मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं। How to Earn Money from Metaverse। How to Earn Money from Metaverse in Hindi। How to Earn Money from Virtual Reality। How to Make Money from Metaverse Land। How to Make Money from Metaverse। How to get Money from Metaverse। Career of Metaverse
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए लेख में जहाँ पर हम जानने वाले है की मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं जाते है?
तो दोस्तों आपनें मेटावर्स का नाम तो सुना ही होगा, जो की बहुत ज्यादा फेमस हो चुका है, ख़ासकर जब से फेसबुक का नाम बदलकर मेटा रखा गया है, तब से मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं, इस चीज में लोगों के अन्दर काफ़ी रूचि देखनें को मिलती है.अभी हाल ही में मेटावर्स वेडिंग में शादियां भी हो चुकी है, और बॉलीवुड से लेकर बड़ी बड़ी कंपनियां मेटावर्स में अपनी दिलचस्वी दिखा रही है, ऐसे में,
इसके आलावा यदि आप भी जानना चाहते है की मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं तो सबसे पहले आपको जानना होगा की मेटावर्स क्या है और इसका भविष्य क्या है, यदि आप मेटावर्स के बारें में पूरा डिटेल्स जानना चाहते है तो अभी,
जानें मेटावर्स क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?
मेटावर्स क्या है? What is Metaverse in Hindi
फिर भी अगर शार्ट में जानें की मेटावर्स क्या है? तो आपको बता दूँ की मेटावर्स एक वर्चुअल दुनियां है जहाँ पर हम अपना डिजिटल अवतार बनाकर भेज सकते है और वहाँ पर हम पार्टी, शादी, खेल-कूद, घूम-टहल, पढाई-लिखाई, धंधा-बिज़नेस सब कुछ कर सकते है, “मेटावर्स” शब्द का प्रयोग सबसे पहले नील स्टीफेसन ने 1992 में अपने एक नॉबेल में की थी.
अब तो आप समझ ही गए होंगे की मेटावर्स क्या है? अब अगर हम मेटावर्स की फ्यूचर की बात करें तो जब फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी इस प्रोजेक्ट्स पर काम रही है और इसमें अपना टाइम और पैसों का इन्वेस्टमेंट्स कर रही है तो जाहिर सी बात है इसका फ्यूचर देखकर ही कर रही है.
ऐसे में जहाँ पर इतनी सारी सुबिधायें मिल रही है और बड़ी बड़ी कंपनियां इन्वेस्ट कर रही वहां पर पैसा कमानें का भी एक सुनहरा मौका होगा. अतः आइये जानते है की आख़िर metaverse se paise kaise kamaye जाते है और मेटावर्स में कितनों तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है.
मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं (How to Earn Money from Metaverse In Hindi)
अगर आप जानना चाहते है की मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं? तो आपको बता दें की मेटावर्स से पैसे कमानें के कई तरीक़े है जहाँ पर हम थोड़ा बहुत पैसा लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
वैसे तो मेटावर्स से पैसा कमानें के बहुत सारे तरीके हों सकते है लेकिन इस लेख में हम कुछ महत्वपूर्ण मेटावर्स से अर्निंग करने के तरीकों के बारें में जानेंगे. तो चलिए जानते है की metaverse se paise kaise kamaye? How to Make Money from Metaverse
- वर्चुअल गेम खेलकर
- वर्चुअल इ-कॉमर्स से
- वर्चुअल प्रॉपर्टी ख़रीद और बेचकर
- एनएफटी बनाना और बेचना
- मेटावर्स इवेंट्स करके
- मेटावर्स एजुकेशन/कोर्सेज
- वर्चुअल रियलस्टेट रेंट से
- मेटावर्स में बिज़नेस करके
- ट्रेवल्स इंडस्ट्री से
- मेटावर्स टोकंस में इन्वेस्ट करके
- मेटावर्स स्टॉक्स में इन्वेस्ट करके
गेम खेलकर पैसा कमाएं (Play to Earn Games)
मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं इस कड़ी में सबसे पहला आप्सन यही है की हम मेटावर्स में प्ले-टू-अर्न गेम खेलकर पैसा कमा सकते है क्योंकि मेटावर्स अपनें यूज़र्स को क्रिप्टो रिवार्ड्स कमानें का मौका देता है, ऐसे में मेटावर्स में हम वर्चुअल गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं.
वैसे भी गेमिंग इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों में बहुत ही ज्यादा ग्रो की है, अगर भारत में गेमिंग इंडस्ट्री की वैल्यूएशन की बात करें तो 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार यह इंडस्ट्री 90 बिलियन रूपए थी, जबकि ग्लोबल मार्केट में इसकी वैल्यूएशन लगभग 190 बिलियन डॉलर के करीब थी. माना ऐसा जा रहा है की आने वाले कुछ सालों में इसका मार्केट और ज्यादा ग्रो करनें वाला है, ऐसे में मेटावर्स में गेम खेल कर पैसा कमाया जा सकता.
वर्चुअल इ-कॉमर्स से पैसा कमाएं (Earn Money from Virtual E-Commerce)
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की मेटावर्स में अगर कोई अवतार है तो उसे वर्चुअल कपड़े, टोपी, जूते, मोबाइल, बैग या शौपिंग की ज़रूरत होगी, ऐसे में हम मेटावर्स में फ़्लिपकार्ड या अमेज़न की तरह खुद की इ-कॉमर्स साइट बनाकर या किसी वर्चुअल ऑनलाइन शौपिंग साइट के साथ एफिलिएट करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं.
जिसके लिए Decentraland के माध्यम से हम वर्चुअल दुनियां यानि मेटावर्स में एंट्री करके इ-कॉमर्स से पैसा कमा सकते हैं.
वर्चुअल प्रॉपर्टी ख़रीद और बेचकर (Earn Money from Buy and Sell Virtual Properties)
वर्चुअल दुनियां मेटावर्स में हम वर्चुअल प्रॉपर्टी ख़रीद और बेचकर कर पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि जब मेटावर्स में अवतार होंगे तो प्रॉपर्टी की ख़रीद और बिक्री भी होगी ऐसे में हम कम पैसों में प्रॉपर्टी ख़रीद सकते है और मुनाफ़ा होनें पर बेच सकते हैं.
वर्चुअल प्रॉपर्टी के लिए ब्लॉकचेन पर आधारित दो मुख्य मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म है, सैंडबॉक्स और डिसेंट्रलैंड, ये दोनों प्लेटफ़ॉर्म यूज़र्स को डिजिटल टोकन के साथ जमीन के आभासी भूखंड खरीदने की अनुमति देती हैं जिन्हें एनएफटी के रूप में जाना जाता है, मेटावर्स में प्राइम प्रॉपर्टीज का रियल एस्टेट डीलर बनकर बहुत पैसा कमा सकता है.
मेटावर्स में भी हम उसी तरह से वर्चुअल प्रॉपर्टीज को ख़रीद और बेच सकते है जैसा की हम अब तक इस वास्तविक दुनियां में करते आयें हैं, अंतर बस इतना सा है की मेटावर्स में जो भी डील होगी वो वर्चुअल अवतार में होगी, और लेनदेन का सारा रिकार्ड ब्लॉकचेन पर स्टोर होगा.
जानिये gamefi क्या है और gamefi से पैसे कैसे कमाएं?
एनएफटी बनाना और बेचना (Creating and Selling NFTs)
एनएफ़टी बनाना और बेचना बहुत ही आसान हो जाता है अगर आपनें NFTs के बारें में सब कुछ सीख लिया है तो, ऐसे में यदि आप एनएफ़टी के बारें में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस साइट पर आपको NFTs के बारें में पूरी जानकारी मिल जाएगीं.
फिर भी छोटा था इंट्रोडक्शन हो जाए, एनएफ़टी का मतलब होता है नॉन फंजिबल टोकन यानि जिसे बदला न जा सके.
मेटावर्स में आप ख़ुद का NFTs बनाकर बेच सकते है, इसका एक सिंपल सा प्रोसेस होता है, जो आपको Opensea, Binance, Wazirx या किसी और प्लेटफॉर्म पर एनएफ़टी क्रिएट करना है और बेचना है, खरीदनें वाले आपको क्रिप्टोकरेंसी पे करते हैं जिसे क्रिप्टो एक्सचेंज पर अपनी करेंसी ,में Convert करके अपनें बैंक अकाउंट में Withdrawal कर लेना हैं.
मेटावर्स इवेंट्स करके (Events in the Metaverse)
मेटावर्स में पैसे कमानें का यह बहुत ही लोकप्रिय तरीका है, कोई भी रियल आर्टिस्ट या इवेंट्स ओर्गनाइज़र मेटावर्स में किसी इवेंट्स के माध्यम से यूजर्स से इवेंट्स में एंट्री के लिए टिकट द्वारा क्रिप्टोकरेंसी कमा सकता है जिसे अपनी रियल करेंसी में बदलकर पैसे कमाएं जा सकते हैं. जैसे- मोटिवेशनल, म्यूजिक या कोई और इवेंट्स ओर्गनाइज़ करके. वर्चुअल कॉन्सर्ट हॉल बनाने के लिए Warner Music ने पहले ही मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म द सैंडबॉक्स के साथ पार्टनरशिप की है.
मेटावर्स एजुकेशन/कोर्सेज (Metaverse Education/Courses)
मेटावर्स मे पैसे कमानें का यह बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है उन लोगों के लिए जो एजुकेशन से तालुक रखते हैं क्योंकि मेटावर्स में एजुकेशन की बहुत ज्यादा जरुरत होगी ऐसे में मेटावर्स से पैसा कमानें के लिए आप कोर्सेज का सहारा ले सकते हैं.
मेटावर्स का उपयोग शिक्षण उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है, छात्र घर बैठे और कहीं भी इस पर वर्चुअल लेक्चर में भाग ले सकते हैं, महामारी के दौरान, इस मंच ने शिक्षकों और छात्रों दोनों के जीवन में अच्छा प्रदर्शन किया, लॉकडाउन के समय में अधिकांश टीचर्स ने वर्चुअल लेक्चर के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने के लिए मेटावर्स का सहारा लिया.
मेटावर्स में लोगों को पढ़ाकर, कोर्सेज करा के या फिर कोई स्किल्स सीखा कर पैसा कमाया जा सकता है, वैसे भी ऑनलाइन एजुकेशन की जब से डिमांड बढ़ी तब से एजुकेशन इंडस्ट्री में काफ़ी ग्रोथ देखनें को मिली हैं.
ऐसे में मेटावर्स में पढ़ना, पढ़ाना और सीखना, सिखाना सब कुछ आसान हो जाता हैं, क्योंकि मेटावर्स में जो कुछ भी हम सीखतें है वो डिजिटल अवतार या फिर VR के माध्यम से सीखते है, जिसे जल्द से जल्द और अच्छे से अच्छा सीखना हमारें लिए आसान हो जाता है, क्योंकि सब प्रक्ट्ली और डिजिटली होता है, इसलिए दिमाग में आसानी से बैठ जाता है.
वर्चुअल रियलस्टेट रेंट से (Virtual Real State Rents)
मेटावर्स में रियलस्टेट रेंट से पैसा कमाना सरल है, जैसे की हम अपनी रियल लाइफ में किसी को अपनें रूम्स या ज़मीन रेंट पर देकर पैसे कमाते है वैसे ही मेटावर्स में हम डिजिटल अवतार को रूम्स या फिर लैंड रेंट्स पर देकर पैसा कमा सकते है.
लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें मेटावर्स में लैंड ख़रीदना होगा जो हम Decentraland में MANA टोकन के द्वारा ख़रीद सकते हैं, जिसके लिए हम Metaverse Properties का यूज कर सकते हैं.
मेटावर्स में बिज़नेस करके (Doing Business in the Metaverse)
एंटरप्रेन्योर ही असली इनोवेटर्स हैं और मेटावर्स उनके लिए अपना नया बिजनेस शुरू करने का सही प्लेटफॉर्म है, इस डिजिटल दुनिया में हर व्यक्ति वस्तुतः सब कुछ चाहता है
Virtual Stores, Virtual Entertainment Theatre, Gaming App, Sports Collectibles और कई अन्य जैसे Virtual Business शुरू करने के लिए मेटावर्स सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है, जिसमें हम पैसा कमा सकते हैं.
मेटावर्स में ऐसे कई प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जिनमें लोग घर बैठे हुए भी थोड़े से प्रयास से पैसा कमा सकते हैं, मेटावर्स बहुत से लोगों के लिए Income का स्रोत है, जो लोगों के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने से डरते हैं ताकि वे मेटावर्स पर अपनी पहचान जारी किए बिना पैसा कमा सकें, लोग एनएफटी के माध्यम से मेटावर्स में भी निवेश कर सकते हैं.
मेटावर्स में यात्रा (Travel to the Metaverse)
मेटावर्स ने कई Tour Guide और Travel Agents बनाए हैं, यह बहुत से लोगों के लिए income का स्रोत है, जो लोग बिना कहीं गए पूरी दुनिया Travel करना चाहते हैं, वे मेटावर्स पर एक्सपीरियंस ले सकते हैं, महामारी के दौरान, पूरी दुनिया वायरस से संक्रमित थी और लोग विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा नहीं कर सकते थे इसलिए, लोग वस्तुतः मेटावर्स पर दुनिया के विभिन्न स्थानों पर घूमने का अनुभव और आनंद ले सकते हैं.
मेटावर्स टोकंस में इन्वेस्ट करके (Investing in Metaverse Tokens)
मेटावर्स टोकंस में इन्वेस्ट करके हम बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है, मेटावर्स कॉइन्स या क्रिप्टो में इन्वेस्ट करनें के लिए मैं कॉइनस्विच कुबेर एक्सचेंज ऐप का यूज करता हूँ, इस एक्सचेंज ऐप में ख़ास बात यह है की यह यूजर फ्रेडली है, इसलिए इसमें इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान हो जाता है.
मेटावर्स कॉइन्स या टोकंस में इन्वेस्ट करनें से जैसे जैसे मेटावर्स प्लेटफ़ॉर्म की डिमांड बढ़ती है और कंपनी ग्रो करती है वैसे वैसे मेटावर्स कॉइन्स या टोकंस की भी वैल्यू बढ़ती है.
मेटावर्स कॉइन्स कुछ इस प्रकार है जिसमें हम इन्वेस्ट कर सकते हैं- Decentraland (MANA), The Sandbox (SAND), Axie Infinity (AXS).
मेटावर्स स्टॉक्स में इन्वेस्ट करके (Investing in Metaverse Stocks)
कई ऐसी कंपनियां है जो मेटावर्स प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, ऐसे में हम इन कंपनियों के शेयर्स में ट्रेड या इन्वेस्ट कर सकते हैं,जो हमें अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं, पर ये स्टॉक US के हैं इसलिए इन मेटावर्स स्टॉक्स में इन्वेस्ट करनें के लिए हम IND Money की मदद ले सकते है क्योंकि यह US के मार्केट में इन्वेस्ट करनें बहुत ही बढ़िया और यूजर्स फ्रेडली एप्लीकेशन हैं.
मेटावर्स प्रोजेक्ट्स पर जो कंपनियां काम कर रही है उनमें से सबसे पहले फेसबुक का नाम आता है, जिसका नया नाम “मेटा” हो चुका है, सबसे पहले अगर हम मेटावर्स में इन्वेस्ट करना चाहते है तो मेटा में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
जानिए 4 US मेटावर्स स्टॉक्स जो फ्यूचर में करोड़पति बना सकते है.
मेटावर्स में कैरियर क्या है? Career of Metaverse
मेटावर्स यानि वर्चुअल वर्ल्ड में फ्यूचर को लेकर अभी भी कई देशों के अलग-अलग मत है, जिसमें अगर इंडिया की बात की जाए तो अभी यहाँ पर भी मेटावर्स को लेकर काफ़ी अपवाद है, ये अपवाद इसलिए है क्योंकि मेटावर्स में टोकंस, कॉइन्स या क्रिप्टोकरेंसी ही चलेगी.
ऐसे में कई देश क्रिप्टो पर प्रतिबन्ध लगा चुके है तो कई देश अभी सोच रहे है, पर आज नहीं तो कल इसे हर देश को एक्सेप्ट करना ही पड़ेगा क्योंकि यह डिजिटल या वर्चुअल वर्ल्ड ही फ्यूचर होनें वाला है, फ़िलहाल अभी आते है मुख्य टॉपिक पर.
क्या मेटावर्स में कैरियर बनाया जा सकता है अगर हां तो इसमें कौन कौन सी अपॉरचुनिटी है.
तो चलिए अब हा जानते है की मेटावर्स से संबंधित कौन कौन सी जॉब्स हो सकते हैं.
और पढ़ें>> smart contract क्या है?
मेटावर्स संबंधित जॉब अपॉरचुनिटी (Metaverse Related Job Opportunity)
जैसा की हमनें जाना की मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं और मेटावर्स में कैरियर अपॉरचुनिटी क्या है? अब आइये जानते है की मेटावर्स संबंधित जॉब अपॉरचुनिटी क्या है?
- डिजिटल एसेट्स क्रिएटर
- एनएफ़टी ब्रोकर्स
- गेम डिजाइनर्स
- वेब3 ड़ेवेलोपर्स
- AR और VR रिसर्च साइंटिस्ट
- 3D आर्टिस्ट और डिजाइनर्स
जानियें Defi क्या है और इसका फ्यूचर क्या है?
तो दोस्तों आज हमनें जाना मेटावर्स से पैसे कैसे कमाएं। How to Earn Money from Metaverse in Hindi अगर आपको आज का लेख पसंद आया हो और आपको कुछ नया सीखनें को मिला हो तो आप ट्विटर पर फॉलो कर सकते है और हमारें टेलीग्राम ग्रुप को जॉइन जरूर करिए धन्यवाद