई बार बेस्ट एडवाइजरी सर्विस का अवार्ड भी मिल चुका है.

7. पार्टनर प्रोग्राम- कंपनी अपने डीमेट अकाउंट होल्डर्स के लिए पार्टनर प्रोग्राम भी चलाती है, जहाँ पर आप कंपनी के पार्टनर बनकर अपनें फ्रेंड्स, रिलेटिव या कस्टमर मोतीलाल ओसवाल में खोलकर हर एक अकाउंट से ₹100-₹500 तक कमा सकते हैं, साथ में उनके द्वारा बनांये गए ब्रोक्रेज पर भी आपको एक शेयरिंग मिलती है, जिसे ब्रोक्रेज शेयरिंग कहा जाता है, यह शेयरिंग 30% तक हो सकती है जो लाइफ टाइम तक दी जाती है, इसके लिए आपका मोतीलाल ओसवाल में डीमेट अकाउंट का होना ज़रूरी है.

नोट- अब तक ऊपर जो फ़ीचर्स आपने जाना वो फ़ीचर्स और भी ब्रोक्रेज एप्लीकेशन में भी देखनें को मिलता है, इसलिए जिसमें आपको अच्छा लगे उसी में अपना डीमैट अकाउंट खोलें, लेकिन डीमैट अकाउंट खोलनें से पहले ब्रोक्रेज की मेंटेनेंस चार्ज, हिडेन चार्ज, ब्रोक्रेज चार्ज जैसे और सभी चार्जज को आप रिसर्च करके ही अपना कदम आगे बढाइयेगा, यह लेख केवल जानकारी मात्र के लिए है.

जानिए म्युचुअल फंड क्या और इसमें इन्वेस्ट कैसे करें?

Motilal Oswal Trading App Review in Hindi और इसके फ़ीचर्स को जानने के बाद आइये अब बात करते हैं की मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे और नुकसान क्या है?

मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे और नुकसान क्या है?

मोतीलाल ओसवाल में अपना डीमैट अकाउंट खोलनें से पहले मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे और नुकसान क्या है? यह जानना बेहद ज़रूरी होता है, तो चलिए जानते हैं.

मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे- Advantage of Motilal Oswal Trading App in Hindi

मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप के फ़ायदे निम्नलिखित है.

  1. मोतीलाल ओसवाल का ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में 20 सालों से भी ज्यादा का अनुभव है.
  2. इन्वेस्टर्स के लिए मोतीलाल ओसवाल Equity, Derivatives, IPO, Mutual Funds, Insurance and Fixed Deposit etc. में इन्वेस्ट करनें का विकल्प देता है.
  3. फंड ट्रांसफर के लिए 60 से भी ज्यादा बैंकों के साथ मिलकर यूज़र्स को बेहतर सुविधा देता है.
  4. मोतीलाल ओसवाल स्टॉक्स रिसर्च के लिए एडवाइजर्स की भी सर्विस देता है.
  5. मोतीलाल ओसवाल फ्री ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर है.

मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप के नुकसान- Disadvantage of Motilal Oswal Trading App in Hindi

आइये अब जानते हैं की मोतीलाल ओसवाल के नुकसान क्या है.

  1. Upstox, 5Paisa, Zerodha जैसे डिस्काउंट ब्रोक्रेज की तुलना में मोतीलाल ओसवाल अधिक ब्रोक्रेज शुल्क लेता है.
  2. 3-in-1 अकाउंट की सुविधा नहीं देता है.
  3. वैल्यू पैक स्कीम में ब्रोक्रेज कंपटीसन है, लेकिन स्कीम को सेलेक्ट करते समय अधिक शुल्क की ज़रूरत होती है, एक बार सेलेक्ट होनें के बाद वैल्यू पैक प्लान को रिजेक्ट नहीं किया जा सकता.

जानिए यूट्यूब से शुरुआत करनें बना डालें करोड़ों की कंपनी

मोतीलाल ओसवाल में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? How to Open Demat Account with Motilal Oswal

मोतीलाल ओसवाल में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? यदि आप जानना चाहते हैं तो चलिए इसे हम स्टेप टू स्टेप समझते हैं.

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Motilal Oswal ऐप को डाउनलोड करना होता है या फिर अपने कंप्यूटर पर इनके ऑफिसियल साइट पर जाकर डीमैट अकाउंट पर क्लिक करना होता है.
  • जैसे आप ऐप को इंस्टाल करते है या फिर साइट पर डीमैट अकाउंट पर क्लिक करते है आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाता है.
  • अब आपको बिना किसी ग़लती के जो भी डिटेल्स है उसे फॉर्म भरना है.
  • आपको पास मोतीलाल ओसवाल एग्जीक्यूटिव का फ़ोन आएगा, आपको फ़ोन रिसीव करना होता है.
  • उसके बाद वे आपके साथ एक ऑनलाइन लिंक शेयर करते हैं, जिसका उपयोग KYC प्रक्रिया को पूरा करनें के लिए किया जा सकता है.
  • KYC प्रोसेस को पूरा करनें के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फ़ोटो की जरुरत होती है, जिससे आपके एड्रेस और आइडेंटिटी को वेरीफाई किया जा सके.
  • KYC प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके मोबाइल पर कंपनी की तरफ से एक फ़ोन भी आ सकता है.
  • अब सभी स्टेप्स को पूरा करनें के बाद आपको ईमेल के साथ कुछ घंटो के भीतर लॉग इन डिटेल्स मिल सकता है, उसके बाद आप लॉग इन कर सकते है.

और पढ़ें-

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के इस लेख से Motilal Oswal Trading App Review in Hindi 2024। What’s Motilal Oswal Trading App in Hindi। About Motilal Oswal Broker Hindi। Motilal Oswal Features in Hindi। MO Trading App in Hindi क्या है जाना, आशा करते है आपको इस लेख से कुछ न कुछ जानकारी मिलेगी होगी ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जरूर जुड़े और ट्वीटर पर हमें फॉलो जरूर करें.

Q. मोतीलाल ओसवाल ट्रेडिंग ऐप क्या है?

Ans. मोतीलाल ओसवाल एक ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग ब्रोक्रेज एप्लीकेशन है जो अपनें यूजर्स को शेयर मार्केट में स्टॉक्स, आईपीओ और म्युचुअल फंड्स, बांड्स में इन्वेस्ट करनें के लिए डीमैट अकाउंट खोलनें की सुविधा देता है.

Q. मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर की शुरुआत कब हुई?

Ans. 1987

Q. मोतीलाल ओसवाल का हेडक्वाटर कहाँ है?

Ans. मुंबई

Q. मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर के फाउंडर कौन है?

Ans. मोतीलाल ओसवाल, रामदेव अग्रवाल

Leave a Comment