Tata Motors: टाटा मोटर्स ने सितम्बर में बेची 82,023 गाड़ियां, घरेलू बिक्री में हुई 2% की उछाल

tata motors

Tata Motors: देश की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स(Tata Motors) ने सितम्बर में 82,023 गाड़ियाँ बेची है, जबकि पिछले साल सितम्बर 2022 में कंपनी ने 80633 बेची थी, लेकिन इस साल सालाना आधार पर कंपनी के घरेलू बिक्री में दो फ़ीसदी की उछाल आई है, जिसकी जानकारी रविवार 1 अक्टूबर को कंपनी ने रेगुलेटरी फाईलिंग में दी है. हालाँकि कंपनी की पैसेंजर व्हीकल के सेगमेंट की घरेलू बिक्री सितम्बर में सालाना आधार पर 6 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 44,809 यूनिट रही, जबकि पिछले साल सितम्बर 2022 में घरेलू बिक्री 47,654 यूनिट थी.

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट का प्रदर्शन

टाटा मोटर्स(Tata Motors) की इलेक्ट्रिक व्हीकल(Electric Vehicle) सेगमेंट की सितम्बर महीनें में कुल घरेलू बिक्री में सालाना आधार पर 57 फ़ीसदी की उछाल आयी है. इसके दौरान कंपनी ने कुल 6,050 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीनें में 3,834 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हुई थी. ऐसे में कंपनी का कहना है की सितम्बर 2023 में उसकी कुल कामर्शियल व्हीकल(Commercial Vehicle) की बिक्री 12 फ़ीसदी बढ़कर 39,064 यूनिट रही, जबकि सितम्बर 2022 में व्हीकल्स की बिक्री 34,890 यूनिट थी.

ये भी पढ़ें: गाँव के इस बूढ़े शख्स के पास है 100 करोड़ रूपए से अधिक शेयर्स, 6 लाख रूपए हर महीने मिलता है डिविडेंड

टाटा मोटर्स की शेयर प्राइस

बीते हफ़्ते शुक्रवार को बंद हुए मार्केट में टाटा मोटर्स का शेयर 631 रूपए पर बंद हुआ, जबकि 613 रूपए पर ओपन हुआ था, टाटा मोटर्स का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को क़रीब 59 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है वहीँ पर पिछले 5 सालों के भीतर कंपनी ने क़रीब 192 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि आल टाइम में कंपनी ने क़रीब 1900 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: टॉप 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स। Electric Vehicle Stocks In India

टेलीग्राम चैनलजॉइन करें
व्हाट्सऐप चैनलजॉइन करें
X अकाउंटफॉलो करें

Leave a Comment